Skip to content

Past Continuous Tense in Hindi – Rules, Sentences and Examples

Past Continuous Tense को हिंदी में अपूर्ण भूतकालकाल कहा जाता है इस tense में हिंदी वाक्यों में बीते हुए समय में जारी कार्यों का बोध होता है। जो Past Tense में आखों के सामने हो रहे थे।

मोहन हमें कल कहानी सुना रहा था ।
नेहा इस कहानी का अनुवाद कर रही थी ।
मनीष आपसे क्या कह रहा था ।

ऊपर दिए गए वाक्यों में कार्य भूतकाल में जारी था । अर्थात इन कार्यो से हमें यह गया नहीं है की कार्य पूरा हुआ या नहीं ।अतः यह सभी वाक्य past continuous tense के है। ऐसे वाक्यों का अनुवाद हिंदी से इंग्लिश में past continuous tense के नियम के अनुसार करते है ।

Past Continuous Tense की पहचान –

Past Continuous Tense में वाक्यों के अंत में रहा था, रही थी, रहे थे आदि शब्द आते हैं, वह Past Continuous Tense कहलाता है ।

note – ऐसे वाक्यों में समय का प्रयोग तो हो सकता है परन्तु लगातार समय का प्रयोग नहीं होना चाहिए। यदि लगातार समय का प्रयोग होता है तो वह Past Perfect ContinuousTense कहलाता है।
examples –
वह सो रही थी । (Past Continuous Tense)
वह लगातार दो घंटे से सो रही थे (Past Perfect Continuous Tense)
इस वाक्य में दो घंटे से काम लगातार काम चल रहा है इसलिए यह वाक्य Past Perfect Continuous Tense का है ।

Past continuous tense में सहायक क्रिया (helping Verb) के तौर पर Was/Were का प्रयोग किया जाता है।

I/He/She/It/Singular – Was

You/We/They/Plural – Were

Past Continuous में मुख्य क्रिया ( main verb ) की first form के साथ ing लगाया जाता है।

Past Continuous Tense चार प्रकार के Sentence होते है –
(1) Affirmative Sentence
(2) Negative Sentence
(3) Interrogative Sentence
(4) Interrogative Negative Sentence

Affirmative sentence :
Subject + was/were + verb ( 1st form ) + ing + object + other word
Affirmative sentence example : –
वो तुझे घूरे जा रहा था।
He was staring at you constantly.

Negative sentence :
Subject + was/were + not + verb ( 1st form ) + ing + object + other word
Negative sentence example : –

मुझे डर नही लग रहा था।
I was not feeling scared.

Interrogative sentence :
was/were + Subject + verb ( 1st form ) + ing + object + ?
Interrogative sentence example : –

क्या तुम जयपुर जा रहे थे ?
Were you going to Jaipur ?

Negative Interrogative Sentence :
was/were + Subject + not + verb ( 1st form ) + ing + object + ?
Interrogative sentence example : –

क्या हम सफर नहीं कर रहे थे?
Were you not serving your country ?

Interrogative (wh-family) sentences :

आप मुझे भटका क्यों रहे थे?
Why were you deviating me?

वो कौन सा गाना गा रहा था?
Which song was he singing?

आप दिन दहाड़े एक लड़की को क्यों छेड़ रहे थे?
Why were you teasing a girl in broad day light?

उसके रोवे क्यों खड़े हो रहे थे?
Why was he getting goosebumps?

” Dear Aspirants ” Rednotes आपकी तैयारी को आसान बनाने के लिए हर संभव कोशिश करने का पूरा प्रयास करती है। यहाँ पर आप भिन्न भिन्न प्रकार के टेस्ट दे सकते है जो सभी नए परीक्षा पैटर्न पर आधारित होते है। और यह टेस्ट आपकी तैयारी को और सुदृढ़ करने का काम करेगी। हमारे सभी टेस्ट निशुल्क है। अगर आपको हमारे द्वारा बनाये हुए टेस्ट अच्छे लगते है तो PLEASE इन्हे अपने दोस्तों, भाई, बहनो को जरूर share करे। आपको बहुत बहुत धन्यवाद।

  • NOTE :- अगर Mock Tests में किसी प्रकार की समस्या या कोई त्रुटि हो, तो आप हमे Comment करके जरूर बताइयेगा और हम आपके लिए टेस्ट सीरीज को और बेहतर कैसे बना सकते है इसलिए भी जरूर अपनी राय दे।

Share With Your Mates:-