Skip to content

Past Perfect Tense in Hindi – Rules, Sentences and Examples

Past Perfect Tense – Hindi वाक्यों के अंत में ” आया था, गया था, चुका था, चुकी थी, चुके थे, लिया था, दिया था, ली थी, दी थी, की थी ” आदि वाक्यों का प्रयोग होता है। ऐसे वाक्य में समय का प्रयोग नहीं आना चाहिए। यदि समय का प्रयोग हो तो वह वाक्य Past Indefinite Tense कहलाता है।
जैसे – मरीज मर चूका। (Past Perfect Tense)
मरीज तीन बजे मर चूका था। यह Past Indefinite Tense का वाक्य है क्योकि इसमें समय आया है।

Past Perfect Tense में सहायक क्रिया (helping Verb) ‘Had’ का प्रयोग किया जाता है। और verb की III इसके सभी प्रकार के वाक्यों में प्रयोग की जाता है ।

I had already painted my house.
I had written five poems by evening.
I had fallen asleep before nine o’clock.
I had already taken breakfast.
I had returned from college just then.

Past Perfect Tense चार प्रकार के Sentence होते है –
(1) Affirmative Sentence
(2) Negative Sentence
(3) Interrogative Sentence
(4) Interrogative Negative Sentence

Affirmative sentence :
Subject + Had + verb ( III form ) + object + other word
Affirmative sentence example : –
वह लॉटरी जीत चुकी थी।
she had won the lottery.

Negative sentence :
Subject + Had +not + verb ( III form ) + object + other word
Negative sentence example : –
वह अंग्रेजी नहीं सीख चुकी थी।
She had not learned English.

Interrogative sentence :
Had + Subject + verb ( III form ) + object + ?
Interrogative sentence example : –

क्या आपने उसे पुस्तक वापस कर दी थी?
Had you returned the book to her?

Negative Interrogative Sentence :
Had + Subject + not + verb ( III form ) + object + ?
Interrogative sentence example : –

क्या आपका चार्जर घर पर नहीं रह गया था?
Had you not forget your charger at home?


” Dear Aspirants ” Rednotes आपकी तैयारी को आसान बनाने के लिए हर संभव कोशिश करने का पूरा प्रयास करती है। यहाँ पर आप भिन्न भिन्न प्रकार के टेस्ट दे सकते है जो सभी नए परीक्षा पैटर्न पर आधारित होते है। और यह टेस्ट आपकी तैयारी को और सुदृढ़ करने का काम करेगी। हमारे सभी टेस्ट निशुल्क है। अगर आपको हमारे द्वारा बनाये हुए टेस्ट अच्छे लगते है तो PLEASE इन्हे अपने दोस्तों, भाई, बहनो को जरूर share करे। आपको बहुत बहुत धन्यवाद।

  • NOTE :- अगर Mock Tests में किसी प्रकार की समस्या या कोई त्रुटि हो, तो आप हमे Comment करके जरूर बताइयेगा और हम आपके लिए टेस्ट सीरीज को और बेहतर कैसे बना सकते है इसलिए भी जरूर अपनी राय दे।

Share With Your Mates:-