कर्म तत्पुरुष समास की परिभाषा और इसके उदाहरण
आज हम इस लेख में कर्म तत्पुरुष समास किसे कहते है, इसके भेद और इसके बहुत सारे उदाहरण देखेंगे। कर्म तत्पुरुष समास से सभी Government Exams में प्रश्न पूछे जाता है अगर आप भी किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो हमारी website पर निःशुल्क तैयारी कर सकते है आपको यहां पर सभी विषय के नोट्स व questions उपलब्ध करवाए जायेंगे।
कर्म तत्पुरुष समास की परिभाषा – जिस तत्पुरुष समास में कर्म कारक के कारण चिन्ह (को) का लोप हुआ हो उसे कर्म तत्पुरुष समास कहते है।
इसमें कर्म कारक चिन्ह ‘को ‘ का लोप हो जाता है।
कर्म तत्पुरुष समास के उदाहरण –
✦ हस्तगत – हाथ को गया हुआ
✦ जनप्रिय – जन को प्रिय
✦ यशप्राप्त – यश को प्राप्त
✦ ग्रामगत – ग्राम को गत
✦ शरणागत – शरण को आया हुआ
✦ जेबकतरा – जेब को कतरने वाला
✦ खड्गधर – खड्ग ( तलवार ) को धारण करने वाला
✦ मरणातुर – मरने को आतुर
✦ रोजगारोन्मुख – रोजगार को उन्मुख
✦ घरफूँका – घर को फूंकने वाला
✦ सुखप्रद – सुख को देने वाला
✦ परलोकगमन – परलोक को जाना
✦ चिड़ीमार – चिड़ियों को मारने वाला
✦ कनकटा – कान को कटवाने वाला
✦ सर्वज्ञ – सर्व ( सब ) को जानने वाला
✦ प्राप्तोदक – उदक (जल ) को प्राप्त
✦ स्याहीचूस – स्याही को चूसने वाला
✦ कर्मोंमुख – कर्म को उन्मुख
✦ आदर्शोन्मुख – आदर्श को उन्मुख
✦ सुखकर – सुख को करने वाला
✦ दिवाकर – दिवा को करने वाला
✦ पाकेटमार – पैकेट को मारने वाला
✦ दिनकर – दिन को करने वाला
✦ कमरतोड़ – कमर को तोड़ने वाला
✦ भंडाभोड़ – भण्डा ( राज ) को फोड़ने वाला
✦ विद्युतमपि – विद्युत् को मापने वाला
✦ नरभक्षी – नर को भक्षित करने वाला
✦ गगनचुम्बी – गगन को चूमने वाला
✦ स्वर्गगत – स्वर्ग को गया हुआ
✦ मुहतोड़ – मुंह को तोड़ने वाला
✦ मनोहर – मन को हरने वाला
✦ सुखप्राप्त – सुख को प्राप्त
✦ दुःखातीत – दुःख को अतीत
✦ गृहागत – ग्रह को आगत
✦ मुँहतोड़ – मुँह को तोड़ने वाला
✦ चितचोर – चित को चोरने वाला
✦ जलपिपासू – जल का पिपासु
✦ जातिगत – जाति को गया हुआ
✦ कालातीत – कल को अतीत करके
✦ पापहर – पाप को हरने वाला
✦ तिलकुटा – तिल को कूटने वाला
✦ जगसुहाता – जग को सुहाने वाला
✦ ध्यानातीत – ध्यान को अतीत करके
✦ व्यक्तिगत – व्यक्ति को गत
✦ विकासोन्मुख – विकास को उन्मुख
✦ तर्कसंगत – तर्क को संगत
✦ देवाश्रित – देव को आश्रित
✦ आत्मविस्मृत – आत्मा को विस्मृत करने वाला
✦ जितेन्द्रिय – इन्द्रियों को जीतने वाला
✦ शरीरव्यापी – शरीर को व्यापा हुआ
✦ मरणासन्न – मरण को आसन्न
✦ विदेशगमन – विदेश को गमन
✦ वेदज्ञ – वेद को जानने वाला
✦ शक्तिदायक – शक्ति को देने वाला
✦ स्वर्गप्राप्त – स्वर्ग को प्राप्त
✦ शास्त्रसंगत – शास्त्र को संगत
✦ सुखदायी – सुख को देने वाला
✦ यशप्राप्त – यश को प्राप्त
✦ लाभप्रद – लाभ को प्रदान करने वाला