Skip to content

Noun English Grammar in Hindi PDF

‘Noun’ का अर्थ है ‘a naming word’. अर्थात कोई भी व्यक्ति या वस्त जिसका इस दुनिया में अस्तित्व है. उसे एक नाम देना ही Noun कहलाता है।

Visible = Person, place, thing,

किसी व्यक्ति (Person), वस्तु (Thing) स्थान (Place), गुण (Quality), अवस्था (State) या कार्य (Action) के नाम को बताने वाले शब्द को ‘संज्ञा’ (Noun) कहते हैं। |

kinds of noun

1 Proper Noun व्यक्तिवाचक संज्ञा

2 Common Noun जातिवाचक संज्ञा

3 Material Noun द्रव्यवाचक संज्ञा

4 Collective Noun समूहवाचक संज्ञा

5. Abstract Noun भाववाचक संज्ञा

अक्षर Capital letter में प्रयोग किया जाता है।

(ii) Proper Noun के पहले a/an/the का प्रयोग नहीं किया जाता है।

pronouns – He, she, it, they, I, we, me, him, her, us, them, you,etc. 

Subjective case Possessive adjectivesObjective case Possessive pronouns
1 person IWeMyOurMeUsMineOurs
2 person YouYourYouYours
3 person HeSheItTheyHisHerItsTheirHimHerITThemHisHersItsTheirs

E.g  (1) They are playing football.
(2) You hurt him.

2. common Noun (जातिवाचक संज्ञा) : जो संज्ञा किसी व्यक्ति (person), स्थान (place), और वस्त thing विशेष के बारे में न बता कर उसकी पूरी जाति का बोध करवाती हो, उसे ‘common noun’ कहते हैं। जैसे: man, woman, bird, computer, tiger, book, town, village, city, road, etc.

(i) Common Noun का पहला अक्षर Small letter में प्रयोग किया जाता है।
(ii) Common Noun से पहले a/an/the का प्रयोग किया जाता है।

3. Material Noun (द्रव्यवाचक संज्ञा) : ऐसे पदार्थ (material) या तत्व (substance) जिनके द्वाराअन्य अनेक वस्तुओं का निर्माण होता है, Material noun कहलाते हैं। जैस-gold, diamond. iron. cotton, plastic, leather, copper, steal, sugar, etc. EKer Point (i) Material Noun के पहले a/an का प्रयोग नहीं किया जाता है। (ii) Material noun, uncountable होते हैं।

” Dear Aspirants ” Rednotes आपकी तैयारी को आसान बनाने के लिए हर संभव कोशिश करने का पूरा प्रयास करती है। यहाँ पर आप भिन्न भिन्न प्रकार के टेस्ट दे सकते है जो सभी नए परीक्षा पैटर्न पर आधारित होते है। और यह टेस्ट आपकी तैयारी को और सुदृढ़ करने का काम करेगी। हमारे सभी टेस्ट निशुल्क है। अगर आपको हमारे द्वारा बनाये हुए टेस्ट अच्छे लगते है तो PLEASE इन्हे अपने दोस्तों, भाई, बहनो को जरूर share करे। आपको बहुत बहुत धन्यवाद।

  • NOTE :- अगर Mock Tests में किसी प्रकार की समस्या या कोई त्रुटि हो, तो आप हमे Comment करके जरूर बताइयेगा और हम आपके लिए टेस्ट सीरीज को और बेहतर कैसे बना सकते है इसलिए भी जरूर अपनी राय दे।

Share With Your Mates:-

Hindi

Maths

Reasoning

India GK

Computer

English

Rajasthan GK

NCERT

Recent Post