Skip to content

समुच्चयबोधक (Conjunction)

समुच्चयबोधक भी एक अविकारी शब्द है। समुच्चयबोधक को ‘योजक ‘ भी कहा जाता है। योजक शब्द का अर्थ होता है – जोड़ने वाला। 
“अर्थात समुच्चयबोधक अव्यय शब्दों , वाक्यों या वाक्यांशों को आपस में जोड़ता है “

परिभाषा-  वे अविकारी शब्द जो दो शब्दों, वाक्यों या वाक्यांशों को आपस में जोड़ने का काम करता है ,समुच्चयबोधक कहलाते है।

जैसे- 
► रोहन और राधा पढ़ रहे है। 
► राधा स्कूल नहीं गयी क्योंकि वह बीमार है।
►तुम अमीर हो परन्तु रहमदिल नहीं हो। 
( उपर्युक्त वाक्यों में और , क्योंकि , परंतु शब्द वाक्यों को आपस में जोड़ रहे हैं ; अत : ये समुच्चयबोधक अव्यय है। )

समुच्चयबोधक के भेद ( Kinds of Conjunctions )

समुच्चबोधक अव्यय दो प्रकार के होते हैं 

( 1 ) समानाधिकरण समुच्चयबोधक तथा 
( 2 ) व्यधिकरण समुच्चयबोधक । 

( 1 ) समानाधिकरण समुच्चयबोधक अव्यय –वे अव्यय शब्द जो दो स्वतंत्र वाक्यों या वाक्यांशों को आपस में जोड़ते है, समानाधिकरण समुच्चयबोधक शब्द कहलाते है। 

जैसे – 
► आज आंधी चलेगी या बरसात होगी।
► भारतीयों को अपने देश, सभ्यता और संस्कृति पर गर्व है। 

समानाधिकरण समुच्चयबोधक के चार भेद हैं –

( क ) संयोजक : और , तथा , अर्थात् , एवं , जोकि शब्द संयोजक होते हैं। 

( ख ) विकल्पबोधक : या , अथवा , चाहे , अन्यथा , व शब्द विकल्पबोधक होते हैं। 

( ग ) विरोधबोधक : किंतु , परंतु , लेकिन , मगर , पर , अपितु और बल्कि शब्द विरोधबोधक होते हैं। 

( घ ) परिणामबोधक : इसलिए , ताकि , अत :, नहीं तो आदि शब्द परिणामबोधक होते हैं। 

( 2 ) व्यधिकरण समुच्चयबोधक – वे अव्यय शब्द जो एक या एक से अधिक आश्रित उपवाक्यों को आपस में जोड़ते है, व्यधिकरण समुच्चयबोधक अव्यय कहलाते है। 

जैसे-  
► वह सत्यवादी है अर्थात सत्य बोलता है। 
► वह रहमदिल है इसलिए सब की मदद करता है।
► हमने सोचा की यह बहुत अच्छा है। 
चूँकि , क्योंकि , कि , ताकि , अर्थात् , जिससे कि , यानी , मानो , तथापि , यद्यपि , यदि , तो , चाहो , इसलिए आदि शब्द व्यधिकरण समुच्चयबोधक शब्द होते हैं ।

कुछ प्रमुख समुच्चयबोधक ( Some Important Conjunction )

और, इसलिए, या, फिर, मगर, तो, क्योंकि , जिससे, एवं, कि, बल्कि, ताकि, अन्यथा, जैसे, अथवा, पर, अर्थात् , परन्तु, मानो, अतः, नहीं तो तथा, किंतु, तथापि आदि शब्द व्यधिकरण समुच्चयबोधक शब्द है। 

” Dear Aspirants ” Rednotes आपकी तैयारी को आसान बनाने के लिए हर संभव कोशिश करने का पूरा प्रयास करती है। यहाँ पर आप भिन्न भिन्न प्रकार के टेस्ट दे सकते है जो सभी नए परीक्षा पैटर्न पर आधारित होते है। और यह टेस्ट आपकी तैयारी को और सुदृढ़ करने का काम करेगी। हमारे सभी टेस्ट निशुल्क है। अगर आपको हमारे द्वारा बनाये हुए टेस्ट अच्छे लगते है तो PLEASE इन्हे अपने दोस्तों, भाई, बहनो को जरूर share करे। आपको बहुत बहुत धन्यवाद।

  • NOTE :- अगर Mock Tests में किसी प्रकार की समस्या या कोई त्रुटि हो, तो आप हमे Comment करके जरूर बताइयेगा और हम आपके लिए टेस्ट सीरीज को और बेहतर कैसे बना सकते है इसलिए भी जरूर अपनी राय दे।

Share With Your Mates:-

error: Content is protected !!