संबोधक चिन्ह: परिभाषा, भेद और उदाहरण|sambodhak Viram in hindi – हिंदी भाषा हमारी मातृभाषा है। हिंदी भाषा को लिखते हुए हम बहुत सारे चिन्हों का प्रयोग करते हैं जैसे:- पूर्ण विराम चिन्ह, संबोधक चिन्ह, अल्प विराम चिन्ह विराम आदि। इस लेख हम संबोधक चिन्ह किसे कहते है। संबोधक चिन्ह के प्रयोग एवं संबोधक चिन्ह के उदाहरण के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं। तो इस लेख की मदद से, आप आज इस विषय को बेहतर तरीके से जान पाएंगे। तो चलिए लेख शुरू करते हैं –
संबोधक चिन्ह / विस्मय सूचक शब्द ( ! )-
जब किसी को पुकारा या बुलाया जाये –
संबोधक चिन्ह / विस्मय सूचक शब्द ( ! ) के उदाहरण –
✦ हे प्रभो ! अब यह जीवन नौका तुम्ही से पर लगेगी।
✦ सोहन ! इधर आओ।
हर्ष ,शोक,घृणा ,भय,विस्मय,आदि भावों के सूचक शब्दों या वाक्यों के अंत में –
✦ वाह ! क्या सुन्दर दृश्य है।
✦ हाय ! अब मैं क्या करूं ?