Skip to content

Present Perfect Continuous Tense – Rules, Examples and Exercises

Present Perfect Continuous Tense

Present Perfect Continuous Tense

Present Perfect Continuous Tense के वाक्यों से पता चलता है कि कार्य कुछ समय से लगातार जारी है लेकिन पूर्ण नहीं हुआ है। Present Perfect Tense में हिन्दी वाक्यों के अन्त में रहा है, रही है, रहे हैं, रहा हूँ, रहे हो आदि शब्द आते हैं। इस tense में कार्य जारी रहने का समय दिया हुआ होता है जबकि Present Continuous Tense में कार्य जारी रहने का समय नहीं दिया होता है।

Present Perfect Continuous Tense (पूर्ण तत्‍कालिक वर्तमान काल)

वह वाक्य जो भूतकाल मे शुरू हुआ और अब भी जारी है और आगे भी जारी रहने की संभावना है, तो उसे Present Perfect Continuous Tense के अंतर्गत अनुवाद किया जाता है.

पहचान: किसी भी वाक्य के अंत में Period of Time या Point of Time के साथ-साथ रही है, रहे है, ता रहा है, ती रही है, इत्यादि लगा रहता है।

✦ मैं एक साल से दिल्ली में रह रहा हूँ ।
I have been living in Delhi for one year.

✦ राम इस किताब को दो घंटे से पढ़ रहा है ।
Ram has been reading this book for two hours.

✦ वह यह काम दो घंटे से कर रहा है।
He has been doing this work for two hours.

✦ लड़की सुबह से सो रही है ।
The girl has been sleeping since morning.

✦ वह इस घर में जनवरी से रह रहा है ।
He has been living in this house since January.

✦ हम लोग 2020 से अंग्रेजी सिख रहे है।
We have been Learning English since 2020.

✦ हम इस विभाग में दो महीनो से काम कर रहे हैं ।
We have been working in this department for two months.

✦ राधा सुबह से पढ़ रही है।
Radha has been studying since morning.

✦ श्याम बचपन से अंग्रेजी सिख रहा है।
Shyam has been leaning english since.

✦ मैं सुबह पाँच बजे से कपड़े धो रहा हूँ ।
I have been washing clothes since five in the morning.

Present Perfect Continuous Tense चार प्रकार के Sentence होते है –
(1) Affirmative Sentence
(2) Negative Sentence
(3) Interrogative Sentence
(4) Interrogative Negative Sentence

प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस अनुवाद करने के नियम

Affirmative sentence:
S + Have / Has + been + V4 + Other words + P.O.T.
बच्चे आपस में झगड रहे हैं ।
The children are quarreling with each other.

Negative sentence:
S + Have / Has + Not + been + V4 + Other words +P.O.T.
ये लडके स्कूल नहीं जा रहे हैं |
These boys are not going to school.

Interrogative sentence:
WH + Have / Has + S + been + V4 + Other words +?
क्या वह आज भी क्रिकेट खेल रहा है ?
Is he playing the cricket even today.

Negative Interrogative Sentence:
WH + Have / Has + S + Not + been + V4 + Other words +?
क्या तुम आज दफ्तर नहीं जा रहे हो ?
Are you not going to office today ?

Affirmative sentence:
S + Have / Has + been + V4 + Other words + P.O.T.
बच्चे आपस में झगड रहे हैं ।
The children are quarreling with each other.
Interrogative sentence:
WH + Have / Has + S + been + V4 + Other words +?
क्या वह आज भी क्रिकेट खेल रहा है ?
Is he playing the cricket even today.
Negative Interrogative Sentence:
WH + Have / Has + S + Not + been + V4 + Other words +?
क्या तुम आज दफ्तर नहीं जा रहे हो ?
Are you not going to office today ?
Present Perfect Continuous Tense

Negative Interrogative Sentence:
WH + Have / Has + S + Not + been + V4 + Other words +?
वह सुबह से क्यों नही पढ़ रहा है?
Why has she not reading since morning.?

” Dear Aspirants ” Rednotes आपकी तैयारी को आसान बनाने के लिए हर संभव कोशिश करने का पूरा प्रयास करती है। यहाँ पर आप भिन्न भिन्न प्रकार के टेस्ट दे सकते है जो सभी नए परीक्षा पैटर्न पर आधारित होते है। और यह टेस्ट आपकी तैयारी को और सुदृढ़ करने का काम करेगी। हमारे सभी टेस्ट निशुल्क है। अगर आपको हमारे द्वारा बनाये हुए टेस्ट अच्छे लगते है तो PLEASE इन्हे अपने दोस्तों, भाई, बहनो को जरूर share करे। आपको बहुत बहुत धन्यवाद।

  • NOTE :- अगर Mock Tests में किसी प्रकार की समस्या या कोई त्रुटि हो, तो आप हमे Comment करके जरूर बताइयेगा और हम आपके लिए टेस्ट सीरीज को और बेहतर कैसे बना सकते है इसलिए भी जरूर अपनी राय दे।

Share With Your Mates:-