काल की परिभाषा
काल का अर्थ होता है – “समय “
काल की परिभाषा – क्रिया के घटित होने वाले समय को ‘काल’ कहा जाता है।
काल के उदाहरण
✦ नविन पढ़ता है ।
✦ नविन पढ़ रहा था ।
✦ नविन पढ़ेगा ।
उपर्युक्त वाक्यों में ” पढ़ता है ” से चल रहे समय का , ” पढ़ रहा था ” से बीते हुए समय का और ” पढ़ेगा “ से आने वाले समय का बोध होता है ।
Kaal in Hindi में काल के तीन भेद/प्रकार हैं –
1. वर्तमानकाल ( Present Tense )
2. भूतकाल ( Past Tense )
3. भविष्यत्काल ( Future Tense )
1. वर्तमानकाल ( Present Tense )
क्रिया के जिस रूप से उसके वर्तमान में होने को पता चले , उसे ” वर्तमान काल ” कहते हैं।
वर्तमानकाल के उदाहरण
✦ पूजा खाना खाती है।
✦ रोहन गाना गाता है।
✦ राम आम खाता है।
✦ राधा शरारत करती है।
✦ बच्चा पढ़ता है।
✦ लड़का खेल रहा है।
✦ वह चित्र बना रहा है।
इन वाक्यों में क्रियाओं के कार्य वर्तमान में हो रहे हैं ; अत : ये वाक्य वर्तमानकाल के उदाहरण हैं ।
वर्तमानकाल के भेद ( Kinds of Present Tense )
वर्तमानकाल के मुख्य रूप से तीन भेद हैं
(1) सामान्य वर्तमानकाल ( Present Indefinite Tense ) – क्रिया का वह रूप जिससे वर्तमानकाल में सामान्य रूप से क्रिया का होना पाया जाए , वह रूप ” सामान्य वर्तमानकाल ” को प्रकट करता है ।
पहचान – ता है, ती है ,ते है ,ता हूँ।
सामान्य वर्तमानकाल के उदाहरण –
✦ राम शोर करता है।
✦ रोहन स्कूल जाता है।
✦ रोहन क्रिकेट खेलता है।
✦ वर्षा पूजा करती है
इन वाक्यों के क्रियापदों से कार्य के वर्तमानकाल में सामान्य रूप से होने का पता चलता है ; अत : ये सामान्य वर्तमानकाल की क्रियाएँ हैं ।
( 2 ) अपूर्ण वर्तमानकाल ( Present Continuous Tense ) – क्रिया के जिस रूप से यह पता चले कि कार्य अभी चल रहा है या अभी समाप्त नहीं हुआ है ,वह रूप अपूर्ण वर्तमानकाल कहलाता है।
पहचान – रहा है , रही है, रहे है।
अपूर्ण वर्तमानकाल के उदाहरण –
✦ राहुल गाना गा रहा है।
✦ संगीता क्रिकेट खेल रही है।
✦ रीना नाच रही है।
इन वाक्यों के क्रियापदों से पता चलता है कि क्रिया अभी पूर्ण नहीं हुई है ; अत : ये अपूर्ण वर्तमानकाल की क्रियाएँ हैं ।
( 3 ) संदिग्ध वर्तमानकाल ( Present Doubtful Tense ) – क्रिया के जिस रूप से उसके वर्तमानकाल में होने का संदेह प्राया जाए , उसे “संदिग्ध वर्तमानकाल ” कहते हैं।
पहचान – ता होगा, ती होंगे, ते होंगे, रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे।
संदिग्ध वर्तमानकाल के उदाहरण –
✦ श्याम पत्र लिखता होगा।
✦ राधा नाचती होगी।
✦ गाय घास चर रही होगी।
इन वाक्यों में क्रिया के होने में संदेह लग रहा है ; अत : ये संदिग्ध वर्तमानकाल की क्रियाएँ हैं ।
सम्भाव्य वर्तमान –
पहचान – ता हो, ती हो , ते हो, या हो, इ हो।
जैसे-
✦ शायद राम आज आएगा।
✦ राधा गयी होगी।
आज्ञार्थक वर्तमान –
पहचान- वर्तमान समय में आज्ञा देना।
जैसे-
✦ रोहन, अब पढ़ लो।
✦ राधा, बाहर चली जा।
2. भूतकाल ( Past Tense )
क्रिया के जिस रूप से कार्य का बीते हुए समय में होना या करना पाया जाए , उसे ” भूतकाल ” कहते हैं ।
भूतकाल के उदाहरण
✦ राजेश जयपुर गया।
✦ हम खेलते थे।
✦ राधा खाना का रही थी।
भूत काल के भेद ( Kinds of Past Tense )
भूतकाल के छह भेद हैं
( 1 ) सामान्य भूतकाल ( Past Indefinite Tense ) – क्रिया के जिस रूप से भूतकाल के सामान्य रूप का पता चले , इसे ” सामान्य भूतकाल “ कहते हैं ।
पहचान – या,इ ,ई ,ए, ऐ, आ की मात्रा।
सामान्य भूतकाल के उदाहरण –
✦ राहुल स्कूल गया।
✦ मीरा जयपुर गयी।
✦ रोहन ने पुस्तक पढ़ी।
✦ मनोज ने चाय पी ।
( 2 ) आसन्न भूतकाल ( Recent Past Tense ) – क्रिया के जिस रूप से भूतकाल की क्रिया का होना निकट पाया जाए , वह रूप ” आसन्न भूतकाल “ को प्रकट करता है ।
पहचान – या है , ई है , ऐ है।
आसन्न भूतकाल के उदाहरण –
✦ राहुल बाजार गया है।
✦ नवीन ने कॉफ़ी पी है।
✦ राधा कार्यालय गयी है।
( 3 ) अपूर्ण भूतकाल ( Past Imperfect Tense ) – क्रिया के जिस रूप से भूतकाल में क्रिया के होने का पता चले , किंतु उसके पूर्ण होने का पता न चले , वह रूप “अपूर्ण भूतकाल “ को प्रकट करता है ।
पहचान – ता था ,ती थी ,ते थे, रहा था ,रहे थे ।
अपूर्ण भूतकाल के उदाहरण –
✦ राधा खाना पका रही थी।
✦ राम ने गाना गाया था।
✦ नरेश पढ़ रहा था ।
( 4 ) पूर्ण भूतकाल ( Past Perfect Tense ) – क्रिया के जिस रूप से यह पता चलता है कि कार्य समाप्त हुए बहुत समय बीत चुका है , वह रूप “पूर्ण भूतकाल ” को प्रकट करता है ।
पहचान – या था ,ई थी, ऐ थे।
पूर्ण भूतकाल के उदाहरण –
✦ अध्यापक पुस्तक पढ़ा रहा है।
✦ माता जी बाजार गई थीं ।
✦ पिता जी दिल्ली गए थे ।
( 5 ) संदिग्ध भूतकाल ( Past Doubtful Tense ) – क्रिया के जिस रूप से भूतकाल की क्रिया के होने में संदेह पाया जाए , वह रूप “संदिग्ध भूतकाल ” को प्रकट करता है ।
पहचान – या होगा ,ई होगा, ऐ होंगे।
संदिग्ध भूतकाल के उदाहरण –
✦ रोहन ने चोरी की होगी।
✦ वह घर चला गया होगा ।
उसने खाना खाया होगा ।
( 6 ) हेतु – हेतुमद् भूतकाल ( Past Conditional Tense ) –जहाँ भूतकाल की क्रिया का होना दूसरी क्रिया पर आधारित होता है , वहाँ “हेतु – हेतुमद् भूतकाल ” होता है ।
पहचान – होता ……….तो ,( शर्त होना )
हेतु – हेतुमद् भूतकाल के उदाहरण –
✦ यदि राम चला जाता तो रोहन अवश्य आता।
✦ यदि तुम परिश्रम करते तो पास हो जाते ।
✦ यदि वर्षा होती तो फसल अच्छी हो जाती ।
3. भविष्यकाल ( FutureTense )-
इस कल में क्रिया का आने वाला समय में होना पाया जाता है।
भविष्यकाल के तीन भेद है –
( 1 ) सामान्य भविष्यकाल ( Future Indefinite tense )- क्रिया का वह रूप जिससे आने वाले समय में सामान्य रूप से क्रिया के होने का पता चले उसे “सामान्य भविष्यकाल ” कहते है।
पहचान – एगा ,एगी, एंगे।
सामान्य भविष्यकाल के उदाहरण
✦ राधा पुस्तक पढ़ेगी।
✦ राम बाजार जायेगा।
✦ मैं कल परीक्षा दूंगा।
( 2 ) सम्भाव्य भविष्यकाल ( Doubtful Future Tense )- क्रिया के जिस रूप से आने वाले समय में क्रिया के होने में संदेह या सम्भावना पाई जाये, उसे “सम्भाव्य भविष्यकाल” कहते है।
पहचान- ए ,ऐं, ओ, ऊँ।
सम्भाव्य भविष्यकाल के उदाहरण –
✦ शायद आज वर्षा होगी।
✦ शायद वह परसो आये।
( 3 ) हेतु – हेतुमद ( Future Conditional Tense )- जहा की एक क्रिया का होना दूसरी क्रिया पर आधारित हो, वहाँ “हेतु – हेतुमद” होता है ।
पहचान- इएगा।
हेतु – हेतुमद के उदाहरण –
✦ आप यहाँ अवश्य आइयेगा।
✦आप हमारे सांस्कृतिक आयोजन में जरूर पधारियेगा।