Skip to content

कम्प्यूटर का उद्भव और विकास | Evolution and Development of Computer

अबैकस Abacus

✦ यह एक प्राचीन गणना यंत्र है
✦ अविष्कार प्राचीन बेबीलोन में
✦ यह संसार का प्रथम गणक यंत्र है।
✦ कम्प्यूटर का इतिहास लगभग 3000 वर्ष पुराना है।
✦ सबसे पहली Calculating Machine Abacus है।
✦ Abacus का आविष्कार Tim Cranmer ने किया।
✦ यह का जापानी नाम सारोबान (Saroban) है

पास्क लाइन (Pascaline)

✦ अविष्कार- ब्लेज पास्कल (1642) फ्रांस में बनाया था।
✦ यह प्रथम यांत्रिक गणना मशीन है।
✦ ब्लेज पास्कल (Blaize Pascal) की इस मशीन को एडिंग मशीन (Adding Machine) कहा गया, क्योंकि इससे केवल जोड़ और घटाव का ही कार्य किया जा सकता था।

डिफरेंस इंजन और एनालिटिकल इंजन (Difference engine and analytical engine)

डिफरेंस इंजन

✦ चार्ल्स बैबेज ने (1822) में डिफरेंस इंजन का अविष्कार किया।
✦ यह भाप से चलती थी और गणनाए करती थी।

एनालिटिकल इंजन

✦ इसका अविष्कार चार्ल्स बैबेज ने 1833 में के द्वारा किया गया।
✦ यह स्वचालित थी।
✦ पंच कार्ड के दिशा निर्देश अनुसार कार्य करती थी।
✦ चार्ल्स बैबेज आधुनिक कंप्यूटर विज्ञान का जनक कहा जाता है।
✦ लेडी एडा अगस्ता ने एनालिटिकल इंजन में पहला प्रोग्राम डाला इन्हें दुनिया का पहला प्रोग्रामर कहा जाता है।
✦ इन्हें दो अंको की संख्या प्रणाली बायनरी प्रणाली (Binary System ) के अविष्कारक करने का भी श्रेय जाता है।

सेंसस टेबुलेटर (census tabulator)

✦ 1890 में अमेरिका के वैज्ञानिक हरमन होलेरिथ ने इस विद्युत चालित यंत्र का आविष्कार किया जिसका प्रयोग अमेरिकी जनगणना में किया गया।
✦ मेमोरी के लिए इसमें पंच कार्ड का प्रयोग किया गया इसलिए इन्हें पंच कार्ड के आविष्कार का श्रेय भी दिया जाता है

मार्क – I (Mark -I)

✦ आविष्कार हावर्ड आई कैन (1937 से 1994)
✦ सहयोग आईबीएम कंपनी थी।
✦ विश्व का प्रथम पूर्ण वचालित विद्युत यांत्रिक गणना यंत्र

एबीसी (ABC-Atanasoff- Berry computer)

✦ अविष्कार जॉन एटनासांफ और क्लिफोर्ड बैरी (1939) में किया।
✦ संसार का पहला इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कंप्यूटर

एनीएक (ENIAC-Electronic numerical integrator and calculator)

✦ अविष्कार जेपी एकर्ट तथा जॉन मुचली (1946) अमेरिका
✦ प्रथम पूर्ण इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर

एडवेक (EDVAC- Electronic discrete variable automatic computer)

✦ अविष्कार वॉन न्यूमैन अमेरिका
✦ इस कंप्यूटर में प्रोग्राम में परिवर्तन किया जासकता था

यूनीवैक (UNIVAC-Universal automatic computer)

✦ यह प्रथम कंप्यूटर था जिसका उपयोग व्यापारिक और अन्य सामान्य कार्यों के लिए किया गया

माइक्रोप्रोसेसर

✦ इंटेल कंपनी द्वारा प्रथम माइक्रोप्रोसेसर इंटेल 4004 का निर्माण किया गया ।
✦ इससे छोटे छोटे आकार के कंप्यूटरों का निर्माण संभव हुआ।

एप्पल -II ( Apple -II)

✦ 1977 में प्रथम व्यवसायिक माइक्रो कंप्यूटर का निर्माण किया गया जिसे एप्पल ॥ नाम दिया गया

हर्मन होलेरिथ ( Herman Hollerith )

✦ पंचकार्ड के पिता हर्मन होलेरिथ और शिमोन कोर्साकोव है।
✦ सन् 1890 में कम्प्यूटर के इतिहास में अमेरिका की जनगणना का कार्य एक महत्वपूर्ण घटना थी।
✦ कम समय में जनगणना के कार्य को सम्पन्न करने के लिए हर्मन होलेरिथ (Herman Hollerith) (1869-1926) ने एक मशीन बनाई जिसमें पंचकार्डों (Punch Cards) को विद्युत द्वारा संचालित किया गया।
✦ इस मशीन की सहायता से जनगणना (Census) का कार्य केवल तीन वर्षों मे सम्पन्न हो गया।
✦ सन् 1896 मे होलेरिथ ने पंचकार्ड (Punch Card) यंत्र बनाने की एक कम्पनी टेबुलेटिंग मशीन कम्पनी (Tabulating Machine Company) स्थापित की।
✦ सन् 1911 में इस कम्पनी का अन्य कम्पनी के साथ विलय हुआ और इसका परिवर्तित नाम ‘कम्प्यूटर टेबुलेटिंग रिकॉर्डिंग कम्पनी’ (Computer Tabulating Recording Company) हो गया।

” Dear Aspirants ” Rednotes आपकी तैयारी को आसान बनाने के लिए हर संभव कोशिश करने का पूरा प्रयास करती है। यहाँ पर आप भिन्न भिन्न प्रकार के टेस्ट दे सकते है जो सभी नए परीक्षा पैटर्न पर आधारित होते है। और यह टेस्ट आपकी तैयारी को और सुदृढ़ करने का काम करेगी। हमारे सभी टेस्ट निशुल्क है। अगर आपको हमारे द्वारा बनाये हुए टेस्ट अच्छे लगते है तो PLEASE इन्हे अपने दोस्तों, भाई, बहनो को जरूर share करे। आपको बहुत बहुत धन्यवाद।

  • NOTE :- अगर Mock Tests में किसी प्रकार की समस्या या कोई त्रुटि हो, तो आप हमे Comment करके जरूर बताइयेगा और हम आपके लिए टेस्ट सीरीज को और बेहतर कैसे बना सकते है इसलिए भी जरूर अपनी राय दे।

Share With Your Mates:-