Skip to content

Adjective in Hindi : Adjective Definition, Meaning and Sentences

English Grammar पर अच्छी तरह से पकड़ बनाने के लिए यह जरुरी है कि आप Parts of speech के सभी प्रकार को अच्छी तरह से समझा जाए और सीखा जाए।

Adjective in Hindi – आज हम इस aartical में Adjective के बारे पढ़ेंगे । इस में हम Adjective Definition in Hindi, Meaning Adjective in Hindi, Adjective in Hindi and English Examples को देखेंगे।

Adjective in Hindi

Adjective को Hindi में विशेषण कहते है । विशेषण (Adjective) एक ऐसा शब्द है जो संज्ञा एवं सर्वनाम का वर्णन करता है।
Adjective एक ऐसा शब्द है जो संज्ञा द्वारा दर्शाये गए व्यक्ति वस्तु या स्थान का विवरण करता है, उसकी और इशारा करता है या उसकी संख्या बताता है।

adjective meaning in hindi

Adjective का अर्थ विशेषण, गुणवाचक शब्द, विशेषता बताने वाला शब्द आश्रित, अधीन होता है। जैसे ;-
The Word bad is an adjective. – इसमें बुरा ( bad ) शब्द एक Adjective है।

Adjective ki Pehchan

दुनिया की वो सभी चीजे जो यह जबाब देती है-
कैसा है – Good, Beautiful, Intelligent, Honest, Intelligent, Sweet, Testy, Blue, Red etc.
कितना है – Some, Few, Many, Little, One, Two, Five etc.
किसका है – My, His, Her, Our, Your, Its, Their ( ये मात्र 7 words होते है )

ऐसे words जिसके अंत में al, ic, ical, an, one, ar, tic, id, ed, ine, one, ish, ive, ory, our आ रहे हो तो ज़्यदा सम्भावना है की वह word Adjective ही होगा।

Adjective Definition in Hindi

वह शब्द जो Noun या Pronoun की विशेषता बतलाता है, वह Adjective कहलाता है।
अथवा – Adjective वह शब्द है जिसका प्रयोग संज्ञा या सर्वनाम के अर्थ में कुछ जोड़ने के लिए किया जाता है।
जैसे :- खूबसूरत औरत, बड़ा शहर, बड़ी इमारत, खूबसूरत पैलेस, काला कुत्ता,ऑनेस्ट आदमी सफेद टाइगर आदि।

Adjective in Hindi Examples

  • राम लम्बा है।
  • मीता सुंदर है।
  • नेहा पतली है।
  • वह खूबसूरत है।
  • कौआ काला होता है।
  • टोकरी में मीठे संतरे हैं।
  • आसमान का रंग नीला है।
  • मोहन एक अच्छा लड़का है।

Adjective Definition

An adjective is a word that describes identifies or further defines a noun or a pronoun.
Examples :- Tall, Short, Wet, Lazy, Sweet etc.

adjective are words that are used to describe or modify nouns pronouns.

Adjective of Examples

  • He is a lazy boy.
  • There is a black car.
  • Lemons are sour.
  • There are many cars.
  • This box is heavy.
  • It is a big car.
  • Seta is a short guy.
  • He is a brave boy.
  • The cat is fluffy.
  • The girl screamed loudly.
  • The baby is cute.
  • Eagle flies above the clouds.

Types of Adjectives

1. Adjectives of Quality (गुणवाचक विशेषण)
2. Adjectives of Quantity (परिमाणवाचक विशेषण)
3. Adjectives of Number (संख्यावाचक विशेषण)
4. Demonstrative Adjectives (संकेतवाचक विशेषण)
5. Possessive Adjectives (सम्बन्धसूचक विशेषण)
6. Distributive Adjectives (वितरणवाचक विशेषण)
7. Interrogative Adjectives (प्रश्नवाचक विशेषण)
8. Proper Adjectives (व्यक्तिवाचक विशेषण)
9. Emphasizing Adjectives (बलाघातसूचक विशेषण)
10.Exclamatory Adjectives (विस्मयादिवोधक विशेषण)

” Dear Aspirants ” Rednotes आपकी तैयारी को आसान बनाने के लिए हर संभव कोशिश करने का पूरा प्रयास करती है। यहाँ पर आप भिन्न भिन्न प्रकार के टेस्ट दे सकते है जो सभी नए परीक्षा पैटर्न पर आधारित होते है। और यह टेस्ट आपकी तैयारी को और सुदृढ़ करने का काम करेगी। हमारे सभी टेस्ट निशुल्क है। अगर आपको हमारे द्वारा बनाये हुए टेस्ट अच्छे लगते है तो PLEASE इन्हे अपने दोस्तों, भाई, बहनो को जरूर share करे। आपको बहुत बहुत धन्यवाद।

  • NOTE :- अगर Mock Tests में किसी प्रकार की समस्या या कोई त्रुटि हो, तो आप हमे Comment करके जरूर बताइयेगा और हम आपके लिए टेस्ट सीरीज को और बेहतर कैसे बना सकते है इसलिए भी जरूर अपनी राय दे।

Share With Your Mates:-