संबंधबोधक अव्यय दो प्रकार के होते हैं
( 1 ) सामान्य संबंधबोधक – सामान्य संबंधबोधक अव्यय विभक्ति रहित होते हैं ; जैसे
( क ) पांडव वर्षों तक जंगल में भटकते रहे ।
( ख ) हमारा काम राम भरोसे चल रहा है ।
( ग ) ज्ञान बिना जीवन व्यर्थ है ।
इन वाक्यों में संबंधबोधक अव्ययों वर्षों तक , भरोसे और बिना के साथ विभक्ति – चिह्न नहीं है ; अत : ये सामान्य संबंधबोधक अव्यय हैं ।
( 2 ) विभक्तियुक्त संबंधबोधक – इन अव्ययों के साथ विभक्ति – चिह्न होते हैं ; जैसे
( क ) मेरे स्कूल के सामने एक पेड़ है ।
( ख ) दरवाजे के बाहर कोई खड़ा है ।
( ग ) वह नाना के यहाँ पढ़ता है ।