Skip to content

भविष्यकाल

परिभाषा – क्रिया के जिस रूप से आने वाले समय का बोध होता है , उसे भविष्य काल कहते है ।

अर्थात काल का वह रूप जिसमें क्रिया के आने वाले समय का बोध होना पाया जाता है , भविष्य काल कहलाता है ।

पहचान – जिन वाक्यों के अन्त में गा , गे , गी इत्यादि शब्द आते है वे वाक्य भविष्य काल के होते है ।

भविष्य काल के उदाहरण –

  • राम जयपुर जाएगा ।
  • वह बाहर जाएगा ।
  • वह घर जाएगा ।
  • राधा खेलने जाऐगी ।
  • सुमन खाना पकाऐगी ।
  • राम गाना गाऐगी ।
  • माली पौधों में पानी देगा ।
  • सब बच्चे स्कूल जाऐगा ।

भविष्य काल के भेद –

भविष्य काल तीन प्रकार के होते है –

  1. सामान्य भविष्य काल
  2. सम्भाव्य भविष्य काल
  3. आज्ञार्थक भविष्य काल
  1. सामान्य भविष्य काल – क्रिया के जिस रूप कार्य के सामान्य रूप से भविष्य में होने का पता चले , सामान्य भविष्य काल कहलाता है ।

पहचान – जिन वाक्यों के अंत में एगा , एगी , एगे आदि शब्द आये तो वाक्य सामान्य भविष्य काल के होते है।

उदाहरण

  • राधा स्कूल जाएगी ।
  • राम किताब पढ़ेगा ।
  • राम जयपुर जाएगा ।
  • हम सब घूमने जाएंगे ।
  • गाय दुध देगी ।
  • आज बारिश होगी ।

2. सम्भाव्य भविष्य काल – क्रिया के जिस रूप से भविष्य में कार्य होने की संंभावना पाई जाती है , उसे सम्भाव्य भविष्य काल कहते है ।

पहचान – वाक्य के अंत में ए , ऐं , ओ , ऊँ आदि शब्द हो तो वाक्य सम्भाव्य भविष्य काल के होते है ।

उदाहरण

  • शायद वह कल जाए ।
  • वे शायद बाहर जाए ।
  • अब वह क्या करे ।
  • शाय्द आज बारिश आयें ।
  • शायद मैं आज बाजार जाऊँ ।

3. आज्ञार्थक भविष्य काल – क्रिया के जिस रूप से आने वाले समय में कार्य पूरा करने की आज्ञा का बोध होता है , उसे आज्ञार्थक भविष्य काल कहते है ।

पहचान – वाक्य के अंत में इएगा आए तो वाक्य आज्ञार्थक भविष्य काल का होता है ।

उदाहरण

  • आप हमारे घर आइएगा ।
  • आप बाहर अवश्य जाइएगा ।

” Dear Aspirants ” Rednotes आपकी तैयारी को आसान बनाने के लिए हर संभव कोशिश करने का पूरा प्रयास करती है। यहाँ पर आप भिन्न भिन्न प्रकार के टेस्ट दे सकते है जो सभी नए परीक्षा पैटर्न पर आधारित होते है। और यह टेस्ट आपकी तैयारी को और सुदृढ़ करने का काम करेगी। हमारे सभी टेस्ट निशुल्क है। अगर आपको हमारे द्वारा बनाये हुए टेस्ट अच्छे लगते है तो PLEASE इन्हे अपने दोस्तों, भाई, बहनो को जरूर share करे। आपको बहुत बहुत धन्यवाद।

  • NOTE :- अगर Mock Tests में किसी प्रकार की समस्या या कोई त्रुटि हो, तो आप हमे Comment करके जरूर बताइयेगा और हम आपके लिए टेस्ट सीरीज को और बेहतर कैसे बना सकते है इसलिए भी जरूर अपनी राय दे।

Share With Your Mates:-