निजवाचक सर्वनाम (Nij Vachak Sarvanam) : परिभाषा, भेद और उदाहरण | Nij Vachak Sarvanam in Hindi – इस आर्टिकल में हम निजवाचक सर्वनाम (Nij Vachak Sarvanam), निजवाचक सर्वनाम किसे कहते कहते हैं, निजवाचक सर्वनाम की परिभाषा, निजवाचक सर्वनाम के भेद/प्रकार और उनके प्रकारों को उदाहरण के माध्यम से पढ़ेंगे। इस टॉपिक से सभी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते है। हम यहां पर निजवाचक सर्वनाम ( Nij Vachak Sarvanam) के सभी भेदों/प्रकार के बारे में सम्पूर्ण जानकारी लेके आए है। Hindi में निजवाचक सर्वनाम (Nij Vachak Sarvanam) से संबंधित बहुत सारे प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं और राज्य एवं केंद्र स्तरीय बोर्ड की सभी परीक्षाओं में यहां से questions पूछे जाते है। निजवाचक सर्वनाम इन हिंदी के बारे में उदाहरणों सहित इस पोस्ट में सम्पूर्ण जानकारी दी गई है। तो चलिए शुरू करते है –
निजवाचक सर्वनाम किसे कहते है?
जो सर्वनाम तीनों पुरुषों ( उत्तम , मध्यम , अन्य ) में निजत्व का बोध कराता है , उसे निजवाचक सर्वनाम कहते है।
आप, अपने, खुद , स्वयं , स्वतः , निज आदि निजवाचक सर्वनाम है।
निजवाचक सर्वनाम Nij Vachak Sarvanam
वे सर्वनाम शब्द जिनका प्रयोग कर्त्ता के साथ अपनापन प्रकट करने के लिए किया जाता है , उन्हें निजवाचक सर्वनाम शब्द कहते है।
अर्थात
जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग कर्त्ता खुद के लिए करता है , उन्हें निजवाचक सर्वनाम शब्द कहते है।
अर्थात
जो सर्वनाम तीनों पुरुषों ( उत्तम , मध्यम , अन्य ) में निजत्व का बोध कराता है , उसे निजवाचक सर्वनाम कहते है।
आप, अपने, खुद , स्वयं , स्वतः , निज आदि निजवाचक सर्वनाम है।
“आप” शब्द पुरुषवाचक सर्वनाम भी है ,अतः जहाँ “आप ” शब्द का प्रयोग श्रोता के लिए होता है तो वहां आदर-सूचक मध्यम पुरुष होता है और जहाँ ” आप ” शब्द का प्रयोग खुद के लिए होता है वहां निज वाचक सर्वनाम होता है।
निजवाचक सर्वनाम के उदहारण | Nij Vachak Sarvanam ke Udaharan
✦ मैं आप ही चला जाऊंगा।
( उपर्युक्त वाक्य में ” आप ” शब्द का प्रयोग स्वयं के लिए हुआ है , अतः यह निज वाचक सर्वनाम के अंतर्गत आता है। )
✦ आप हमारे घर कब आएंगे ?
(उपर्युक्त वाक्य में ‘आप ” शब्द का प्रयोग श्रोता के लिए हुआ है ,अतः यह मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम के अंतर्गत आता है। )
निजवाचक सर्वनाम में “आप “ का प्रयोग निम्न अर्थों में होता है –
निजवाचक सर्वनाम में ‘आप ‘ का प्रयोग दूसरे व्यक्ति के निराकरण के लिए होता है।
सर्वसाधारण के मतलब में भी आप शब्द का मुख्य रूप से प्रयोग होता है
जैसे –
✦ आप भले तो दुनिया भली।
संज्ञा या सर्वनाम के अवधारण अर्थात निश्चय के रूप में भी ‘आप ‘ का प्रयोग होता है।
जैसे-
✦ मैं आप स्कूल चली जाउंगी।
✦ मैं आप स्कूल ढूंढ़ लूंगी।
उदहारण के रूप में भी कभी -कभी आप शब्द का प्रयोग ‘ही’ के साथ जोड़कर किया जाता है।
जैसे –
✦ मैं आप ही बाइक चला लूंगी।
✦ मैं आप ही खाना बना लूंगी।
निजवाचक सर्वनाम के अन्य उदहारण –
✦ मैं अपना काम स्वयं करती हूँ।
✦ आप स्वयं चलकर देख लीजिए।
✦ मैं अपने- आप चली जाउंगी।
✦ आप आ गए आपकी माता जी नहीं आई।
✦ अपनी मदद स्वयं करो।
✦ तुम स्वयं को कठोर मेहनत करनी चाहिए।
✦ उसने खुद ही आफत मोल ले ली है।
उपर्युक्त सभी वाक्य निजवाचक सर्वनाम की श्रेणी में आते है।
दोस्तो हमने इस आर्टिकल में Nij Vachak Sarvanam in Hindi के साथ – साथ Nij Vachak Sarvanam kise kahate hain, Nij Vachak Sarvanam ki Paribhasha, Nij Vachak Sarvanam ke bhed के बारे में पढ़ा। हमे उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। आपको यहां Hindi Grammar के सभी टॉपिक उपलब्ध करवाए गए। जिनको पढ़कर आप हिंदी में अच्छी पकड़ बना सकते है।