Skip to content

Future Tense in Hindi – Rules, Sentences and Examples

Future Tense Definition in Hindi

किसी कार्य के आने वाले समय में होने या करने, हो रहा होगा, होता रहेगा, हो चूका होगा या हो गया होगा तथा एक निश्चित समय से होता आ रहा होगा तो उसे Future Tense कहते है।

वर्तमान काल के कुछ ऐसे वाक्य होते है जो वर्तमान काल में होते हुए भी Future Tense का बोध कराते है।
जैसे;- कल मैं बाइक खरीद रहा हूँ।

future tense in hindi meaning

Future Tense को हिंदी में भविष्य काल कहा जाता है।

Future Tense Examples in Hindi

future tense examples in hindifuture tense examples in English
मैं बाजार जाऊंगा।I will go to market.
मैं जाऊंगा।I will go.
मैं कहूंगा।I would say.
मैं बोलूंगा।I will speak.
मैं खाऊंगा।I will eat.
मैं स्कूल जाऊंगा।I will go to school.
वह अखबार पढ़ेगा। He will read the newspaper.
मोहन लिखेगा।Mohan will write.
वह बाजार जायेगा।He will go to the market.
मेरा भाई इसी वर्ष परीक्षा देगा।My brother will take an exam this year.
मैं नहीं जाऊंगा। I shall not go.
मैं पढूंगा।I will write.
क्या हम खेलेंगे ? Shall we play ?
मोहित खाना खायेगा।Mohit will eat food.
अब हम क्या करेंगे? What shall we do now?
अगर वह यहां आएगी तो मैं उससे नही मिलूँगा।If she comes here, I will not meet her.
पवन बाजार जायेगा।Pavan will go to the market.
चंदन दो घंटो से खेल रहा होगा।Chandan will have been playing for two hours.
वे लोग काम करते नही रहेंगे।They will not be working.
क्या तुम मेरे पिताजी से मिलने नही आओगे? Will you not come to meet my father?
क्या वह अबतक घर पर नही पहुंचा होगा? Will he not have reached home till now?
Future Tense Examples in Hindi

Future Tense के प्रकार | Future tense types

  1. Future Indefinite Tense (सामान्‍य भूतकाल काल)
  2. Future ContinuousTense (अपूर्ण भूतकालकाल)
  3. Future Perfect Tense (पूर्ण भूतकालकाल)
  4. Future Perfect ContinuousTense (पूर्ण तत्‍कालिक भूतकाल काल)

future tense formula chart

Future Simple tenseSubject + will/shall + V1 + Object
Future Perfect tense Subject + will have/shall have + V3 + Object
Future Continuous tenseSubject + will be/shall be + ing + V1 + Object
Future Perfect Continuous tenseSubject + will have been + V1 + ing + Object
future tense formula chart

” Dear Aspirants ” Rednotes आपकी तैयारी को आसान बनाने के लिए हर संभव कोशिश करने का पूरा प्रयास करती है। यहाँ पर आप भिन्न भिन्न प्रकार के टेस्ट दे सकते है जो सभी नए परीक्षा पैटर्न पर आधारित होते है। और यह टेस्ट आपकी तैयारी को और सुदृढ़ करने का काम करेगी। हमारे सभी टेस्ट निशुल्क है। अगर आपको हमारे द्वारा बनाये हुए टेस्ट अच्छे लगते है तो PLEASE इन्हे अपने दोस्तों, भाई, बहनो को जरूर share करे। आपको बहुत बहुत धन्यवाद।

  • NOTE :- अगर Mock Tests में किसी प्रकार की समस्या या कोई त्रुटि हो, तो आप हमे Comment करके जरूर बताइयेगा और हम आपके लिए टेस्ट सीरीज को और बेहतर कैसे बना सकते है इसलिए भी जरूर अपनी राय दे।

Share With Your Mates:-