निजवाचक सर्वनाम | Nij Vachak Sarvanam – हिन्दी व्याकरण Hindi Grammar
निजवाचक सर्वनाम किसे कहते है?
जो सर्वनाम तीनों पुरुषों ( उत्तम , मध्यम , अन्य ) में निजत्व का बोध कराता है , उसे निजवाचक सर्वनाम कहते है।
आप, अपने, खुद , स्वयं , स्वतः , निज आदि निजवाचक सर्वनाम है।
निजवाचक सर्वनाम
वे सर्वनाम शब्द जिनका प्रयोग कर्त्ता के साथ अपनापन प्रकट करने के लिए किया जाता है , उन्हें निजवाचक सर्वनाम शब्द कहते है।
अर्थात
जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग कर्त्ता खुद के लिए करता है , उन्हें निजवाचक सर्वनाम शब्द कहते है।
अर्थात
जो सर्वनाम तीनों पुरुषों ( उत्तम , मध्यम , अन्य ) में निजत्व का बोध कराता है , उसे निजवाचक सर्वनाम कहते है।
आप, अपने, खुद , स्वयं , स्वतः , निज आदि निजवाचक सर्वनाम है।
“आप” शब्द पुरुषवाचक सर्वनाम भी है ,अतः जहाँ “आप ” शब्द का प्रयोग श्रोता के लिए होता है तो वहां आदर-सूचक मध्यम पुरुष होता है और जहाँ ” आप ” शब्द का प्रयोग खुद के लिए होता है वहां निज वाचक सर्वनाम होता है।
निजवाचक सर्वनाम के उदहारण –
✦ मैं आप ही चला जाऊंगा।
( उपर्युक्त वाक्य में ” आप ” शब्द का प्रयोग स्वयं के लिए हुआ है , अतः यह निज वाचक सर्वनाम के अंतर्गत आता है। )
✦ आप हमारे घर कब आएंगे ?
(उपर्युक्त वाक्य में ‘आप ” शब्द का प्रयोग श्रोता के लिए हुआ है ,अतः यह मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम के अंतर्गत आता है। )
निजवाचक सर्वनाम में “आप “ का प्रयोग निम्न अर्थों में होता है –
निजवाचक सर्वनाम में ‘आप ‘ का प्रयोग दूसरे व्यक्ति के निराकरण के लिए होता है।
सर्वसाधारण के मतलब में भी आप शब्द का मुख्य रूप से प्रयोग होता है
जैसे –
✦ आप भले तो दुनिया भली।
संज्ञा या सर्वनाम के अवधारण अर्थात निश्चय के रूप में भी ‘आप ‘ का प्रयोग होता है।
जैसे-
✦ मैं आप स्कूल चली जाउंगी।
✦ मैं आप स्कूल ढूंढ़ लूंगी।
उदहारण के रूप में भी कभी -कभी आप शब्द का प्रयोग ‘ही’ के साथ जोड़कर किया जाता है।
जैसे –
✦ मैं आप ही बाइक चला लूंगी।
✦ मैं आप ही खाना बना लूंगी।
निजवाचक सर्वनाम के अन्य उदहारण –
✦ मैं अपना काम स्वयं करती हूँ।
✦ आप स्वयं चलकर देख लीजिए।
✦ मैं अपने- आप चली जाउंगी।
✦ आप आ गए आपकी माता जी नहीं आई।
✦ अपनी मदद स्वयं करो।
✦ तुम स्वयं को कठोर मेहनत करनी चाहिए।
✦ उसने खुद ही आफत मोल ले ली है।
उपर्युक्त सभी वाक्य निजवाचक सर्वनाम की श्रेणी में आते है।