Skip to content

Present Indefinite Tense in Hindi – Rules, Sentences and Exercises

Present Indefinite Tense

Present Indefinite Tense : –

इस Tense को Simple Present Tense भी कहते हैं।
कार्य वर्तमान मे सामान्यतया होत है – कर्ता के स्वभाव या आदत को व्यक्त करने के लिये होत है ।
Present Indefinite Tense में वर्तमान में ओने वाले एक्शन के बारे में बताया जाता है
अर्थात जिन वाक्यों में वर्तमान में किसी काम का करना या होना पाया जाता है उसे कहते Present Indefinite Tense है।

present indefinite tense examples in hindi :-
( i ) She watches emotional movies.
( ii ) She loves her brother.

Present Indefinite Tense की पहचान –

पहचान – जिन वाक्यो के अंत मे ता है, ती है, ते हैं, ता हूँ, ती हूँ, ते हो आदि शब्द आते है, वह Present Indefinite Tense कहलाता हैं।

present indefinite tense Sentences :-

अजय शतरंज नही खेलता है।
Ajay does not play Chess.
ममता एक मधुर गाना गाती है ।
Mamta sings a sweet song.

Affirmative Sentances में verb 1st form का use, परंतु subject third person के singular number में हो तो verb में s /es /ies नियमानुसार जोड़ना हैं ।

Present Indefinite Tense

Present Indefinite Tense चार प्रकार के Sentence होते है –
(1) Affirmative Sentence
(2) Negative Sentence
(3) Interrogative Sentence
(4) Interrogative Negative Sentence

Affirmative sentence :
S + V1 / V5 + O + Other Word.
Ex: Ram Tells the truth.
राम सत्य बोलता है।

Negative sentence :
S + Do / Does+ not + V1 + O + Other Word.
Ram does not speak the truth.
राम सत्य नही बोलता है।

Interrogative sentence :
Do / Does + S + V1 + O + other word + ?
Does Ram speak the truth?
क्या राम सत्य बोलता है?

Negative Interrogative Sentence :
WH + Do / Does + S + Not + V1 + O + ?
Does not Ram speak the truth?
क्या राम सत्य नहीं बोलता है?

Affirmative Sentances :-

✦ कोई भी साधारण एवं सकारात्मक वाकय Affirmatibve Sentence कहलाता है।
✦ यदि वाक्य का subject he, she, it तथा कोई singular noun हो तो इनके साथ singular verb ( v1 + s/es ) का प्रयोग होता है।
✦ बहुवचन कर्ता के साथ मुख्य क्रिया में s या es नहीं लगाते है ।

Subject + verb 1st + s/es + object

NOTE : यदि subject – I, We, You, They, Plural noun हो, तो verb की form हमेश plural होती है।

present indefinite tense examples in hindi
मोहन सत्य बोलता है।Mohan Tells the truth.
मां अपने बच्चों को प्यार करती है।Mother loves her children.
वह खेलता हैं ।He Plays
तुम एक पत्र लिखते हो ।You write a letter.
मैं अपना पाठ याद करता हूँ ।I learn my lesson.
वह गाँव जाती है ।She gose to village.
हम शाम को क्रिकेट खेलने जाते हैं।We play cricket in the evening.
कौशल रोज दूध पीता है।Kaushal drinks milk Daily.
नागेश बाजार जाता हैं।Nagesh goes to the market.
हम हॉकी खेलते है ।We play hockey.
वह स्कूल जाता है।He goes to school.
नेहा नाचती हैं ।Neha Dances.
वह स्कूल जाता है ।He goes to school.
मीना गाना गाती है।meena sings a song.
सूर्य पश्चिम में अस्त होता है।The sun sets in the west.
मुकेश खाता है ।Mukesh eats.
पवन साइकिल चलाता है।pavan rides a bicycle.
तुम नदी में नहाते हो।You bath in a river.
Present Indefinite Tense

Negative sentence :

वे वाक्य जिनमें नकारात्मक शब्दों जैसे- no, not आदि का प्रयोग होता है।

Subject + do/does not + v1 + object

प्रयोग :-

  • Do = I, We, You, They (Plural nouns) (Plural subject)
  • Does = He, She, It (Singular nouns) (Singular subject)

Example:-
(i) She does not work in Delhi.
(ii) Tulsi does not learn English.
(iii) They do not allow you.

present indefinite tense examples in hindi

वह यहाँ नहीं रहता है ।He does not live here.
मैं अब वहाँ नहीं जाता हूँ ।I do not go there now.
वह क्रिकेट नहीं खेलता है ।He does not play Cricket.
मोहन सत्य नही बोलता है। Mohan does not speak the truth.
मैं इस कॉलेज में नहीं पढ़ता हूँ ।I do not study in this college.
जयराम बाजार नही जाता हैं। Jairam doesn’t go to the market.
पूजा गाना नही गाती है। Pooja do not sing a song.
तुम मुझे पसंद नहीं करते हो । You do not like me.
मैं खेलने नहीं जाता हूँ ।I do not go to play.
राम पुस्तक नहीं पढ़ता है ।Ram does not read bool.
श्याम सत्य नही बोलता है।Shyam does not speak the truth.
वे इस कंपनी में जॉब नहीं करते हैं ।They do not do a job in this company.
बच्चे तालाब में नहीं नहाते हैं ।Children do not both in the pond.
हम कक्षा में मोबाइल नहीं चलाते है ।We do not use the mobile phone in the classroom
वह मुझसे बात नहीं करता है ।He does not talk to me.
तुम विद्यालय नहीं जाते हो।You do not go to school.
हम शाम को क्रिकेट नही खेलने जाते हैं। We do not play cricket in the evening.
हम बाजार नहीं जाते हैं ।We do not go to market.
Present Indefinite Tense

Interrogative Sentences:-

वे वाक्य जिनमें प्रश्न पूछने का भाव हो तथा इन वाक्यों में h.v. का subject से पहले किया जाता है।
इसमें he, she, it और एकवचन noun कर्ता के साथ Does वाक्य मे कर्ता से पहले ले जाते है ।
I, We, You, They और बहुवचन noun कर्ता के साथ सबसे पहले Do, फिर कर्ता और फिर verb की 1st form लाते है ।

Do/Does + subject + v, + object + ? 

present indefinite tense examples in hindi

क्या वे लोग इस मामले के बारे में जानते हैं?Does she work?
तुम कौन-सी पुस्तक चाहते हो?Which book do you want?
क्या मोहन विद्यालय जाता है ?Does mohan go to school ?
क्या वे क्रिकेट खेलते है?Do they play cricket ?
दूध कौन पसंद नहीं करता है?Who does not like milk?
हम खाना क्यों कहते हैं ?Why do we eat food ?
क्या तुम सच में मेरी परवाह करती हो?Do you really care about me?
मनोज झूठ क्यों बोलता है?Why does manoj lie?
क्या तुम पिज्जा पसंद करती हो?Do you like pizza?
वह यहाँ क्यों आती है?Why does she come here?
तुम किताब कैसे लिखते हों ?How do you write book ?
क्या वह रोज फुटबॉल खेलता है?Does he play football daily?
वह स्कूल कब जाता है?When does he go to school?
क्या तुम पुस्तक पढ़ते हो ?Do you read book ?
क्या वह एक पत्र नहीं लिखती है ?Does she not write a letter?
क्या वह यह जानती है?Does she know this?
मैं बाजार कब जाता हूँ ?When do i go to market?
क्या तुम्हारी माँ तुमसे प्रेम करती है?Does your mother love you?
Present Indefinite Tense

Example:- (i) Does he attend the class?

(ii) Do we sit here?

Interrogative Negative :-

Present indefinite tense examples in hindi

क्या आसमान में सितारे नहीं चमकते हैं ?Do the stars not shine in the sky ?
क्या मेरा भाई गायों को नही खिलाता है?Does my brother not feed the cows?
 फुटबॉल कौन नहीं खेलते हैं ?Who do not play the football ?
क्या मेरी गाएं दूध नहीं देती है?Do my cows not give milk?
क्या राधा एक मधुर गीत नहीं गाती है ? Does Radha not  sing a sweet song ?
तुम किसको नहीं पढाना चाहते हो ?Whom do you not want to teach ?
क्या वह तुमसे बात नहीं करता है?Doesn’t he talk to you?
वह अब यहाँ क्यों नहीं आता है ?Why does he not come here now ?
क्या वे लोग यहां काम नहीं करते हैं?Do they not work here?
 क्या वह अँग्रेज़ी नहीं पढता है ? Does he not study english ?
 क्या ये लडके क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं ?Do these boys not want to play cricket ?
क्या आप उसे नहीं बताते हैं?Do you not tell her?
अब विद्यार्थी अपने गुरू का सम्मान क्यों नहीं करते हैं ? Why do the students not respect to their teacher ?
क्या वह तुमसे प्यार नहीं करती है?Does she not love you?
 तुमको कौन नहीं पढाता है ?Who dose not teach you ?
क्या हुआ झूठ नहीं बोलती है?Doesn’t she lie?
क्या पक्षी आकाश में नहीं उड़ते है?Do birds not fly in the sky?
 तुम अब दिल्ली क्यों नहीं जाते हो ?  Why do you not go to Delhi now ?
Present Indefinite Tense

वे वाक्य जिनमें नकारात्मक प्रश्न पूछने का भाव होता है।

Do/Does + subject + not + v, + object + ?

Example:-

(i) Does teacher not teach the students?

(ii) Do they not live in Delhi?

Interrogative (wh-family) sentences :
वे वाक्य जिनमें Wh-family के शब्दों के माध्यम से कोई प्रश्न पूछा जाता है।

Wh-family words (why, what, when, how, where, whom, who

Positive: Wh-word + do/does + subject + v1 + object + ?

Example:- (i) Why do you make a noise?

(ii) Where do you live in Delhi?

Negative: Wh-word + do/does + subject + not + v1+ object + ?

Example:- Why do you not allow him?

(ii) Why does she not open the door?

Note: यदि इन Wh-family words का प्रयोग किन्हीं दो वाक्यों को जोड़ने के लिए किया जाता है, तो इनके बाद tense की Interrogative form का नहीं, बल्कि Assertive form का प्रयोग किया जाता है।

Example:- (i) I don’t know where does he live? ❌ (wrong )

(ii) I don’t know where he lives. ✅ ( Right )

Simple Present Tense (Present Indefinite Tense) में verb की base form (v₁) ‘s’ या ‘es’ जोड़कर एक singular verb बनाई जाती है, जिसका प्रयोग singular subject के साथ किया जाता है, लेकिन यह singular verb केवल singular third person के साथ ही प्रयोग होती है।

” Dear Aspirants ” Rednotes आपकी तैयारी को आसान बनाने के लिए हर संभव कोशिश करने का पूरा प्रयास करती है। यहाँ पर आप भिन्न भिन्न प्रकार के टेस्ट दे सकते है जो सभी नए परीक्षा पैटर्न पर आधारित होते है। और यह टेस्ट आपकी तैयारी को और सुदृढ़ करने का काम करेगी। हमारे सभी टेस्ट निशुल्क है। अगर आपको हमारे द्वारा बनाये हुए टेस्ट अच्छे लगते है तो PLEASE इन्हे अपने दोस्तों, भाई, बहनो को जरूर share करे। आपको बहुत बहुत धन्यवाद।

  • NOTE :- अगर Mock Tests में किसी प्रकार की समस्या या कोई त्रुटि हो, तो आप हमे Comment करके जरूर बताइयेगा और हम आपके लिए टेस्ट सीरीज को और बेहतर कैसे बना सकते है इसलिए भी जरूर अपनी राय दे।

Share With Your Mates:-