Skip to content

Distributive Pronoun in Hindi – Definition, Examples and Sentence

Distributive Pronoun को हिंदी में वितरणवाचक सर्वनाम कहते है।
Distributive Pronoun in Hindi : वे pronouns जो किसी समूह में से एक समय में एक व्यक्ति या वस्तु का बोध करायें, Distributive Pronoun कहलाते हैं। इस प्रकार के pronouns हैं- Every, either, neither, each, etc.

Distributive Pronoun दो या दो अधिक व्यक्तियों या वस्तुओं में से प्रत्येक को सूचित करते है।
ये singular होते है तथा इनके साथ हमेसा singular verb का use होता है।
जिस Pronoun का प्रयोग विभाजन के रूप में Noun के बदले में किया जाए उसे Distributive Pronoun कहते हैं।

  • Each = ( प्रत्येक)
  • Either = ( दोनों में से एक)
  • Neither = ( दोनों में से कोई नहीं)
  • None = ( दो से अधिक में कोई नहीं )

Each का प्रयोग – इसका प्रयोग ” प्रत्येक ” के अर्थ में तथा दो या दो से अधिक व्यक्तियों, वस्तुओ तथा एनिमल के लिए किया जाता है।
Examples
Each of these girls is rewarded.
Each of the two girls was beautiful.
Each of the leaders is a knave.

Either का प्रयोग – इसका प्रयोग ” दोनों में से कोई एक ” के अर्थ में दो व्यक्तियों, वस्तुओं एवं एनिमल के लिए किया जाता है।
Examples
Either of the books is useful for us.
Either of these two shirts is red.
Either of the two sisters is beautiful

Neither का प्रयोग – इसका प्रयोग ” दोनों में से कोई नहीं ” के अर्थ में दो व्यक्तियों, वस्तुओ एवं एनिमल के लिए किया जाता है ।
Examples
Neither of these two shirts is red.
Neither of the boys is promising.
Neither of the two sisters is beautiful.

None का प्रयोग – इसका प्रयोग ” दो से अधिक में कोई नहीं ” के अर्थ में दो से अधिक व्यक्तियों, वस्तुओ एवं एनिमल के लिए किय जाता है।
Examples
None of the four girls is beautiful

Distributive Pronoun और Distributive Adjective के बिच अंतर

Distributive PronounDistributive Adjective
Each of us will get a pen.Each student was given a pen.
Either of these two shirts is red.Either pen will do.
Neither of the boys is promising.Neither accusation is true.
Distributive Pronoun in Hindi

Each of/either of/neither of  के बाद the + plural noun का प्रयोग किया जाता है।

Examples
Incorrect = Each of the student has completed this project.
correct = Each of the students has completed this project

Distributive Pronoun के प्रयोग

Rule 1. दो व्यक्तियों वस्तुओं में से कोई एक के लिए either का प्रयोग किया जाता है, जबकि व्यक्तियों/वस्तुओं में से कोई एक’ के लिए any/one का प्रयोग किया जाता है।

Incorrect : – Either of these three books is useful for our exam.
Correct : – One of these three books is useful for our exam. ( ‘दो से अधिक के लिए’)
Incorrect : Any of these two boys is allowed to go and play.
Correct : – Either of these two] boys is allowed to go and play.

Rule 2. ‘दो व्यक्तियों/वस्तुओं में से कोई भी नहीं’ के लिए ‘neither’ का प्रयोग किया जाता है, जबकि दो से अधिक व्यक्तियों/वस्तुओं में से कोई भी नहीं’ के लिए ‘none’ का प्रयोग किया जाता है।

Examples
Incorrect: – Neither of these three writers writes well.
Correct : – None of these three writers writes well. ( दो से अधिक के लिए )
Incorrect : – None of his two movies is superhit. 
Correct : – Neither of his [two movies is superhit.

Rule 3.  ‘Each’ का प्रयोग ‘प्रत्येक’ के अर्थ में दो या दो से अधिक व्यक्तियों/वस्तुओं के लिए किया जाता है।

Each of the two girls is beautiful.
Each of the three girls is beautiful. 

Rule 4. किसी वाक्य में अगर each का प्रयोग subject में सम्मिलित प्रत्येक वस्तु/व्यक्ति के लिए किया गया हो, तो ‘each’ को subject के बाद तथा helping verb या main verb से पहले रखा जाता है।

Examples
Incorrect : – They have each forced him to go to college.
Correct :- They each have forced him to go to college.
Incorrect : – l We tried each our best to catch the thief.
Correct : – We each tried our best to catch the thief.

” Dear Aspirants ” Rednotes आपकी तैयारी को आसान बनाने के लिए हर संभव कोशिश करने का पूरा प्रयास करती है। यहाँ पर आप भिन्न भिन्न प्रकार के टेस्ट दे सकते है जो सभी नए परीक्षा पैटर्न पर आधारित होते है। और यह टेस्ट आपकी तैयारी को और सुदृढ़ करने का काम करेगी। हमारे सभी टेस्ट निशुल्क है। अगर आपको हमारे द्वारा बनाये हुए टेस्ट अच्छे लगते है तो PLEASE इन्हे अपने दोस्तों, भाई, बहनो को जरूर share करे। आपको बहुत बहुत धन्यवाद।

  • NOTE :- अगर Mock Tests में किसी प्रकार की समस्या या कोई त्रुटि हो, तो आप हमे Comment करके जरूर बताइयेगा और हम आपके लिए टेस्ट सीरीज को और बेहतर कैसे बना सकते है इसलिए भी जरूर अपनी राय दे।

Share With Your Mates:-