अपादान तत्पुरुष समास की परिभाषा, भेद और इसके उदाहरण
आज हम इस लेख में अपादान तत्पुरुष समास किसे कहते है, इसके भेद और इसके बहुत सारे उदाहरण देखेंगे। अपादान तत्पुरुष समास से सभी Government Exams में प्रश्न पूछे जाता है अगर आप भी किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो हमारी website पर निःशुल्क तैयारी कर सकते है आपको यहां पर सभी विषय के नोट्स व questions उपलब्ध करवाए जायेंगे।
अपादान तत्पुरुष – जिस तत्पुरुष समास में अपादान कारक की विभक्ति का लोप होता है।
इसमें अपादान करक चिन्ह ‘से ( अलग होने के अर्थ में ) ‘ का लोप हो जाता है।
अपादान तत्पुरुष समास के उदाहरण –
✦ नेत्रहीन – नेत्रों से हीन
✦ भाषाहीन – भाषा से हीन
✦ कर्तव्य विमुख – कर्तव्य से विमुख
✦ जन्मांध – जन्म से अँधा
✦ धर्मभ्रष्ट – धर्म से भ्रष्ट
✦ ह्रदयहीन – ह्रदय से हीन
✦ फल रहित – फल से रहित
✦ वीर विहीन – वीरो से विहीन
✦ गुणातीत – गुणों से अतीत
✦ जात बाहर – जाति से बाहर
✦ पद दलित – पद से दलित
✦ अवसरवंचित – अवसर से वंचित
✦ आकाशपतित – आकाश से पतित
✦ आशातीत – आशा से अतीत ( अधिक )
✦ इन्द्रियातीत – इन्द्रियों से अतीत
✦ ईसापूर्व – ईसा से पूर्व
✦ ऋणमुक्त – ऋण से मुक्त
✦ कर्तव्यच्युत – कर्तव्य से च्युत
✦ कर्तव्यविमुख – कर्तव्य से विमुख
✦ कर्मभिन्न – कर्म से भिन्न
✦ कामचोर – काम से जी चुराने वाला
✦ कार्यमुक्त – कार्य से मुक्त
✦ कालातीत – काल से अतीत
✦ क्रमागत – क्रम से आगत
✦ गर्वशून्य – गर्व से शून्य
✦ गुणरहित – गन से रहित
✦ गुणातीत – गुणों से अतीत
✦ जन्मरोगी – जन्म से रोगी
✦ जन्मोत्तर – जन्म से उत्तर
✦ दूरागत – दूर से आगत
✦ देश निकाला – देश से निकाला
✦ दोषमुक्त – दोष से मुक्त
✦ धर्मविमुख – धर्म से विमुख
✦ धर्मविरत – धर्म से विरत
✦ पदमुक्त – पद से मुक्त
✦ बंधनमुक्त – बंधन से मुक्त
✦ बहिरागत – बाहर से आगत
✦ भाग्यहीन – भाग्य से हिन्
✦ पापमुक्त – पाप से मुक्त
✦ राजद्रोह – राज्य से द्रोह
✦ लाभरहित – लाभ से रहित
✦ लोकभय – लोक से भय
✦ लोकेत्तर – लोक से इतर
✦ विवाहेतर – विवाह से इतर
✦ शब्दातीत – शब्द से अतीत
✦ शोभाहीन – शोभा से हीन
✦ हतश्री – श्री से हत
✦ स्वर्गपतित – स्वर्ग से पतित
✦ सेवानिवृत – सेवा से निवृत
✦ गुणहीन – गुणों से हीन
✦ आशातीत – आशा से अतीत
✦ देश-निकाला – देश से निकाला
✦ धर्मभष्ट -धर्म से भ्रष्ट
✦ धर्मविमुख – धर्म से विमुख
✦ अपराधमुक्त -अपराध से मुक्त