अधिकरण तत्पुरुष समास की परिभाषा, भेद और इसके उदाहरण
आज हम इस लेख में अधिकरण तत्पुरुष समास किसे कहते है, इसके भेद और इसके बहुत सारे उदाहरण देखेंगे। अधिकरण तत्पुरुष समास से सभी Government Exams में प्रश्न पूछे जाता है अगर आप भी किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो हमारी website पर निःशुल्क तैयारी कर सकते है आपको यहां पर सभी विषय के नोट्स व questions उपलब्ध करवाए जायेंगे।
अधिकरण तत्पुरुष समास – जिस तत्पुरुष समास में अधिकरण कारक की विभक्ति ‘में, पर’ का लोप होता है।
इसमें अधिकरण कारक चिन्ह ‘में , पर ‘ का लोप हो जाता है।
अधिकरण तत्पुरुष समास के उदाहरण –
✦ लोकप्रिय – लोक में प्रिय
✦ वाक्चातुर्य – वाक् में चातुर्य
✦ कलानिपुण – कला में निपुण
✦ कर्माधीन – कर्म पर अधीन
✦ कार्यकुशल – कार्य में कुशल
✦ भगवल्लीन – भगवान में लीन
✦ कर्मनिष्ठ – कर्म में निष्ठ
✦ डिब्बाबंद – डिब्बे में बंद
✦ धर्म प्रवृत – धर्म में प्रवृत
✦ कर्मरत – कर्म में रत
✦ जगबीती – जग पर बीती हुई
✦ जलकौआ – जल में रहने वाला कौआ
✦ जलपोत – जल पर चलने वाला पोत
✦ जलमग्न – जल में मग्न
✦ जलयान – जल पर चलने वाला यान
✦ जेबघड़ी – जेब में रहने वाली घड़ी
✦ पर्वतारोहण – पर्वत पर आरोहण
✦ पुरुषसिंह – पुरुषों में सिंह
✦ मृत्युंजय – मृत्यु पर विजय
✦ सर्वव्याप्त – सर्व में व्याप्त
✦ रणवीर – रण में वीर
✦ वनवास – वन में वास
✦ सभापंडित – सभा में पंडित
✦ सर्वोत्तम – सर्व में उत्तम
✦ धर्मरत – धर्म में रत
✦ जलमग्न – जल में मग्न
✦ मुनिश्रेष्ठ – मुनियो में श्रेष्ठ
✦ दानवीर – दान में वीर
✦ आत्मनिर्भर – आत्म पर निर्भर
✦ कविराज – कवियों में राजा
✦ कविवर – कवियों में वर
✦ आपबीती – अपने पर बीती हुई
✦ हरफनमौला – हर फन में मौला
✦ देशवासी – देश में वास करने वाला
✦ पुरुषसिंह – पुरुषों में सिंह
✦ कानाफूसी – कान में फुसफुसाहट
✦ नीति-निपुण – नीति में निपुण
✦ देशाटन – देश में अटन (भ्रमण)
✦ दहीबड़ा – दही में डूबा हुआ बड़ा
✦ सिरदर्द – सिर में दर्द
✦ कार्यकुशल – कार्य में कुशल
✦ कानाफूसी – कान में फिसाफुसाहट
✦ वनवास – वन में वास