Negative sentences in hindi – Examples and Sentence
Negative sentences in hindi
ऐसे वाक्य जिनसे नकारात्मक सूचना मुलती है उसे Negative sentences कहते है।
नकारात्मक वाक्य का प्रयोग हमेशा किसी कथन, वाक्य, विचार, भाव, उद्देश्य, आदि को अस्वीकार करने के लिए किया जाता है.Negative Sentences in Hindi का उद्देश्य अस्वीकार ही होता है.
जिन वाक्य में किसी व्यक्ति के द्वारा कोई कार्य न किया जा रहा हो या वाक्य म किसी व्यक्ति या वस्तु के बारे में Negative बयान दिया जा रहा हो तो उसे Negative sentences कहते है
10 Negative Sentences Hindi to English
- मैं जंक फ़ूड नहीं खाता।
I do not eat junk food. - आपने कोई मैच नहीं खेला।
you did not play any match. - वह अंग्रेजी नहीं बोल सकता।
He cannot speak English. - वो मुझे पसंद नहीं करती।
She does not like me. - वहां कोई मौजूद नहीं था।
Nobody was present there. - मैंने ताज महल नहीं देखा है।
I have not seen the taj mahal. - अनुज सच नहीं बोलेगा।
Anuj will not speak the truth. - घड़ी में कोई चाबी नहीं है।
The watch has no key. - उसके पास कहने को कुछ नहीं है।
He has nothing to say.
Note – उपरोक्त वाक्यों में Helping verb का यदि Not, nothing, no, never, nobodyआदि शब्दों का प्रयोग हो तो वह वाक्य Negative sentences बनाते है।
100+ Negative sentences Examples Hindi to English
- पवन धनी नहीं है।
Pavan is not rich. - तुम चालाक नहीं हो।
You are not clever. - में स्वस्थ नहीं हूँ।
I am not healthy. - मोहन मेरा मित्र नही है
। Mohan is not my friend. - मैं एक विद्यार्थी नही हैँ।
I am not a student. - तुम मेरे भाई नही हो।
You are not my Brother. - रामु एक अध्यापक नही है।
Ramu is not a teacher. - वे विद्यार्थी नहीं है ।
They are not students. - मैं एक छोटा लड़का नही हूँ।
I am not a small boy. - वह विद्यार्थी नहीं है।
He is not student. - तुम प्यासे नहीं हो।
You are not thirsty. - वह अध्यापक नहीं हैं।
He is not teacher. - ये बीमार नहीं है।
He is not ill. - तुम कमरे में नहीं हो।
You are not in the room. - आम मीठे नहीं हैं।
Mangoes are not sweet. - माया यहाँ नहीं है।
Maya is not here. - तुम व्यस्त नही थे.
You were not busy. - यह मकानअच्छा नहीं है।
This house is not good. - यह मेरी घड़ी नहीं है।
This is not my watch. - वह मैदान में सुबह से नही खेल रहा है.
He has not been playing in the field since morning. - यह टोपी मेरी नहीं है।
This is not my cap. - वह आमिर और खुश नही है.
He is not rich and happy. - रोहन इमानदार व्यक्ति नही है.
Rohan is not an honest man. - तुम बहादुर नही हो.
You are not brave. - अनिल और रोहन दोस्त नही है.
Anil and Sohan are not friends. - हितेश एक अभिनेता नही है.
Hitesh is not an actor. - हमलोग उपस्थित नही थे.
We were not present. - वह बहुत सुन्दर नही थी.
She was not very beautiful. - तुमलोग तेज विद्यार्थी नही थे.
You were not intelligent students. - वह मेरी बहन नही है.
She is not my sister.
5 Negative Sentences
- वह रोहन का दोस्त नही है.
He is not Rohan’s friend. - आप मेरे शिक्षक नही है.
You are not my teacher. - मीता मुझसे प्यार नही करती है.
Meta does not love me. - वह बहुत सुन्दर नही है.
She is not very beautiful. - वह मेरे लिए कुछ भी नही कर सकती है.
She can do nothing for me.
Negative sentences in English
- I do not like listening to music.
- Mohit is not playing today.
- She is never on time.
- This is not true..
- I can’t find it anywhere.
- Don’t waste time.
- There is no other explanation.
- She needed nothing except some sugar.
- I do not tolerate disobedience.