- CPU को कम्प्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है।
- माइक्रो कम्प्यूटर के CPU को माइक्रोप्रोसेसर (Micro Processor) भी कहा जाता है।
- यह कम्प्यूटर के बाहरी व आन्तरिक डिवाइसों को कण्ट्रोल करता है।
- CPU कम्प्यूटर का वह भाग होता है, जिसमें अर्थमैटिक और लॉजिकल ऑपरेशन्स (Arithmetic and Logical Operations) एक्जिक्यूट होते हैं तथा निर्देश डिकोड और एक्जिक्यूट किए जाते हैं। CPU (Central Processing Unit) कम्प्यूटर के सम्पूर्ण ऑपरेशन्स को नियन्त्रित करता है।
CPU द्वारा निम्न कार्य किए जाते हैं
- यह निर्देशों तथा डाटा को मुख्य मैमोरी से रजिस्टर्स में स्थानान्तरित (Transfer) करता है।
- निर्देशों का क्रमिक रूप से क्रियान्वयन (Execution) करता है।
- आवश्यकता पड़ने पर आउटपुट डाटा को रजिस्टर्स से मुख्य मैमोरी (Main Memory) में स्थानान्तरित करता है।
- इसे माइक्रोप्रोसेसर, प्रोसेसर, माइक्रो चिप और कम्प्युटर का दिमाक भी कहते है- (Brain of The Computer)
- इसका कार्य गणना करना होता है- अर्थात् data को एक्जीक्यूट करना होता है-
- CPU सिलिकॉन धातु का बना होता है-
- समस्त गणनाएँ CPU करता है- तो यह गर्म होने लगता है – CPU को ठण्डा रखने के लिए इसके ऊपर एक परंखा लगा होता है- जिसे Heat fan कहते है- (cooling Fan)
- यह एक हार्डवेयर होता है. जो मदर बोर्ड पर लगा होता है-
- विश्व का प्रथम माइक्रोप्रोसेसर इन्टेल – 4004 है- जो इन्टेल कम्पनी के इंजिनियर टेड हॉफ ने सन् 1970 में बनाया था यह 4 बिट का था-
- इन्टेल – 4004 माइक्रोप्रोसेसर में 2300 ट्रांजिस्टर की क्षमता थी –
- यह एक इलेक्ट्रोनिक माइक्रो चिप है-
- CPU इनपुट को Output में बदलता है-
- इन्टेल- 4004 माइक्रोप्रोसेसर सबसे पहले ALTAIR-8800 कम्प्युटर में लगाया गभा था-
- CPU प्रोसेसर की Speed हर्टज, MHZ (मेगाहर्ट्ज) और MHz (गीगाहर्टज) में मापी जाती है-
- CPU की क्षमता MIPS (Million Instruction per Second) में मापी जाती है-
- Computer में एक इलेक्ट्रॉनिक बड़ी लगाई जाती है. जो CPU के कार्य की गति को मापती हैं कि CPU एक सैकण्ड में कितना कार्य कर सकता है
CPU के भाग –
CPU को 3 भागो में बांटा गया है-
(ⅰ) ALU (Arithmetic Logic Unit) → अर्थमेटिक लॉजिक भूनिट
(ii) CU (Control Unit) कन्ट्रोल यूनिट (नियंत्रण इकाई)
(iii) mu (memory Unit) → मैमोरी इकाई
(i) ALU ( अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट )
CPU के लिए सभी प्रकार की अंकगणितीय क्रियाएँ (जोड़ना, घटाना, गुणा करना तथा भाग देना) और तुलनाएँ (दो संख्याओं में यह बताना कि कौन-सी छोटी या बड़ी है अथवा दोनों बराबर हैं), अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट (Arithmetic Logic Unit, ALU) में की जाती हैं। यह यूनिट कई ऐसे इलेक्ट्रॉनिक सर्किटस (Circuits) से बनी होती है, जिनमें एक ओर से कोई दो संख्याएँ भेजने पर दूसरी ओर से उनका योग, अन्तर, गुणनफल या भागफल प्राप्त हो जाता है।
इसमें सारी क्रियाएँ बाइनरी पद्धति (Binary system) में की जाती हैं। प्राप्त होने वाली संख्याओं तथा क्रियाओं के परिणामों को अस्थायी रूप से स्टोर करने या रखने के लिए इसमें कई विशेष बाइटें होती हैं, जिन्हें रजिस्टर (Register) कहा जाता है।
- इसका पुरा नाम अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट है-
- यह Mathemetical (गणितीय) (+, -, *,1) और Logical (तार्किक) (तुलनात्मक गणनाएँ) (८.५,=.,=, <, >*) गणना करता है-
- यह CU (कन्ट्रोल यूनिट) की निगरानी में गणना करता है.
- ALU में कुछ रजिस्टर होते है. जो अस्थाई रिजल्ट स्टोर करते है-
रजिस्टर्स
- यह एक ऐसा उपकरण या साधन है, जिसमें डाटा स्टोर किया जाता है। यह बहुत तीव्र गति वाली अस्थायी स्टोरेज युक्ति है।
- मैमोरी की हाइरारकी (Memory Hierarchy) में रजिस्टर्स का स्थान सबसे ऊँचा होता है और ये CPU के डाटा का उपयोग करने के लिए सबसे तीव्र मार्ग देते हैं।
- किसी प्रोग्राम के क्रियान्वयन (Execution) को सबसे तीव्र गतिशीलता प्रदान करने के लिए रजिस्टर्स का व्यापक प्रयोग किया जाता है।
(ii) CU ( कन्ट्रोल यूनिट )
कण्ट्रोल यूनिट – यह यूनिट कम्प्यूटर के सभी भागों के कार्यों पर नज़र रखती है और उनमें परस्पर तालमेल बैठाने के लिए उचित आदेश भेजती है। कण्ट्रोल यूनिट (Control Unit, CU) का सबसे प्रमुख और पहला कार्य यह है कि हम जिस प्रोग्राम का क्रियान्वयन कराना चाहते हैं, यह उसे मैमोरी में से क्रमशः पढ़कर उसका विश्लेषण (Analysis) करती है और उसका क्रियान्वयन (Execution) कराती है। किसी आदेश का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए यह कम्प्यूटर के दूसरे सभी भागों को उचित निर्देश तथा सिग्नल जारी करती है। डिजिटल कम्प्यूटर की कण्ट्रोल यूनिट को क्लॉक कहा जाता है।
- इसका पुरा नाम कन्ट्रोल यूनिट है-
- यह गणना सबंधि सभी कार्यों पर नियन्त्रण रखता है-
- यह CPU का मुख्य भाग होती है-
- यह Input, Output, मैमोरी, (keyboard, mouse, printer, Moniter, Scanner, Hard disk, etc.) पर नियन्त्रण रखती है-
- यह data को ना तो प्रोसेस करती है और ना ही स्टोर करती है – इसका कार्य कम्प्युटर में होने वाले सभी ऑपरेशन को नियंत्रित करना है
( iii) mu (memory Unit)
मोरी कम्प्यूटर का वह भाग है, जो डाटा तथा निर्देशों को संगृहीत करता है। कम्प्यूटर की मैमोरी आधुनिक कम्प्यूटरों के मूल कार्यों से एक सूचना स्टोरेज (Information storage) की सुविधा प्रदान करती है। यह कम्प्यूटर के CPU का एक भाग होती है और उससे मिलकर सम्पूर्ण कम्प्यूटर बनाती है।
इसके पास दो प्रकार की मैमोरी होती है – प्राइमरी मैमोरी व सेकेण्डरी मैमोरी। प्राइमरी मैमोरी CPU से सीधे जुड़ी होती है और उसमें स्टोर डाटा को लगातार पढ़ती रहती है और उनका क्रियान्वयन कराती है। सेकेण्डरी मैमोरी CPU से बाहर होती है और इसमें डाटा स्टोर करने की क्षमता प्राइमरी मैमोरी से अधिक होती है।
- यह रजिस्टर मैमोरी होती है-
- इसमें ALU गणना करने के बाद अस्थाई रिजल्ट स्टोर करता है-
नोट :- Register memory (रजिस्टर मैमोरी):
- यह CPU की मैमोरी होती है –
- यह सबसे तेज और सबसे छोटी मैमोरी होती है-
- वॉलेटाइल प्रकृति की (अस्थाई मैमोरी) होती है-
- इसे रजिस्टर भी कहते है-
- भह कुछ समय के लिए ALU द्वारा निकाले गए रिजल्ट को स्टोर रखती है
- बाद में CU (कंट्रोल यूनिट) को ट्रांसफर कर देती है- और कंट्रोल यूनिट रिजल्ट को प्रदर्शित करवाता है.
- इसकी साइज 16,32, 64, 128, बिट होती है-
- CPU द्वारा बार-बार उपभोग होने वाले data को अस्थाई स्टोर रखती है-
माइक्रोप्रोसेसर :-
- यह एक सेमीकण्डक्टर (Semiconductor) इण्टिग्रेटेड सर्किट पर बनाई गई प्रोग्राम करने योग्य (Programmable) डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक युक्ति है, जो किसी सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के सभी कार्य करती है।
- माइक्रोप्रोसेसर यह केवल मशीनी भाषा ही समझता है।
- इण्टेल का पहला माइक्रोप्रोसेसर 4004 था, जो वैज्ञानिक टेड हॉफ और इंजीनियर फरेडेरिको ने वर्ष 1971 में विकसित किया, जिसमें CPU के सभी अवयव एक चिप पर लगाए गए।
- कुछ महत्त्वपूर्ण माइक्रोप्रोसेर्स के नाम हैं- इण्टेल, इण्टेल कोर 19, डूएल कोर तथा पेण्टियम IV आदि।
रजिस्टर मैमोरी के प्रकार :–
(1.) मैमोरी Address रजिस्टर (MAR) :
- इसका काम मैमोरी के Address को स्टोर करना है
- यह data की एक्टिव मैमोरी Address को स्टोरकरती है-
(ii) MBR (Memory Buffer Register):
- मैमोरी से आने वाले और मैमोरी में जाने वाले data | निर्देश को स्टोर करने के लिए किया जाता है इसे MDR मैमोरी डाटा रजिस्टर भी कहा जाता है-
(iii) Accumulator Register:
- यह ALU के अंत्तिम प्रोसेसिंग के दौरान के रिजल्ट को स्टोर करके रखने के लिए कार्य में आता है
(iv) Instruction Register:-
- प्रोसेसिंग के दौरान किसी दिए गए समय में केवल एक ही निर्देश को कंट्रोल यूनिट में जाने से पहले स्टोर करके रखता है –
(V) Program Counter:
- प्रोसेस होने वाले प्रोग्राम के अगले निर्देश को स्टोर रखता है. जैसे ही करन्ट निर्देश पूरी होती है-
- प्रोसेसर अगले निर्देश की लोकेशन पत्ता कर लेता है-
- इसकी मदद से निर्देश एक-एक करके एक्जीक्यूट होते रहते है-
CPU के फक्शन :
(i) Fatch : प्रयोग में लेना
- मैमोरी से किसी भी फाइल को open करना,
- मैन मैमोरी (RAM) से data कंट्रोल यूनिट में लाना,
(ii) Decode:- Coading change करना,
- निर्देश को बाइनरी डिजिट (0,1) में बदलना, अर्थात भूजर द्वारा दिये गये निर्देश को मशीन के समझने भोग्य बनाने का कार्य करना,
नोट : कम्प्युटर भूजर की भाषा नहीं समझता, 0,1, समझता है –
(iii) Execute : चलाना / रन करना
- कंट्रोल यूनिट के आधार पर प्रोसेसर की विभिन्न प्रकार की गणना करता है-
(iv) write Back :- वापस सेव करना,
- किसी फाइल को मैमोरी (सैकण्डरी) में सेव करने की प्रक्रिया,
प्रोसेसर के प्रकार :
( i ) Single Core:
- इस प्रोसेसर द्वारा एक समय में एक ही कार्य पूरा किया. जाता है-
(ii) Doul Core :-
- जिस CPU में दो core (प्रोसेसर) हो, (Intel Pentium Doul Core)
(ili Quad Core :-
- जिस CPU में चार core (प्रोसेसर) हो. (Intel i5 processor)
(iv) Hexa Core:
- जिस cpu में छः core (प्रोसेसर) हो, (Intel i7 processor)
(v.) octa core
- जिस CPU में भाठ core (प्रोसेसर) हो, (Intel i7 processor 9th जनरेशन)
FAQ – Frequently Asked Questions
1. कम्प्यूटर के विभिन्न अवयव एवं उनके मध्य सम्बन्ध को कम्प्यूटर की कहते हैं।
(1) संरचना
(2) हार्डवेयर
(3) इनपुट
(4) आउटपुट
2. यूनिट मनुष्य द्वारा समझे जाने वाले डाटा और प्रोग्रामों को ऐसे रूप में बदल देती है, जिसे कम्प्यूटर प्रोसेस कर सकता है।
(1) प्रिण्टिंग
(2) आउटपुट
(3) सॉलिड स्टेट
(4) इनपुट
(5) स्कैनर
3. निम्न में से क्या कम्प्यूटर सिस्टम के कार्य करने के लिए सर्वाधिक जरूरी अवयव है?
(1) इनपुट इकाई
(2) आउटपुट इकाई
(3) स्टोरेज सिस्टम
(4) मॉनीटर
4. निम्न में से इनपुट, आउटपुट तथा प्रोसेसिंग डिवाइस साथ मिलकर क्या निरूपित करते हैं?
(1) मोबाइल डिवाइस
(2) सर्किट बोर्ड
(3) कम्प्यूटर सिस्टम
(4) इन्फॉर्मेशन प्रोसेसिंग साइकिल
(5) कम्प्यूटर प्रोसेसिंग यूनिट
5. निम्नलिखित में से कम्प्यूटर का मुख्य भाग कौन-सा है?
(1) सिस्टम यूनिट
(2) की-बोर्ड
(3) माउस
(4) मॉनीटर
6. निम्न में से कौन धातु या प्लास्टिक कैस है, जो कम्प्यूटर के सभी भौतिक भागों को रखता है?
(1) सिस्टम यूनिट
(2) सीपीयू
(3) मेनफ्रेम
(4) प्लेटफॉर्म
(5) मॉडम
7. कम्पोनेण्ट, जो डाटा को प्रोसेस करता है, निम्न में से किसमें स्थित है?
(1) इनपुट डिवाइस
(2) आउटपुट डिवाइस
(3) सिस्टम यूनिट
(4) स्टोरेज कम्पोनेण्ट
8. किसी कम्प्यूटर के CPU के भाग हैं
(1) इनपुट, आउटपुट और प्रोसेसिंग
(2) कण्ट्रोल यूनिट, प्राइमरी स्टोरेज व सेकेण्डरी स्टोरेज
(3) कण्ट्रोल यूनिट, अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट, प्राइमरी स्टोरेज
(4) कण्ट्रोल यूनिट, प्राइमरी स्टोरेज
9. CPU का संक्षिप्त रूप है
(1) कम्प्यूटर प्रोसेसिंग यूनिट
(2) कम्प्यूटर प्रोटेक्शन यूनिट
(3) सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
(4) सेण्ट्रल प्रोसेसिंग अपलोड
10. इनपुट का आउटपुट में रूपान्तरण किया जाता है
(1) पेरिफेरल्स द्वारा
(2) सीपीयू द्वारा
(3) रैम द्वारा
(4) मैमोरी द्वारा
11. डाटा और प्रोग्राम, कम्प्यूटर में कहाँ स्टोर होते हैं?
(1) माउस
(2) कीबोर्ड
(3) प्रिण्टर
(4) CPU
12. निम्न में से CPU का कौन-सा कार्य है?
(1) डिलीट करना
(2) प्रोसेसिंग करना
(3) करप्ट करना
(4) एडिट करना
13. कम्प्यूटर में, निम्न में से कौन-सी यूनिट प्रोसेसिंग के लिए उत्तरदायी है और कम्प्यूटर का मस्तिष्क कहलाती है?
(1) CPU
(2) कीबोर्ड
(3) हार्ड डिस्क
(4) रैम
14. कम्प्यूटर में प्रयोग होने वाली CPU चिप बनी होती है।
(1) कॉपर
(2) आयरन
(3) गोल्ड
(4) सिलिकॉन
15. कम्प्यूटर की कौन-सी यूनिट मैमोरी तथा अर्थमैटिक लॉजिकल यूनिट के मध्य संचार में मदद करती है?
(1) CMU
(2) CCU
(3) UPS
(4) CPU
16. प्रोसेसर में एक कण्ट्रोल यूनिट और एक शामिल होती है।
(1) कण्ट्रोल यूनिट
(2) रैम
(3) अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट
(4) रोम
17. ALU के मुख्य फंक्शन का कार्य है
(1) अर्थमैटिक और लॉजिकल ऑपरेटर्स को प्रदर्शित करना
(2) भविष्य में प्रयोग करने के लिए डाटा तथा सूचनाओं को स्टोर करना
(3) कम्प्यूटर आउटपुट कण्ट्रोल करना
(4) मॉनीटर तथा सभी कम्प्यूटर एक्टीविटीज
18. कम्प्यूटर का कौन-सा भाग कैलकुलेटिंग एवं कम्पेरिंग के लिए इस्तेमाल होता है?
(1) ALU
(2) कण्ट्रोल यूनिट
(3) डिस्क यूनिट
(4) मॉडर्न
19. कौन-सी यूनिट संयोजन डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक सर्किट है, जो इण्टीजर बाइनरी संख्याओं पर अर्थमैटिक तथा बिटवाइज (Bitwise) ऑपरेशन करती है?
(1) BOU
(2) AEU
(3) CPU
(4) ALU
20. निम्न में से कौन डाटा स्थान को धारण करने का एक छोटा सेट है, जो कम्प्यूटर प्रोसेसर का एक हिस्सा है और निर्देश, स्टोरेज एड्रेस या किसी भी प्रकार का डाटा रख सकता है?
(1) रजिस्टर
(2) WAN
(3) बस
(4) एड्रेस
21. निम्न में से कौन CPU को डाटा उपयोग करने के लिए सबसे तीव्र मार्ग प्रदान करता है?
(1) मदरबोर्ड
(2) रजिस्टर
(3) सर्किट
(4) माइक्रोप्रोसेसर
22. मैमोरी की हाइरारकी में सबसे ऊँचा स्थान किसका होता है?
(1) प्राथमिक मैमोरी
(2) रजिस्टर
(3) द्वितीयक मैमोरी
(4) CPU
23. निम्न में से कौन-सा पद किसी भी कम्प्यूटर के कम्पोनेण्ट को दर्शाता है, जिसकी किसी विशेष कार्य को सम्पन्न करने में आवश्यकता होती है?
(1) बूटस्ट्रैप
(2) कर्नेल
(3) रिसोर्स
(4) सोर्स कोड
24. CPU का वह भाग, जो अन्य सभी कम्प्यूटर कम्पोनेण्ट्स की गतिविधियों को कोऑर्डिनेट करता है, क्या कहलाता है?
(1) मदरबोर्ड
(2) कोऑर्डिनेशन बोर्ड
(3) कण्ट्रोल यूनिट
(4) अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट
25. मशीन साइकिल को कौन नियन्त्रित करता है?
(1) कण्ट्रोल यूनिट
(2) मैमोरी यूनिट
(3) लॉजिक यूनिट
(4) अर्थमैटिक यूनिट