प्रश्नवाचक चिन्ह: परिभाषा, भेद और उदाहरण| Avtaran Chinh – हिंदी भाषा हमारी मातृभाषा है। हिंदी भाषा को लिखते हुए हम बहुत सारे चिन्हों का प्रयोग करते हैं जैसे:- पूर्ण विराम चिन्ह, प्रश्नवाचक चिन्ह, अल्प विराम चिन्ह विराम आदि। इस लेख हम प्रश्नवाचक चिन्ह किसे कहते है। प्रश्नवाचक चिन्ह के प्रयोग एवं प्रश्नवाचक चिन्ह के उदाहरण के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं। तो इस लेख की मदद से, आप आज इस विषय को बेहतर तरीके से जान पाएंगे। तो चलिए लेख शुरू करते हैं –
प्रश्नवाचक चिह्न किसे कहते है ?
प्रश्नवाचक चिह्न ( ? ) ( Question Mark ) –
इस चिह्न का प्रयोग प्रश्नवाचक वाक्यों के अंत में किया जाता है .
प्रश्नवाचक चिह्न के उदाहरण –
✦ तुम्हारे स्कूल का क्या नाम है ?
✦ तुम्हारा घर कहाँ है ?
✦ क्या तुम मेरे साथ नाचना पसंद करोगे?
✦ तुम कोनसे देश में रहते हो ?
✦ राम रावण का वध कब करेगा ?
✦ बसंती कब नाचेगी ?
✦ हनुमान भगवान संजीवनी लेने कब जाएंगे ?
✦ काम पर आपका दिन कैसा था?
✦ आप पियानो सबक क्यों नहीं लेते?
✦ हम इस जगह को कब छोड़ेंगे?
✦ आप किसमें भाग नहीं लेना चाहते हैं?
✦ कि तुम ऊब चुके हो?
✦ कि हम सब एक जैसे हैं?
✦ तुम कहाँ रहते हो ?
✦ अंग्रेजी शासन में हमे बहुत सुख प्राप्त हुए है ?
प्रश्नवाचक चिन्ह का प्रयोग कहां किया जाता है–
प्रश्न सूचक वाक्यों के अंत में –
जैसे –
तुम कहाँ रहते हो ?
एक ही वाक्य में कई प्रश्नवाचक उपवाक्य हो और सभी एक ही प्रधान उपवाक्य पर आश्रित हों, तब प्रत्येक उपवाक्य के अंत में अल्पविराम का प्रयोग करने के बाद सबसे अंत में –
जैसे –
अर्जुन कहाँ जाता है ,क्या करता है, कहाँ रहता है ,यह तुम क्यों जानना चाहते हों ?
व्यंग्य अथवा संदेह का भाव प्रकट करने हेतु –
जैसे –
अंग्रेजी शासन में हमे बहुत सुख प्राप्त हुए है ?