अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम किसे कहते है?
जिस सर्वनाम शब्दों के प्रयोग से वक्ता और श्रोता का संबंध ना होकर किसी अन्य का संबोधन प्रतीत हो, उन शब्दों को अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम कहते है।
जैसे – यह, वह, उन, उनसे, इन्हें, उन्हें, उनको, इसने, उसके आदि।
अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम | Anya Purush Vachak Sarvanam –
जिन सर्वनामों का प्रयोग वक्ता या लेखक , वक्ता या श्रोता को छोड़कर किसी अन्य के लिए किए जाने वाले कथन हेतु किया जाता है , उन्हें अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम कहते है।
यह , वह , ये , वे , उसका , उसकी , इसे , उसे, उसको , उनका , उनकी , उन्हें , इन्हे आदि अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम है।
वाक्यों में इन सर्वनामों का प्रयोग निम्न प्रकार से होता है-
जैसे –
✦ वह क्रिकेट बहुत अच्छा खेलता है।
✦ उसे घर से बाहर निकालो।
✦ इसे यह बिठाएं।
✦ उन्हें अपने किए पर अफ़सोस है।
✦ वह खेलते -खेलते सो गई।
✦ उसको बुलाकर समझाओ।
✦ यह पुस्तक उसकी है।
✦ उनको कल यहां लेकर आना।
उपर्युक्त वाक्यों में वह, उसे, इसे , उन्हें , उसको , यह , उनको आदि शब्द वक्ता या श्रोता के आलावा किसी अन्य के लिए प्रयुक्त हुए है ,अतः ये अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम की श्रेणी में आते है।