Skip to content

Future Continuous Tense in Hindi – Rules, Sentences and Examples

Future Continuous Tense को हिंदी में अपूर्ण भूतकाल काल कहा जाता है ।
Continuous का हिंदी में अर्थ निरंतर ( जारी ) होता है। Future Continuous Tense में कर्ता द्वारा किये गए ऐसे कार्य का बोध होता है जो हमारी आँखों के सामने हो रहा हो तथा कार्य अधूरा होगा। इस Tense में समय सूचक शब्दों का प्रयोग किया जाता है।

Future Continuous Tense in Hindi

Future Continuous Tense और Past Continuous Tense के वाक्यों की तरह Future Continuous Tense में भी लगातर समय का प्रयोग नहीं होता है। यदि लगातार समय का प्रयोग होता है तो Future Perfect Continuous Tense का वाक्य बन जाता है।

जैसे – वह कल 10 बजे विद्यालय में मिठाई बाँट रहा होगा। – यहाँ वाक्य Future Continuous Tense का है।
वह कल 10 बजे से विद्यालय में मिठाई बाँट रहा होगा। – इसा वाक्य में लगातार समय का प्रयोग हो रहा इस लिए यह वाक्य Future Perfect Continuous Tense का है।

Future Continuous Tense की पहचान

Future Continuous Tense के हिन्दी वाक्यों के अन्त में रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे, रहा हूँगा आदि शब्द आते हैं।

Helping Verb

Future Continuous Tense में Helping Verb will be/shall be का प्रयोग होता है और ing को verb की fast form के साथ लगाया।

  • Helping Verb – Shall be, Will be
  • Main Verb – 1st form of verb + ing

Note I तथा We के साथ shall be का प्रयोग किया जाता हैं। तथा बाक़ी सभी के साथ Will be का प्रयोग किया जाता है।

Future Continuous Tense ( अपूर्ण भूतकालकाल )

Future Continuous Tense चार प्रकार के Sentence होते है –
(1) Affirmative Sentence
(2) Negative Sentence
(3) Interrogative Sentence
(4) Interrogative Negative Sentence

Affirmative sentence :
Subject + Will/Shall + be + verb ( 1st form ) + ing + object + (.)
Affirmative sentence example : –
पूजा सो रही होगी।
pooja will be sleeping.

Negative sentence :
Subject + Will/Shall + not + be + verb ( 1st form ) + ing + object + (.)
Negative sentence example : –
वे वहां से नहीं जा रहे होंगे।
They will not be leaving that place.

Interrogative sentence :
Will/Shall + Subject + be + verb ( 1st form ) + ing + object + (?)
Interrogative sentence example : –
क्या तुम रो रहे होगे?
Will you be weeping?

Negative Interrogative Sentence :
Will/Shall + Subject + not + be + verb ( 1st form ) + ing + object + (?)
Interrogative sentence example : –
क्या नेहा फल नहीं खरीद रही होगी ?
Will Neha not be buying the fruits?

Future Continuous Tense Examples Hindi to English

✦ क्या हम हंस रहे होंगे?
Shall we be laughing?

✦ चौकीदार रत को सो रहा होगा ।
Gatekeeper will be sleeping at night.

✦ क्या ठंडी हवा चल रही होगी?
Will cold wind be blowing?

✦ तुम अभी टीवी देख रहे होगे।
You will be watching TV now.

✦ तुम उन्नति कर रहे होगे।
You will be progressing.

✦ वह इस समय चाय पी रहा होगा।
He will be taking tea at this time.

✦ मैं समय समय पर आपको वह करने की याद दिलाता रहूँगा।
I shall be reminding you to do that job off and on.

” Dear Aspirants ” Rednotes आपकी तैयारी को आसान बनाने के लिए हर संभव कोशिश करने का पूरा प्रयास करती है। यहाँ पर आप भिन्न भिन्न प्रकार के टेस्ट दे सकते है जो सभी नए परीक्षा पैटर्न पर आधारित होते है। और यह टेस्ट आपकी तैयारी को और सुदृढ़ करने का काम करेगी। हमारे सभी टेस्ट निशुल्क है। अगर आपको हमारे द्वारा बनाये हुए टेस्ट अच्छे लगते है तो PLEASE इन्हे अपने दोस्तों, भाई, बहनो को जरूर share करे। आपको बहुत बहुत धन्यवाद।

  • NOTE :- अगर Mock Tests में किसी प्रकार की समस्या या कोई त्रुटि हो, तो आप हमे Comment करके जरूर बताइयेगा और हम आपके लिए टेस्ट सीरीज को और बेहतर कैसे बना सकते है इसलिए भी जरूर अपनी राय दे।

Share With Your Mates:-