Future Perfect Continuous Tense in Hindi – इस आर्टिकल में हम Future Perfect Continuous Tense के बारे में पढ़ेगे। इसमें हम Future Perfect Continuous Tense के Rules, पहचान, formula, Helping Verb, Sentences and Examples के माध्यम से जानेगे। तो चलिए शुरू करते है –
Future Perfect Continuous Tense in Hindi
Future Perfect Continuous Tense को हिंदी में पूर्ण तत्कालिक भूतकाल काल कहा जाता है।
Future Perfect Continuous Tense उन कार्य या एक्शन किसी निश्चित समय या भविष्य में प्रारम्भ होगा और भविष्य के दिए हुए समय तक लगातार जारी रहेगा।
Future Perfect Continuous Tense की पहचान
Future Perfect Continuous Tense के हिन्दी वाक्यों के अन्त में रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे, रहा हूँगा आदि शब्द आते हैं। परंतु ऐसे वाक्यों में लगातार समय का प्रयोग जरुरी है। यदि वाक्य में कार्य या एक्शन एक नियत समय से लगातार जारी रहे और वाक्य के अंत में रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे हो तो ऐसे वाक्य Future Perfect Continuous Tense के होते है।
यदि लगातार समय नहीं दिया हुआ हो तो वह वाक्य Future Continuous Tense के होते है। वाक्य में लगातार समय का प्रयोग ही Future Continuous Tense और Future Perfect Continuous Tense में अंतर को बताता है।
Helping Verb
Future Perfect Continuous Tense में Helping Verb ( Will /Shall have been ) का प्रयोग किया जाता है और Verb की 1st form के साथ ing जोड़ा जाता है।
वाक्य में दिए हुए time के लिए since या for का प्रयोग होता है । यदि time निश्चित हो तो since का प्रयोग करते है और यदि time अनिश्चित हो तो for का प्रयोग किया जाता है।
- Helping Verb – Shall have been, Will have been
- Main Verb – Verb 1st form + Ing
Note – I और We के साथ Shall have been का प्रयोग किया जाता है तथा He, She, It, they, You, Name, the boy, the girl आदि के साथ Will have been का प्रयोग किया जाता है।
Future Perfect Continuous Tense
Future Continuous Tense चार प्रकार के Sentence होते है –
(1) Affirmative Sentence
(2) Negative Sentence
(3) Interrogative Sentence
(4) Interrogative Negative Sentence
Affirmative sentence :
Subject + Will/Shall + have been + verb ( 1st form ) + ing + object + for/since + Time + Remaining + (.)
Affirmative sentence example : –
मैं दो घंटे से एक चित्र बना रहा हूंगा।
I shall have been drawing a picture for two hours.
Negative sentence :
Subject + Will/Shall + not + have been + verb ( 1st form ) + ing + object + for/since + Time + Remaining + (.)
Negative sentence example : –
वे सुबह से गप्पे नहीं लगा रहे होंगे।
They will not have been gossiping since morning
Interrogative sentence :
Will/Shall +Subject + have been + verb ( 1st form ) + ing + object + for/since + Time + Remaining + (?)
Interrogative sentence example : –
क्या हम अपनी किताबें पिछले हफ्ते से दोहरा रहे होंगे?
Shall we have been revising our books since last week?
Negative Interrogative Sentence :
Will/Shall +Subject + not + have been + verb ( 1st form ) + ing + object + for/since + Time + Remaining + (?)
Interrogative sentence example : –
क्या तुम चार दिन से नहीं पढ़ रहे होंगे?
Will you not have been reading for four days?
Future Perfect Continuous Tense Examples in Hindi to English
✦ वो एक घंटे से गेम खेल रहा होगा।
He will have been playing a game for one hour.
✦ पूजा बहुत देर से इन्तेजार कर रही होगी।
Pooja will have been waiting for a long time.
✦ वह चार घन्टे से कुछ नहीं कर रहा होगा।
He will not have been doing anything for four hours.
✦ क्या हम एक घन्टे से बातचीत कर रहे होंगे?
Shall we have been talking for an hour?
✦ क्या तुम चार दिन से नहीं पढ़ रहे होंगे?
Will you not have been reading for four days?
✦ वे सुबह से गप्पे नहीं लगा रहे होंगे।
They will not have been gossiping since morning
✦ क्या मोमबत्ती एक घंटे से जल रही होगी?
Will the candle have been burning for an hour?
✦ मैं तीन वर्षों से उनके यहाँ नहीं जा रहा हूंगा।
I will not be going to his place for three years.
✦ नीलम चार दिन से कुछ नहीं छू रही होगी।
Neelam will not have been touching anything for four days.
✦ क्या तुम बीस मिनट से मेरा इन्तेजार कर रहे होंगे?
Will you have been waiting for me for twenty minutes?
Future Perfect Continuous Tense in Hindi Examples
- वह सुबह से एक चित्र रंग रही होगी।
- कल रात से ओले पड़ रहे होंगे।
- तुम क्या दो दिन से नहीं पढ़ रहे होगे?
- मोमबत्ती आधा घंटे से पिघल रही होगी।
- गाय दोपहर से जंगल में चर रही होगी।
- मैं आपको कई दिन से बुला रहा हूंगा।
- वह चार घन्टे से मछलियां पकड़ रहा होगा।
- वह दस बजे से कपड़े सी रही होगी।
- वह दो घण्टे से रो रही होगी।
- हम मई से गर्मी की छुट्टियां मना रहे होंगे।
- कौन सा लड़का दो से शोर मचाते रहेंगे?
- कितने लड़के दोपहर से शोर मचा रहे होंगे?