Skip to content

Computer advantages & disadvantages in hindi | कम्प्यूटर के लाभ एवं हानि

1.संचार का सबसे अच्छा माध्यम Best Communication Device

एक कंप्यूटर और एक इंटरनेट कनेक्शन, इन दोनों की मदद से यह दुनिया का सबसे बेहतरीन संचार का माध्यम कहा जाता है। आप अपने दूर बैठे दोस्त, परिवार वालों से कंप्यूटर पर विडियो चैट, मेस्सगिंग, ईमेल के माध्यम से आसानी से संपर्क कर सकतेहैं। साथ ही आप दूसरों के द्वारा प्रकशित किये हुए चीजों को भी देख और सुन सकते हैं।

2. किसी भी संसाधन को साझा करने में आसानी Best Easy Resource Sharing

यह सुविधा बड़ी कंपनियों के लिए बहुत लाभकारी साबित हुई है। बड़ी कंपनियों के बहुत सारे उपयोगकर्ता होते हैं ऐसे में उन्हें अपने उपयोगकर्ताओं को अपने उत्पादों से जुडी नयी जानकारीयों को पहुँचाना पड़ता है। एक साथ करोड़ों उपयोगकर्ताओं को अपना मेसेज पहुँचाना मात्र कंप्यूटर ही एक माध्यम है जिससे ये मुमकिन हो सकता है। बड़ी कंपनियां ईमेल मार्केटिंग, सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर कंपनी पेज, या अपने सब्सक्राइबर को कंप्यूटर और इन्टरनेट के माध्यम से कुछ सेकंड में करोड़ों उपयोगकर्ताओं को अपने अपडेट पहुंचाते हैं।

3. यह एक सस्ता यंत्र है Its a Inexpensive System

आज के दिन में कंप्यूटर बहुत सस्ते हो चुके हैं। आको अच्छे कंप्यूटर या लैपटॉप 25000-30000 रु तक ऑनलाइन या कंप्यूटर की दुकानों पर मिल जायेंगे।

4. समय की बचत होती है It’s Saves Time

कंप्यूटर ने मनुष्य का 80% समय बचा दिया है। चाहे यह किसी कंपनी की बात हो, बैंक की बात हो, किसी फैक्ट्री की बात हो हर जगह कंप्यूटर के आने से समय में बहुत बचत हुई है। उदहारण के लिए अगर सोचे कंप्यूटर के आने से पहले लोग बैंकों में Account से जुड़े सभी कार्य हाथों स किये जाते थे। जैसे पैसों का हिसाब, पासबुक अपडेट सब कुछ हांथों से पर कंप्यूटर के आने के बाद से यह काम एक दम आसान हो चूका है।

5. घर बैठे पैसे कमा सकते हैं Money making machine at home

आज कंप्यूटर बहुत लोगों के लिए घर बैठे कमाई का स्रोत बन चूका है। इस दुनिया में जिस किसी व्यक्ति ने भी कंप्यूटर से रचनात्मक कार्य और अविष्कार किये कंप्यूटर ने उसकी दुनिया बदल दी।

कंप्यूटर के नुकसान/हानि Loss/Disadvantages of Computer

1.समय की बर्बादी Time Waste

कंप्यूटर के अविष्कार से समय की बहुत बचत हुई है पर कुछ लोग इसका अनुत्पादक गतिविधियों को करके अपना मुल्वान समय बर्बाद करते रहते हैं। लोग पूरा दिन कंप्यूटर के सामने बैठे रहेते हैं और गेम्स खेल कर, विडियो देखकर, या फालतू की चीजें करके अपना समय बर्बाद करते हैं। कंप्यूटर को मनोरंजन के लिए इस्तेमाल करना अच्छी बात है पर दिन भर बैठे रहना ये सही बात नहीं है। इससे बस समय की बर्बादी हो सकती है और कुछ नहीं।

2. शारीरिक गतिविधियों में कमी Lack of Physical Activity

कंप्यूटर चलाना तो बहुत आसान है और यह हमारे बहुत सारे कार्य भी आसानी से कर देता है पर इसका प्रभाव सबसे ज्यादा हमारे शारीर पर पड़ता है। जैसे-जैसे एक व्यक्ति अपना ज्यादा तर समय कंप्यूटर के सामने बिताता है, बैठे-बैठे सभी कार्य पूरा हो जाने के कारण एक आलसपन आ ही जाता है।

3. कमर और सर में दर्द Headache and Backache

लम्बे समय तक बैठ कर कंप्यूटर का उपयोग करने से कमर में दर्द होना एक सामान्य कारण है। कुछ लोग Computer Operate करते समय सीधे ना बैठने के कारण गर्दन और सर में बहुत दर्द होता है। लम्बे समय के लिए कंप्यूटर चलाने से सर में बहुत दर्द हो सकता है। ज्यदातर ऑफिस या रेगुलर कंप्यूटर के सामने बैठने वालों के कमर और सर में दिर्द की शिकायत को देखा गया है।

4.आँखों या दृष्टि में कमजोरी Cause Poor Eyesight

लगतार कंप्यूटर स्क्रीन की रौशनी देखने के कारण आँखें ख़राब भी हो सकती हैं। कंप्यूटर के लगातार इस्तेमाल से आँखें सुख जाती हैं। कंप्यूटर के लगातार इस्तेमाल करते समय भी बिच- बिच में थोडा ब्रेक लें और कुछ मिनट के लिए आँखें बंद करके आराम करें या आँखों के लिए व्यायाम करें जैसे किस दूर की चीज़ को देखकर Focus करें।

5.अनिद्रा और डिप्रेशन Cause Insomnia and Depression

आज कल के युवा कंप्यूटर के सामने बैठ कर रात-रात भर चैटिंग, गेम्स या अन्य गतिविधि पर लगे रहते हैं। इसकी वजह से ना सिर्फ वे अच्छी नींद सोने से दूर होते हैं बल्कि सही तरीके ना सो पाने के कारण उन्हें कई प्रकार के प्रतिकूल प्रभावों का भी सामना करना पड़ता है। कुछ नये रिसर्च से यह सामने आया है कि 5 घंटों से ज्यादा कंप्यूटर चलने वालों में इनसोम्निया की शिकायत ज्यादा देखा गया है।

” Dear Aspirants ” Rednotes आपकी तैयारी को आसान बनाने के लिए हर संभव कोशिश करने का पूरा प्रयास करती है। यहाँ पर आप भिन्न भिन्न प्रकार के टेस्ट दे सकते है जो सभी नए परीक्षा पैटर्न पर आधारित होते है। और यह टेस्ट आपकी तैयारी को और सुदृढ़ करने का काम करेगी। हमारे सभी टेस्ट निशुल्क है। अगर आपको हमारे द्वारा बनाये हुए टेस्ट अच्छे लगते है तो PLEASE इन्हे अपने दोस्तों, भाई, बहनो को जरूर share करे। आपको बहुत बहुत धन्यवाद।

  • NOTE :- अगर Mock Tests में किसी प्रकार की समस्या या कोई त्रुटि हो, तो आप हमे Comment करके जरूर बताइयेगा और हम आपके लिए टेस्ट सीरीज को और बेहतर कैसे बना सकते है इसलिए भी जरूर अपनी राय दे।

Share With Your Mates:-

Hindi

Maths

Reasoning

India GK

Computer

English

Rajasthan GK

NCERT

Recent Post