Skip to content

संबंधबोधक के 10 उदाहरण

संबंधबोधक शब्द अविकारी होते हैं । इन्हें समझने के लिए निम्नलिखित वाक्यों को पढ़िए

  • लक्ष्मण राम के साथ वन गया ।
  • पिता जी राजू के लिए कपड़े लाए हैं ।
  • वह बुखार के कारण कमजोर हो गया ।
  • विशाल के समान ईमानदार बनो ।
  • घर के आस – पास लोग खड़े हैं ।
  • शिक्षा के बिना मनुष्य पशु है ।

उपर्युक्त वाक्यों में के साथ , के लिए , के कारण , के समान , के आस – पास और के बिना शब्द संज्ञा या सर्वनाम शब्द के साथ संबंध जोड़ रहे हैं ; अतः ये शब्द संबंधबोधक अव्यय है । संबंधबोधक अव्ययों को यदि वाक्यों से निकाल दें तो वाक्य बिखर जाते हैं ।

संबंधबोधक अव्यय के भेद ( Kinds of Post Position )

संबंधबोधक अव्यय दो प्रकार के होते हैं

( 1 ) सामान्य संबंधबोधक – सामान्य संबंधबोधक अव्यय विभक्ति रहित होते हैं ; जैसे

  • पांडव वर्षों तक जंगल में भटकते रहे ।
  • हमारा काम राम भरोसे चल रहा है ।
  • ज्ञान बिना जीवन व्यर्थ है ।

इन वाक्यों में संबंधबोधक अव्ययों वर्षों तक , भरोसे और बिना के साथ विभक्ति – चिह्न नहीं है ; अत : ये सामान्य संबंधबोधक अव्यय हैं ।

( 2 ) विभक्तियुक्त संबंधबोधक – इन अव्ययों के साथ विभक्ति – चिह्न होते हैं ; जैसे

  • मेरे स्कूल के सामने एक पेड़ है ।
  • दरवाजे के बाहर कोई खड़ा है ।
  • वह नाना के यहाँ पढ़ता है ।
संबंधबोधक और क्रिया – विशेषण में अंतर
  1. संबंधबोधक अव्यय संज्ञा या सर्वनाम का संबंध अन्य शब्दों से जोड़ते हैं , जबकि क्रियाविशेषण शब्द क्रिया की विशेषता बताते हैं ।
  2. संबंधबोधक अव्ययों से पहले विभक्ति – चिह्न भी लगे होते हैं , जबकि क्रियाविशेषण शब्दों के साथ विभक्ति – चिहन नहीं होते ।
कुछ प्रमुख संबंधबोधक ( Some Important Post Positions )

से पूर्व, से दूर,से पहले,से दूर, के सिवा, के बाद, के पहले, के आगे, के पीछे, के पूर्व, के पास, के निकट, के सहारे, के समान, के बिना, के जैसा, के अलावा, के ऊपर, के नीचे, के बीच, के भीतर, के अन्दर, के द्वारा,के लिए, के विरुद्ध, की ओर, की तरफ आदि।

” Dear Aspirants ” Rednotes आपकी तैयारी को आसान बनाने के लिए हर संभव कोशिश करने का पूरा प्रयास करती है। यहाँ पर आप भिन्न भिन्न प्रकार के टेस्ट दे सकते है जो सभी नए परीक्षा पैटर्न पर आधारित होते है। और यह टेस्ट आपकी तैयारी को और सुदृढ़ करने का काम करेगी। हमारे सभी टेस्ट निशुल्क है। अगर आपको हमारे द्वारा बनाये हुए टेस्ट अच्छे लगते है तो PLEASE इन्हे अपने दोस्तों, भाई, बहनो को जरूर share करे। आपको बहुत बहुत धन्यवाद।

  • NOTE :- अगर Mock Tests में किसी प्रकार की समस्या या कोई त्रुटि हो, तो आप हमे Comment करके जरूर बताइयेगा और हम आपके लिए टेस्ट सीरीज को और बेहतर कैसे बना सकते है इसलिए भी जरूर अपनी राय दे।

Share With Your Mates:-