मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं?
जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग बोलने वाला व्यक्ति सुनने वाले व्यक्ति के लिए करता है उन सर्वनाम शब्दों को मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम कहते है।
तू, तुम, तेरा, तेरी, तुम्हारा, तुम्हें, तुझे, आपका, आपकी, आपको, अपना, अपनी, अपने आदि मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम है।
मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम | Madhyam Purush Vachak Sarvanam –
जिन सर्वनामों का प्रयोग वक्ता या लेखा – श्रोता ( सुनने वाले ) या पाठक ( पढ़ने वाले ) किए जाने वाले कथन के लिए करता है , उन्हें मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम कहते है।
तू, तुम, तेरा, तेरी, तुम्हारा, तुम्हें, तुझे, आपका, आपकी, आपको, अपना, अपनी, अपने आदि मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम है।
वाक्यों में इन सर्वनामों का प्रयोग निम्न प्रकार से होता है –
मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम उदाहरण –
✦ आप सबके लिए पूजनीय है।
✦ आप मुझे बहुत पसंद हो।
✦ आप कहाँ रहते हो?
✦ आपका नाम क्या है?
✦ आपकी माता जी का क्या नाम है।
✦ तुम्हारा घर कहाँ है ?
✦ तुम क्रिकेट खेलते हो।
✦ तुझे जाना कहाँ है ?
✦ अपने घर का रास्ता देखो।
✦ तुम्हार इरादा कुछ ठीक नहीं लग रहा।
✦ तुम्हें समोसे बहुत पसंद है।
उपर्युक्त वाक्यों में आप, अपना, अपने, तुम, तू, तुम्हारा, तुम्हें आदि शब्द श्रोता के लिए प्रयुक्त हुए है , अतः ये मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम की श्रेणी में आते है।