Skip to content

सर्वनाम (Sarvanam)- सर्वनाम की परिभाषा,भेद और उदाहरण | Sarvanam in Hindi

सर्वनाम किसे कहते हैं | Sarvanam Kise Kahate Hain

संज्ञा के स्थान पर आने वाले शब्दों को सर्वनाम कहते हैं।

सर्वनाम का अभिधार्थ है-सबका नाम। जो सबके नाम के स्थान पर आये, वे सर्वनाम कहलाते हैं। जैसे- मैं, तुम, आप, यह, वह, हम, उसका, उसकी, वे, क्या, कुछ, कौन आदि।

वाक्य में संज्ञा की पुनरुक्ति को दूर करने के लिए ही सर्वनाम का प्रयोग किया जाता है। सर्वनाम भाषा को सहज, सरल, सुन्दर एवं संक्षिप्त बनाते हैं। सर्वनाम के अभाव में भाषा अटपटी लगती है। उदाहरणार्थ – राम

यह स्कूल गया है। स्कूल से आते ही राम राम का और मित्र का काम करेगा। फिर राम और मित्र खेलेंगे। वाक्य कितना अटपटा, अनगढ़ और असुन्दर है। अब सर्वनामों से युक्त वाक्य देखिए-

राम स्कूल गया है। वहाँ से आते ही वह अपने मित्र के घर जायेगा। फिर दोनों अपना-अपना काम करेंगे। फिर दोनों खेलेंगे।

सर्वनाम के उदाहरण | Sarvanam Ke Udaharan

✦ रवि जयपुर जाता है।
✦ वह वहां नौकरी करता है।
✦ पूजा विद्यालय जाती है।
✦ वह वहां पढ़ती है।

सर्वनाम के भेद ( Sarvanam Ke Bhed )

हिंदी में 11 सर्वनाम होते हैं। हिंदी के सर्वनाम मैं, तू, आप, यह, वह, सो, जो, कोई, कुछ, कौन, क्या हैं।

सर्वनाम के 6 भेद होते हैं
सर्वनाम के निम्नलिखित छः भेद होते हैं –
(1) पुरुषवाचक 5- मैं (हम), तुम ( (तू, आप), वह (यह, आप)
(2) निश्चयवाचक – यह (निकटवर्ती), वह (दूरवर्ती)
(3) अनिश्चयवाचक – कोई (प्राणिवाचक), क्या (अप्राणिवाचक)
(4) सम्बन्धवाचक – जो … सो (वह)
(5) प्रश्नवाचक – कौन (प्राणिवाचक), क्या (अप्राणिवाचक)
( 6) निजवाचक – आप (स्वयं, खुद)।

पुरुषवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं | Purushvachak Sarvanam Kise Kahate Hain

( 1 ) पुरुषवाचक सर्वनाम ( Personal Pronoun ) —

जिस सर्वनाम का प्रयोग वक्ता (बोलने वाला) या लेखक स्वयं अपने लिए अथवा श्रोता या पाठक के लिए या किसी अन्य व्यक्ति के लिए करता है, उसे पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे- उसने, मुझे, तुम आदि।

पुरुषवाचक सर्वनाम के तीन भेद होते हैं-

(1) उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम – जिन सर्वनामों का प्रयोग बोलने वाला या लिखने वाला अपने लिए करता है, उन्हें उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे- मैं, मेरा, हमारा, मुझको, मुझे, मैंने आदि।

(2) मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम- जिस सर्वनाम का प्रयोग बोलने वाला या लिखने वाला सुनने वाले या पढ़ने वाले के लिए करे, उसे मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे- तू, तुम, आप, तुझको, तुम्हारा, तुमने आदि।

(3) अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम- जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग बोलने वाला किसी अन्य व्यक्ति के लिए करे, उन्हें अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे- यह, वह, वे, उसे, उसको, इसने, उसने, उन्होंने, उनका आदि

निश्चयवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं | Nishchay Vachak Sarvanam Kise Kahate Hain

( 2 ) निश्चयवाचक सर्वनाम ( Definite Pronoun ) – 

जिन सर्वनाम शब्दों से किसी दूरवर्ती या निकटवर्ती व्यक्तियों, प्राणियों, वस्तुओं और घटना-व्यापार का निश्चित बोध होता है, उन्हें निश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे- यह, वह, ये, वे, इन्होंने, उन्होंने आदि।

निकटवर्ती के लिए ‘यह’ तथा दूरवर्ती के लिए ‘वह’ का प्रयोग होता है। इस सर्वनाम को ‘संकेतवाचक’ या ‘निर्देशक सर्वनाम’ भी कहते हैं।

निश्चयवाचक सर्वनाम के उदाहरण | Nishchay Vachak ke Udaharan

✦ यह रामू का घर है।
✦ यह अंजलि है।
✦ इन्होंने आपको बुलाया था।

 इन वाक्यों में यह, वह और इन्होंने निश्चयवाचक सर्वनाम हैं।

अनिश्चयवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं | Anishchay Vachak Sarvanam Kise Kahate Hain

( 3 ) अनिश्चयवाचक सर्वनाम ( Indefinite Pronoun ) — 

जिन सर्वनामों से किसी निश्चित व्यक्ति, वस्तु या घटना का ज्ञान नहीं होता, उन्हें अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे- कोई, कुछ, किसी आदि।
प्राणियों के लिए ‘कोई’ व ‘किसी’ तथा पदार्थों के लिए ‘कुछ’ का प्रयोग किया जाता है। जैसे-

अनिश्चयवाचक सर्वनाम के उदाहरण | Anishchay Vachak Sarvanam ke Udaharan

✦रास्ते में कुछ खा लेना।
✦ सम्भवतः कोई आया है।
✦ वहाँ किसी से भी पूछ लेना कोई आ रहा है।
✦ किसी के साथ बाजार चले जाना।
✦ सीमा कुछ खा रही है। 

इन वाक्यों में कोई , किसी और कुछ शब्द अनिश्चयवाचक सर्वनाम हैं।

संबंधवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं | Sambandh Vachak Sarvanam Kise Kahate Hain

जो सर्वनाम शब्द किसी वाक्य में प्रयुक्त संज्ञा या सर्वनाम का अन्य संज्ञा या सर्वनाम के साथ परस्पर सम्बन्ध का बोध कराते हैं, उन्हें सम्बन्धवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे- जो, जिनका, उसका आदि।

संबंधवाचक सर्वनाम के उदाहरण | Sambandh Vachak Sarvanam Ke Udaharan

✦ जिसकी लाठी उसकी भैंस।
✦ जो करेगा, सो भरेगा।
✦ जो करता है, वह भरता है।
✦ जिसका खाते हो उसी को आँख दिखाते हो।
✦ जैसा करोगे वैसा भरोगे।
✦ जिसकी लाठी उसकी भैंस।
✦ जिसको आपने बुलाया था, वह आया है।
✦ उतना खर्च करो जितना कमाओ।

इन वाक्यों में जिसकी , उसकी , जो , सो , उतना , जितना शब्द संबंधवाचक सर्वनाम हैं।

प्रश्नवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं | Prashn Vachak Sarvanam Kise Kahate Hain

( 5 ) प्रश्नवाचक सर्वनाम ( Interrogative Pronoun ) –वह सर्वनाम जिसका प्रयोग किसी व्यक्ति, प्राणी, वस्तु, क्रिया या व्यापार आदि के सम्बन्ध में प्रश्न करने के लिए किया जाता है, प्रश्नवाचक सर्वनाम कहलाता है। जैसे- कौन, क्या, कब, क्यों, किसको, किसने आदि।

व्यक्ति या प्राणी के सम्बन्ध में प्रश्न करते समय ‘कौन, किसे, किसने’ का प्रयोग किया जाता है, जबकि वस्तु या क्रिया-व्यापार के सम्बन्ध में प्रश्न करते समय ‘क्या, कब’ आदि का प्रयोग किया जाता है। जैसे-

प्रश्नवाचक सर्वनाम के उदाहरण | Prashn Vachak Sarvanam Ke Udaharan

✦ दरवाजा कौन खटखटा रहा है ?
✦ देखो, कौन आया है?
✦ यह गिलास किसने तोड़ा?
✦ आप खाने में क्या लेंगे?
✦ जयपुर कब जा रहे हो?
✦ तुम्हारे हाथ में क्या है ?
✦ तुम्हें किसने बुलाया है ?
इन वाक्यों में कौन , क्या , किसने प्रश्नवाचक सर्वनाम हैं। 

निजवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं | Nijvachak Sarvanam Kise Kahate Hain

वह सर्वनाम शब्द जिनका प्रयोग बोलने वाला या लिखने वाला स्वयं अपने लिए करता है निजवाचक सर्वनाम कहलाता है जैसे- आप, अपने आप, अपना, स्वयं, खुद, मैं, हमारा आदि

निजवाचक सर्वनाम के उदाहरण | Nijvachak Sarvanam Ke Udaharan

✦ मैं अपना खाना क्यों बनाता हूं।
✦ हमें अपना कार्य स्वयं करना चाहिए
✦ मैं अपना काम खुद कर लूँगा
✦ मैं स्वयं आ जाऊँगा
✦ हमारा प्यारा राजस्थान
✦ मैं यह काम स्वयं कर लूंगा ।
✦ वे खुद सामान खरीद लाएंगे । 
✦ वह अपने को सुधार रहा है।
✦ तुम अपनी पुस्तक स्वयं पढ़ो।

इन वाक्यों में अपने आप , स्वयं और खुद शब्द निजवाचक सर्वनाम हैं । ये शब्द कर्ता के लिए प्रयोग हो रहे हैं। 


‘ आप ‘ शब्द का प्रयोग पुरुषवाचक सर्वनाम और निजवाचक सर्वनाम दोनों रूपों में होता हैं।

सर्वनामों की रूप – रचना ( Transformation of Pronouns )

कारक – चिह्न जिस प्रकार संज्ञा शब्दों का रूप परिवर्तन करते हैं उसी प्रकार सर्वनामों के रूप में भी वचन और कारक के कारण विकार आ जाता है। 

  • सर्वनाम शब्दों पर लिंग का कोई प्रभाव नहीं पड़ता । जो प्रभाव वाक्य में दिखाई देता है । वह क्रिया – शब्दो से स्पष्ट होता है। 
  • सर्वनाम शब्दों की रूप – रचना में ‘ संबोधन ‘ नहीं होता।

उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम – ‘ मैं’

कारकएकवचनबहुवचन
कर्त्तामैं/मैंनेहम/हमने
कर्ममुझे/मुझकोहमे/हमको 
करणमुझसे/ मेरे द्वाराहमसे/हमारे द्वारा 
सम्प्रदानमेरे लिए/मुझे/मुझकोहमारे लिए/हमको/हमें
अपादानमुझसे ( अलगाव )हमसे ( अलगाव )
सम्बन्धमेरा /मेरी/मेरेहमारा/हमारी/हमारे 
अधिकरणमुझमे/मुझ परहममे/हम पर
सर्वनाम

मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम – ‘ तू ‘

कारकएकवचनबहुवचन
कर्त्तावह/उसनेवे/उन्होंने
कर्मउसे/उसकोउन्हें/उनको
करणउससे/उसके द्वाराउनसे/उनके द्वारा
सम्प्रदानउसके लिए/उसकोउनके लिए/उनको
अपादानउससे ( अलगाव )उनसे ( अलगाव )
सम्बन्धउसका/उसके/उसकीउनका/उनके/उनकी
अधिकरणउसमे/उस परउनमे/उन पर
Sarvanam in hindi

निश्चयवाचक सर्वनाम – ‘ यह ‘

कारकएकवचनबहुवचन
कर्त्तायह/इसनेये/इन्होंने
कर्मइसे/इसकोइन्हें /इनको
करणइससेइनसे
सम्प्रदानइसे/इसको/इसके लिएइन्हे/इनको/इसके लिए
अपादानइससे ( अलगाव )इनसे ( अलगाव )
सम्बन्धइसका/इसकी/इसकेइनका/इनकी/इनके
अधिकरणइसमें/इस परइनमें /इन पर
Sarvanam

अनिश्चयवाचक सर्वनाम – ‘कोई ‘

कारकएकवचनबहुवचन
कर्त्ताकोई/किसी नेकोई/किन्हीं ने
कर्मकिसी कोकिन्हीं को
करणकिसी से/किसी के द्वाराकिन्हीं से/किन्हीं के द्वारा
सम्प्रदानकिसी को/किसी के द्वाराकिन्हीं को/किन्हीं के लिए
अपादानकिसी सेकिन्हीं से
सम्बन्धकिसका/किसके/किसकीकिन्हीं का/किन्हीं के/किन्हीं की
अधिकरणकिसी में/किसी परकिन्हीं में/किन्हीं पर
सर्वनाम इन हिंदी

प्रश्नवाचक सर्वनाम – ‘कौन’

कारकएकवचनबहुवचन
कर्त्ताकौन/किसनेकौन/किन्होंने
कर्मकिसे/किसकोकिन्हें /किनको
करणकिससे/किसके द्वाराकिनसे/किनके द्वारा
सम्प्रदानकिसे/किसको/किसके लिएकिन्हें /किनको/किनके लिए
अपादानकिससे ( अलगाव )किनसे ( अलगाव )
सम्बन्धकिसका/किसकी/किसकेकिनका/किनकी/किनके
अधिकरणकिसमे/किस परकिनमे/किन पर

सम्बन्धवाचक सर्वनाम – ‘जो’

कारकएकवचनबहुवचन
कर्त्ताजो/जिसनेजो/जिन्होंने
कर्मजिसे/जिसकोजिन्हें/जिनको
करणजिससेजिनसे
सम्प्रदानजिसके लिए/जिसकोजिनके लिए/जिनको
अपादानजिससे ( अलगाव )जिनसे ( अलगाव )
सम्बन्धजिसका/जिसके/जिसकीजिनका/जिनके/जिनकी
अधिकरणजिसमें/जिस परजिनमे/जिन पर
सर्वनाम (Sarvanam)
सर्वनाम की सम्पूर्ण जानकारी

सर्वनाम के 6 भेद होते हैं
( 1 ) पुरुषवाचक सर्वनाम ( Personal Pronoun )
( 2 ) निश्चयवाचक सर्वनाम ( Definite Pronoun )
( 3 ) अनिश्चयवाचक सर्वनाम ( Indefinite Pronoun ) 
( 4 ) संबंधवाचक सर्वनाम ( Relative Pronoun )
( 5 ) प्रश्नवाचक सर्वनाम ( Interrogative Pronoun )
( 6 ) निजवाचक सर्वनाम ( Reflexive Pronoun )

पुरुषवाचक सर्वनाम के तीन भेद हैं- 
( क ) उत्तम पुरुष
( ख ) मध्यम पुरुष
( ग ) अन्य पुरुष

दोस्तो हमने इस आर्टिकल में Sarvanam in Hindi के साथ – साथ Sarvanam kise kahate hain, Sarvanam ki Paribhasha, Sarvanam ke bhed के बारे में पढ़ा। हमे उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। आपको यहां Hindi Grammar के सभी टॉपिक उपलब्ध करवाए गए। जिनको पढ़कर आप हिंदी में अच्छी पकड़ बना सकते है।

” Dear Aspirants ” Rednotes आपकी तैयारी को आसान बनाने के लिए हर संभव कोशिश करने का पूरा प्रयास करती है। यहाँ पर आप भिन्न भिन्न प्रकार के टेस्ट दे सकते है जो सभी नए परीक्षा पैटर्न पर आधारित होते है। और यह टेस्ट आपकी तैयारी को और सुदृढ़ करने का काम करेगी। हमारे सभी टेस्ट निशुल्क है। अगर आपको हमारे द्वारा बनाये हुए टेस्ट अच्छे लगते है तो PLEASE इन्हे अपने दोस्तों, भाई, बहनो को जरूर share करे। आपको बहुत बहुत धन्यवाद।

  • NOTE :- अगर Mock Tests में किसी प्रकार की समस्या या कोई त्रुटि हो, तो आप हमे Comment करके जरूर बताइयेगा और हम आपके लिए टेस्ट सीरीज को और बेहतर कैसे बना सकते है इसलिए भी जरूर अपनी राय दे।

Share With Your Mates:-

Hindi

Maths

Reasoning

India GK

Computer

English

Rajasthan GK

NCERT

Recent Post