Past Indefinite Tense –
इस Tense के वाक्यों में काम करना या होना भूतकाल में पाया जाता है।
समय जो बीत गया और भूतकाल बन गया तथा जो एक्शन भूतकाल में घटित हुआ वह Past Tense में माना जाता हैं ।
एक्शन या कार्य करते समय जो वाक्य बोलते समय से कुछ समय पहले ही पूर्ण हुआ हो, Past Indefinite Tense के अन्तर्गत आता है। उसने अपने दोस्त के चेहरे को देखा । इसका अर्थ है की उसने अपने दोस्त के चेहरे को वाक्य बोलने के समय से कुछ समय पहले देखा । अतः हिंदी में इस tense की पहचान – वाक्य के अंत में आया, गया, दिया, लिया, पढ़ा आदि शब्दों का प्रयोग होता है।
इसमें कार्य जो भूतकाल में घटित या पूर्ण हुआ हो और वाक्य में समय जैसे – 8 बजे, कल, परसों, पिछले महीने, पिछले साल आदि दिया हुआ हो तो वह सामान्य भूतकाल के अन्तर्गत आते है ।
इसका प्रयोग भूतकाल की आदत को व्यक्त करने के लिए भी किया जाता है जैसे – राधा हमेशा लाल रंग पहनती थी ।
Past Indefinite Tense को past simple tense भी कहते है, तथा हिन्दी में इसे सामान्य भूतकाल कहा जाता हैं ।
Past Indefinite Tense की पहचान
Past IndefiniteTense में बीते हुए समय में किसी क्रिया या घटना के बारे में बताया जाता है ।
हिन्दी वाक्यों के अन्त में ता था, ती थी, ते थे, या, ये, यी, आ, ई शब्द आते हैं, वह past indefinite tense कहलाता है ।
Helping Verb
इस tense में Helping Verb के रूप में केवल did का प्रयोग किया जाता ।
Did का प्रयोग Helping verb के रूप में Affirmative Sentence में नहीं होता है ।
इसमें Helping verb Did के साथ Main verb की 1st form का प्रयोग किया जाता है ।
Person | Singular | Plural |
Fist | I | We |
Second | You | You |
Third | She, He, The, The Boy, name | They, The Boys |
Past Indefinite Tense चार प्रकार के Sentence होते है –
Past Indefinite Tense चार प्रकार के Sentence होते है –
(1) Affirmative Sentence
(2) Negative Sentence
(3) Interrogative Sentence
(4) Interrogative Negative Sentence
प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस अनुवाद करने के नियम
Affirmative sentence :
S + M.V1 / M.V5 + O + Other Word.
Affirmative sentence example : –
तुमने पत्र लिखा
You wrote a letter.
मोहन कल अपने पिता को देखने दिल्ली गया ।
Mohan went to Delhi to see his father yesterday.
उसने कल मुझे एक कलम दिया ।
He gave me a pen yesterday.
मैं इस घर मे रहता था ।
I lived in this house.
Negative sentence :
S + Did + not + M.V1 / M.V5 + O + Other Word.
Negative sentence example : –
तुम स्कूल नहीं गए ।
You did not go to school.
मैं कभी देर से नहीं आया ।
I never came late.
राजा ने युद्ध नहीं किया
The king did not fight the battle.
सीता ने मधुर गाना नहीं गाया ।
Sita did not sing a sweet song.
Interrogative sentence :
did + S + M.V1 / M.V5 + O + C + ?
Interrogative sentence example : –
क्या मैंने तुम्हे एक कलम दी?
Did i give you a pen?
क्या तुमने कोई पत्र लिखा ?
Did you write any letters ?
क्या तुम्हारी माँ तुम्हे प्यार नहीं करती थी ?
Did your mother not love you?
तुम मेरे साथ क्यों नहीं भागे थे?
Why did you not run with me?
Negative Interrogative Sentence :
Did + S + not + M.V1 / M.V5 + O + C + ?
Interrogative sentence example : –
क्या मैंने 20 दिन पहले यह व्यक्ति नहीं देखा ?
Didn’t i see this person 20 days ago ?
क्या दादा जी बाजार नहीं गए ?
Did the grandfather not go to market ?
क्या वह सुबह दिल्ली नहीं गया ?
Did he not go to delhi in the morning ?