संबंधवाचक सर्वनाम | Sambandh Vachak Sarvanam – Hindi Grammar
संबंधवाचक सर्वनाम किस कहते है?
संबंधवाचक सर्वनाम की परिभाषा – वह सर्वनाम शब्द जो किसी वाक्य में प्रयुक्त संज्ञा अथवा सर्वनाम के संबंध का बोध करवाए उसे संबंधवाचक सर्वनाम कहते है।
जैसे – जैसा -वैसा। जिसको- उसको , जिससे – उससे , जो -सो , जो -वह , जितना -उतना आदि शब्द संबंधवाचक सर्वनाम शब्द है।
सम्बन्धवाचक सर्वनाम परिभाषा –
जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग एक शब्द का दूसरे शब्द या एक वाक्यांश का दूसरे वाक्यांश से सम्बन्ध बताने के लिए किया जाता है , उन्हें संबंधवाचक सर्वनाम कहते है।
अर्थात
वे सर्वनाम शब्द जो प्रधान उपवाक्य से आश्रित उपवाक्यों के मध्य संबंध जोड़ने का कार्य करते है, संबंधवाचक सर्वनाम कहलाते है।
– जैसा -वैसा। जिसको- उसको , जिससे – उससे , जो -सो , जो -वह , जितना -उतना आदि शब्द संबंधवाचक सर्वनाम शब्द है।
संबंधवाचक सर्वनाम के उदहारण –
✦ जैसा कर्म करोगे , वैसा फल पाओगे।
( उपर्युक्त वाक्य में “जैसा- वैसा ” सर्वनाम शब्द का प्रयोग हुआ है जिसके द्वारा ‘कर्म और फल ‘ के मध्य संबंध बताया गया है )
✦ जितना काम करोगे उतनी ही पगार मिलेगी।
( उपर्युक्त वाक्य में ‘ जितना -उतना ‘ सर्वनाम शब्द का प्रयोग हुआ है , जिसके द्वारा ‘काम और पगार ‘ के मध्य संबंध बताया गया है। )
✦ जो मेहनत करेगा , वह सफल हो जायेगा।
( उपर्युक्त वाक्य में “जो – वह ” सर्वनाम शब्द का प्रयोग हुआ है , जिसके द्वारा ‘ मेहनत और सफल ‘ के मध्य संबंध बताया गया है। )
✦ जो कर्म करोगें, सो फल पाओगें।
(उपर्युक्त वाक्य में ” जो-सो ” सर्वनाम शब्द का प्रयोग हुआ है ,जिसके द्वारा ‘ कर्म और फल ‘ के मध्य संबंध बताया गया है। )
अन्य उदहारण-
✦ जैसी करनी वैसी भरनी।
✦ यह वही लड़की है जिसे मैं पसंद करता हूँ।
✦ जैसा बीज बोओगें, वैसा फल पाओगें।
✦ यह वही कार है, जो मैं लेना चाहता हूँ।
✦ जिसको तुम पसंद करते हो, उसको मैं भी पसंद करता हूँ।
✦ जिससे तुमने पैसे उधर लिए, उससे मुझे भी पैसे दिला दो।
अतः उपर्युक्त वाक्यों में एक – दूसरे के मध्य संबंध बताया जा रहा है , अतः ये संबंधवाचक सर्वनाम के अंतर्गत आते है।