अल्प विराम की परिभाषा, उदाहरण और प्रयोग | Viram Chinh in hindi – हिंदी भाषा हमारी मातृभाषा है। हिंदी भाषा को लिखते हुए हम बहुत सारे चिन्हों का प्रयोग करते हैं जैसे:- पूर्ण विराम, अल्पविराम आदि। इस लेख हम अल्प विराम चिन्ह किसे कहते है। अल्प विराम चिन्ह के प्रयोग एवं अल्प विराम के उदाहरण के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं। तो चलिए लेख शुरू करते हैं –
अल्प विराम चिन्ह की परिभाषा | Alp Viram Chinh Ki Paribhasha
अल्प विराम का अर्थ थोड़ी सी देर के लिए रुकना होता है।इसी थोड़े समय के ठहराव को संकेत चिन्ह के रूप में लिखने के लिए जिस विराम चिह्न का प्रयोग किया जाता है उसे अल्प विराम चिन्ह (Alp Viram Chinh) कहते हैं।
अल्प विराम किसे कहते है?
अल्प विराम ( , ) ( Comma ) – अल्प विराम का प्रयोग क्षण मात्र रुकने के लिए वाक्यों के बीच में किया जाता है। का चिह्न है : ( , ) ; जैसे- दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई भारत में चार प्रमुख महानगर हैं।
15 अगस्त, 1947 को भारत आजाद हुआ।
अल्प विराम चिन्ह का प्रयोग/नियम | Alp Viram Chinh Ka Prayog
अल्प विराम चिन्ह का प्रयोग हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में किया जाता है।
हिंदी में अल्प विराम चिन्ह के प्रयोग व नियम –
✦ अल्प विराम चिह्न का प्रयोग किसी वाक्य में उपस्थित सभी उपवाक्यों के मध्य थोड़ा रुकने या उन्हें अलग करने के लिए किया जाता है।
उदाहरण – हवा चली, आँधी आई और बारिश हुई।
✦ अल्प विराम चिह्न का प्रयोग किसी वाक्य में एक ही प्रकार के शब्दों के मध्य रुकने के लिए या उन्हें अलग करने के लिए किया जाता है।
उदाहरण – मुझे बाज़ार से किताबें, पेन्सिल, रबर आदि सामान खरीदना है।
✦ अल्प विराम चिह्न का प्रयोग अवतरण चिन्ह से ठीक पहले भी किया जाता है।
उदाहरण – उसने मुझसे कहा, “तुम बहुत अच्छे लड़के हो।”
✦ अल्प विराम चिह्न का प्रयोग समानाधिकरण शब्दों के बीच में भी किया जाता है।
उदाहरण – ईरान के बादशाह, नादिरशाह ने दिल्ली पर चढ़ाई की।
✦ अल्प विराम चिह्न का प्रयोग वाक्य के मध्य आए क्रिया विशेषण या विशेषण उपवाक्य प्रयुक्त होने पर, उनको अलग करने के लिए किया जाता है।
उदाहरण – संत महात्माओं ने, समय-समय पर, यह उपदेश दिया है।
✦ अल्प विराम चिन्ह का प्रयोग किसी वाक्य में वह, यह, तब, तो, या, अब इत्यादि के लुप्त होने पर किया जाता है।
उदाहरण – जब खाना ही है, खा लो। (यहाँ अल्प विराम का प्रयोग ‘तब/तो’ के स्थान पर हुआ है।
मैं जो मंगवा रहा हूं, जल्दी लाओ।
जब लेना ही है, ले लो।
तुम्हें अपने मन की ही करनी है, कर लो।
✦ सयुक्त वाक्य प्रधान उपवाक्यों में घना सम्बन्ध होने पर उनके के बीच में अल्प विराम चिन्ह का प्रयोग किया जाता है।
उदाहरण – पहले मैंने महल देखा, फिर मैंने राजा का किला देखा, और वहाँ से मैं गाँव चला गया।
अल्प विराम चिन्ह का प्रयोग | Alp Viram Chinh Ka Prayog
✦ वाक्यों के भीतर एक ही प्रकार के शब्दों को अलग करने में।
जैसे – सोहन ने आम, केले, अमरुद आदि।
✦ वाक्य के उपवाक्यों को अलग करने में –
जैसे – हवा चली, पानी बरसा और ओले गिरे।
✦ दो वाक्यों के बीच संयोजक का प्रयोग न किये जाने पर –
जैसे – श्याम ने सोचा, अच्छा हुआ जो मैं नहीं गया।
✦ उद्धरण चिह्न के पूर्व –
जैसे – महेश ने कहा, “मैं तुम नहीं जनता ।
✦ समय सूचक शब्दों को अलग करने में –
जैसे – कल गुरुवार, दिनांक 20 दिसम्बर से परीक्षाएं प्रारम्भ होंगी।
✦ समान पदों व वाक्यों को अलग करने में –
जैसे – भारत, भारत ही है।
✦ समानाधिकरण शब्दों के बीच में –
जैसे – विदेहराज की पुत्री विदेही, राम की पत्नी थी।
✦ हाँ, अस्तु के पश्चात् –
जैसे – हाँ, तुम अंदर आ सकते हो।
✦ पत्र में अभिवादन समापन के पश्चात –
जैसे – भवदीय, पूज्य पिताजी
अल्प विराम के उदाहरण | Alp Viram Chinh Ke Udaharan
✦ तुम रुको, उसे जाने दो।
✦ वो वहां गया होता, तो मैं भी चल पड़ता।
✦ मैं चली जाती, किंतु मेरी तबीयत कुछ ठीक नहीं है।
✦ बच्चों, बाहर जाकर खेलो।
✦ ठहरो, तुम यह मत खाओ।
✦ आओ बैठो, बैठ कर चाय पीते हैं।
✦ बैठो, खाना खा कर जाना।
Frequently Asked Questions (FAQ)
1. अल्प विराम का प्रयोग कहां किया जाता है?
Ans वाक्यों में संयोजन अव्यय ‘और’ की जरूरत हो वहां अल्प विराम चिन्ह का प्रयोग किया जाता है।
2. अल्प विराम किसे कहते हैं उदाहरण देकर समझाइए
Ans अल्प विराम का प्रयोग क्षण मात्र रुकने के लिए वाक्यों के बीच में किया जाता है। का चिह्न है : ( , ) ;
उदाहरण –
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई भारत में चार प्रमुख महानगर हैं।
15 अगस्त, 1947 को भारत आजाद हुआ।
3. अल्पविराम के 10 उदाहरण
ठहरो, तुम यह मत खाओ।
मैं चली जाती, किंतु मेरी तबीयत कुछ ठीक नहीं है।
बच्चों, बाहर जाकर खेलो।
आओ बैठो, बैठ कर चाय पीते हैं।
बैठो, खाना खा कर जाना।
बोलो, मत चुप रहो।
गणित, विज्ञान, हिंदी एवं अंग्रेजी में प्रिय विषय है।
आज धूप नही निकाली है, इसलिए कपड़े नही सूखे है।
पूजा ने कहां, “आज बाजार बंद है”
4. अल्प विराम कब लगाया जाता है?
Ans अल्प विराम चिह्न का प्रयोग किसी वाक्य में एक ही प्रकार के शब्दों के मध्य रुकने के लिए या उन्हें अलग करने के लिए किया जाता है।
5. अल्प विराम चिह्न कैसा होता है
Ans अल्प विराम चिह्न को अर्ध विराम चिह्न के ऊपर वाला बिंदु हटाकर दर्शाया जाता है अर्थात् जहां अर्ध विराम की तुलना में कम देर के लिए रुकना हो, तो वहां पर अल्प विराम चिह्न का प्रयोग किया जाता है।
6. अल्प विराम चिह्न का संकेत चिह्न –
Ans इस चिह्न को (,) के द्वारा दर्शाया जाता है। अल्प विराम चिह्न को अंग्रेजी में कॉमा कहते है।