Skip to content

Ling in Hindi Grammar : लिंग (Gender) की परिभाषा, भेद और पहचान

लिंग Gender

संज्ञा एक विकारी शब्द है और इसमें लिंग, वचन और कारक के कारण परिवर्तन आता है। अत : जिन तत्त्वों के कारण विकारी शब्द अपना रूप बदल लेते हैं, उन्हें ‘ विकारक तत्त्व ‘ कहते हैं । ये निम्नलिखित तीन प्रकार के होते हैं

  1. लिंग
  2. वचन
  3. कारक
लिंग ( Gender )

हिंदी भाषा में प्रत्येक व्यक्ति , प्राणी तथा वस्तु आदि का नाम संज्ञा है ; अत : ये स्त्री और पुरुष जाति दोनों के लिए ही प्रयुक्त होते हैं ।
अतः हम कह सकते हैं कि शब्द के जिस रूप में स्त्री जाति अथवा पुरुष जाति का बोध हो ; उसे ‘ लिंग ‘ कहते हैं । पर्द

पुल्लिंग और स्त्रीलिंग के उदाहरण

( क ) बालक दौड़ रहा है।
( ख ) बालिका दौड़ रही है।
( ग ) लड़का खेल रहा है।
( घ ) लड़की खेल रही है।

उपर्युक्त वाक्यों में बालक / बालिका , लड़का / लड़की के परिवर्तन के साथ – साथ रहा है / रही है में भी परिवर्तन हो रहा है । यह परिवर्तन लिंग के कारण हो रहा है । अत : हम कह सकते हैं कि संज्ञा एक विकारी शब्द है और इसमें लिंग के कारण परिवर्तन हो रहा है ।

हिंदी भाषा में लिंग के दो भेद / प्रकार हैं :
  1. पुल्लिग ( Masculine Gender )
  2. स्त्रीलिंग ( Feminine Gender )

( 1 ) पुल्लिग ( Masculine Gender ) – शब्द के जिस रूप से पुरुष जाति का बोध होता है , उसे ‘ पुल्लिंग ‘ कहते हैं ;
जैसे – लड़का , शेर , हाथी , ट्रक , कमरा , अध्यापक , डॉक्टर , सूर्य आदि ।

( 2 ) स्त्रीलिंग ( Feminine Gender ) – शब्द के जिस रूप से स्त्री जाति का बोध होता है , उसे ‘ स्त्रीलिंग ‘ कहते हैं ;
जैसे – लड़की , नदी , रोटी , चाची , मामी , शेरनी आदि ।

लिंग की पहचान करना

हिंदी में सभी संज्ञा शब्द स्त्रीलिंग या पुल्लिग होते हैं ।

सदा पुल्लिग रहने वाले शब्द :
  1. धातुओं के नाम – सोना, लोहा, पीतल, ताँबा आदि।
  2. अनाजों के नाम – धान, चना, मक्का, गेहूँ आदि।
  3. समय के नाम – घंटा, मिनट, सेकंड, पल आदि।
  4. देशों के नाम – भारत, रूस, अमेरिका, जापान आद
  5. ग्रहों के नाम – सूर्यचंद्र, शनि, मंगल, बुध आदि।
  6. पर्वतों के नाम –  हिमालय, सतपुड़ा, मलय आदि।
  7. वृक्षों के नाम – पीपल, अनार, शाल, अशोक आदि।
  8.  दिनों के नाम – सोमवार, मंगलवार, बुधवार, बृहस्पतिवार आदि।
  9. महीनों के नाम – मार्चअप्रैल, मईजून, नवंबर, चैत्र, बैसाख आदि।
सदा स्त्रीलिंग रहने वाले शब्द :
  1. नदियों के नाम – गंगा, यमुना, गोदावरी आदि।
  2. तिथियों के नाम – पहली तारीख, दूसरी तारीख, पूर्णिमा, अमावस्या आदि।
  3. भाषाओं के नाम – हिंदी,पंजाबी,गुजराती, मराठी,अंग्रेजी आदि।
  4. ईकारांत शब्द – बेटी, रोटी,ककड़ी, मकड़ी,चोटी आदि।
  5. प्रत्यय – ता, आई,आवट, इया, आहट आदि प्रत्यांत शब्द स्त्रीलिंग होते हैं; जैसे-बनावट, मधुरता, भावुकता, बुराई, बुढ़िया, घबराहट आदि
लिंग शब्द कोश ( Gender Vocabulary )

पुल्लिंग शब्द ( Masculine Words )

ये शब्द हमेशा पुल्लिंग होते है –

  • अंक
  • अध्यक्ष
  • अपमान
  • अंगूर
  • झंडा
  • चूना
  • छल
  • अवसर
  • अंधकार
  • टेलीफोन
  • टमाटर
  • अंजन
  • चरखा
  • आम
  • अणु
  • चमचा
  • अनुशासन
  • आश्चर्य
  • अनार
  • ठहाका
  • अखबार
  • अर्थ
  • ईश्वर
  • अभिनय
  • डर
  • घुटना
  • चंद्रमा
  • उत्साह
  • अहंकार
  • अधिकार
  • ड्रामा
  • घाघरा
  • ऋषि
  • आलस्य
  • ग्राहक
  • औजार
  • तंबाकू
  • अन्न
  • आशीर्वाद
  • तबला
  • अभिमान
  • कंबल
  • ईमान
  • गुण
  • तारा
  • घर
  • आदेश
  • उपकार
  • तीतर
  • कलंक
  • गोबर
  • आविष्कार
  • कार्ड
  • थन
  • एकांत
  • गुड़
  • ईंधन
  • कुआँ
  • खेल
  • गाँव
  • दाखिला
  • उत्सव
  • क्रोध
  • कंगन
  • दीपक
  • ऋण
  • आदर
  • रवाना
  • खीरा
  • द्वीप
  • खिलौना
  • कछुआ धोखा
  • आलू कंघा
  • धर्म
  • ओला
  • इशारा
  • खंभा
  • उत्तर
  • गमला
  • कष्ट
  • गिलास
  • नल
  • गड्ढा
  • कलश
  • कागज
  • गुलाब
  • कार्टून
  • नाच
स्त्रीलिंग शब्द ( Feminine Words )

निम्नलिखित शब्द सदैव स्त्रीलिंग होते हैं-

  • कसम
  • अग्नि
  • कालीन
  • टीम
  • गिलहरी
  • अँगूठी
  • आँख
  • कील
  • ठंड
  • गैस
  • अपील
  • आज्ञा
  • कोशिश
  • डकार
  • घंटी
  • आग
  • आयु
  • खाज
  • डुबकी
  • घास
  • कढ़ी
  • इलायची
  • खीर
  • तोप
लिंग परिवर्तन

पुल्लिम से स्वालिग बनाने के प्रमुख नियम इस प्रकार

(1) अकारांत तत्सम शब्दों को आकारांत करके

पुल्लिग : स्त्रीलिंग
बाल = बाला 

( 1 ) अकारात तत्सम शब्दों को आकारांत करके
( 2 ) तत्सम शब्दों के अंत में आए हुए ‘ अक का ‘ इका करके
( 3 ) आकारांत व अकारांत पुल्लिंग शब्दों के अंत में ई जोड़कर
( 4 ) कुछ शब्दों के अंत में आने वाले ‘ आ ‘ को ‘ इया ‘ में बदलकर
( 5 )अकारांत पुल्लिग शब्दों के अंत में ‘ नी ‘ जोड़कर स्त्रीलिंग
( 6 ) कुछ शब्दों के अंत में ‘ इन ‘ करके
( 7 ) कुछ शब्दों के अंत में आनी ‘ जोड़कर
( 8 ) पुल्लिंग शब्दों के अंत में आए ‘ मान ‘ को ‘ मती ‘ और ‘ वान ‘ को ‘ वती ‘ में बदलकर
( 9 ) इकारांत शब्दों के अंतिम ‘ ई ‘ को ‘ इनी ‘ में बदलकर
( 10 ) कुछ शब्दों के अंत में आए ‘ ता ‘ का ‘ त्री ‘ करके
( 11 ) कुछ शब्दों में ‘ आइन ‘ जोड़कर
( 12 ) कुछ पुल्लिंग शब्दों का स्त्रीलिंग रूप बिल्कुल भिन्न होता है । जैसे

” Dear Aspirants ” Rednotes आपकी तैयारी को आसान बनाने के लिए हर संभव कोशिश करने का पूरा प्रयास करती है। यहाँ पर आप भिन्न भिन्न प्रकार के टेस्ट दे सकते है जो सभी नए परीक्षा पैटर्न पर आधारित होते है। और यह टेस्ट आपकी तैयारी को और सुदृढ़ करने का काम करेगी। हमारे सभी टेस्ट निशुल्क है। अगर आपको हमारे द्वारा बनाये हुए टेस्ट अच्छे लगते है तो PLEASE इन्हे अपने दोस्तों, भाई, बहनो को जरूर share करे। आपको बहुत बहुत धन्यवाद।

  • NOTE :- अगर Mock Tests में किसी प्रकार की समस्या या कोई त्रुटि हो, तो आप हमे Comment करके जरूर बताइयेगा और हम आपके लिए टेस्ट सीरीज को और बेहतर कैसे बना सकते है इसलिए भी जरूर अपनी राय दे।

Share With Your Mates:-