लोप चिन्ह किसे कहते है? परिभाषा एवं उदाहरण | Lop Suchak Chinh Ke Udaharan

लोप सूचक चिन्ह की परिभाषा एवं उदाहरण

लोप चिन्ह की परिभाषा एवं उदाहरण | Lop Suchak Chinh in hindi – हिंदी भाषा हमारी मातृभाषा है। हिंदी भाषा को लिखते हुए हम बहुत सारे चिन्हों का प्रयोग करते हैं जैसे:- पूर्ण विराम, अल्पविराम,लोप चिन्ह आदि। इस लेख हम लोप चिन्ह चिन्ह किसे कहते है। लोप चिन्ह के प्रयोग के उदाहरण के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं। तो चलिए लेख शुरू करते हैं –

लोप चिन्ह किसे कहते है?

लोप चिन्ह (……………) की परिभाषा –
लिखते समय लेखक कुछ अंश छोड़ देता है तो उस छोड़े हुए अंश के स्थान पर ………. लगा देते हैं। 

लोप चिन्ह के उदाहरण :-

…………. बोलो , बड़ी माँ ………..।
गीता ने सीता को …….. कहकर गाली दी।
मैं तो ठीक हूँ लेकिन …….
भारत की राजधानी ……. है।

Frequently Asked Questions (FAQ) 

Q.1 लोप चिन्ह का प्रयोग कब किया जाता है?
Ans जब वाक्य या अनुच्छेद में कुछ अंश छोड़ कर लिखना हो तो लोप चिह्न (……..) का प्रयोग किया जाता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *