Skip to content

Future Perfect Tense in Hindi – Rules, Sentences and Examples

Future Perfect Tense in Hindi

Future Perfect Tense को हिंदी में पूर्ण भूतकालकाल कहा जाता है।
इस tense का प्रयोग ऐसे कार्यों को व्यक्त करने के लिए किया जाता है जो भविष्य में किसी निश्चित समय या किसी अन्य क्रिया के सम्पन्न होने तक पूर्ण हो जायेगें। यह बताता है की एक्शन भविष्य में घटित होगा और भविष्य में पूरा हो जायेगा।

Future Perfect Tense के वाक्यो से ज्ञात होता है कि कार्य भविष्य काल में किसी निश्चित अवधि में पूरा हो चुका होगा।
जैसे – वह खाना बना चुका होगा।

Future Perfect Tense की पहचान

Future Perfect Tense में हिन्दी वाक्यों के अन्त में चुकेगा, चुकेगी, चुकेंगे, चुकूँगा आदि शब्द आते है। तथा इसके वाक्यों में दो कार्यों का वर्णन भी हो सकता है।

Helping Verb

Future Perfect Tense में Helping Verb Will/Shall के साथ verb की 3rd form का प्रयोग होता है।

  • Helping Verb – Shall have, Will have
  • Main verb – Verb ( 3rd form )

Note – shall have का प्रयोग first person ( I और We ) के साथ प्रयोग किया जाता है। तथा Will have का प्रयोग second person ( you ) और third person ( He, she, it, They एवं name ) के साथ किया किया जाता है ।

Future Perfect Tense ( पूर्ण भूतकालकाल )

Future Perfect Tense चार प्रकार के Sentence होते है –
(1) Affirmative Sentence
(2) Negative Sentence
(3) Interrogative Sentence
(4) Interrogative Negative Sentence

Affirmative sentence :
Subject + Will/Shall + Have + verb ( 3rd form ) + object + (.)
Affirmative sentence example : –
मेरे सटेशन पर पहुँचने से पहले ट्रेन आ चुकेगी।
The train will have arrived before I reached the station.

Negative sentence :
Subject + Will/Shall + not + Have + verb ( 3rd form ) + object + (.)
Negative sentence example : –
उसके स्टेशन पहुँचने से पहले रेलगाडी नहीं जा चुकेगी।
The train will not have departured before he reaches the station.

Interrogative sentence :
Will/Shall + Subject + Have + verb ( 3rd form ) + object + (?)
Interrogative sentence example : –
क्या उसके आने से पहले तुम यहां से जा चुकोगे ?
Will you have gone from here before she comes ?

Negative Interrogative Sentence :
Will/Shall + Subject + not + Have + verb ( 3rd form ) + object + (?)
Interrogative sentence example : –
राम ने क्या नहीं किया होगा?
What will Ram not have done?

Future Perfect Tense Examples Hindi to English

✦ मैं वापस जा चुका होंऊँगा ।
I will have gone back.

✦ राम ने क्या नहीं किया होगा?
What will Ram not have done?

✦ क्या वह तुम्हारी मदद कर चुका होगा ?
Will he have helped you ?

✦ वह इस कॉलेज में पढ़ चुकी होगी ।
She will have studied In this college.

✦ वर्षा होने से पहले वह कहाँ जा चुका होगा?
Where will he have gone before it rains?

✦ वह तुम्हारे साथ क्रिकेट खेल चुका होगा ।
He will have played cricket with you.

✦ क्या उसके आने से पहले तुम यहां से जा चुकोगे ?
Will you have gone from here before she comes ?

✦ क्या गाड़ी के आने से पहले हम टिकट नहीं ले चुके होंगे?
Shall we not have taken the tickets before the train arrives?

✦ उसके स्टेशन पहुँचने से पहले रेलगाडी नहीं जा चुकेगी।
The train will not have departured before he reaches the station.


” Dear Aspirants ” Rednotes आपकी तैयारी को आसान बनाने के लिए हर संभव कोशिश करने का पूरा प्रयास करती है। यहाँ पर आप भिन्न भिन्न प्रकार के टेस्ट दे सकते है जो सभी नए परीक्षा पैटर्न पर आधारित होते है। और यह टेस्ट आपकी तैयारी को और सुदृढ़ करने का काम करेगी। हमारे सभी टेस्ट निशुल्क है। अगर आपको हमारे द्वारा बनाये हुए टेस्ट अच्छे लगते है तो PLEASE इन्हे अपने दोस्तों, भाई, बहनो को जरूर share करे। आपको बहुत बहुत धन्यवाद।

  • NOTE :- अगर Mock Tests में किसी प्रकार की समस्या या कोई त्रुटि हो, तो आप हमे Comment करके जरूर बताइयेगा और हम आपके लिए टेस्ट सीरीज को और बेहतर कैसे बना सकते है इसलिए भी जरूर अपनी राय दे।

Share With Your Mates:-