Skip to content

Shabd Vichar| शब्द विचार- परिभाषा ,भेद और उदाहरण in Hindi with examples

शब्द – विचार Morphology
शब्द वह ध्वनि है जिसके द्वारा हम अपनी भाषा का प्रयोग करते हैं । शब्द का अपना अर्थ होता है । भिन्न – भिन्न वर्णों के संयोग से एक ‘ शब्द ‘ बनता है ।

उदाहरण के लिए , भारत शब्द में भ् + आ + र् + अ + त् + अ – छह वर्ण हैं और फल शब्द में फ् + अ + ल् + अ – चार वर्ण हैं ।

जब शब्द का प्रयोग वाक्य में किया जाता है , तब उसे ‘ पद ‘ कहते हैं ।

सार्थक और निरर्थक शब्द

सार्थक शब्द – सार्थक शब्द वे शब्द होते हैं जिनका कोई अर्थ होता है ।

निरर्थक शब्द – शब्द तो वही होते हैं जिनका अर्थ होता है फिर भी प्रचलन में कुछ ऐसे शब्द आते हैं जिनका कोई अर्थ नहीं होता , ऐसे शब्दों को ‘ निरर्थक शब्द ‘ कहते हैं । ये शब्द सदैव सार्थक शब्दों के साथ प्रयुक्त होते हैं ; जैसे

( क ) चाय – वाय पी लीजिए ।

( ख ) कुछ गप – शप सुनाओ ।

( ग ) कुछ ठंडा – वंडा लाओ ।

( घ ) कोई गाना – वाना भी सुना दीजिए ।

इन वाक्यों में वाय , शप , वंडा , वाना निरर्थक शब्द हैं ।

शब्दों के प्रकार ( Kinds of Words )

शब्दों का वर्गीकरण निम्नलिखित चार आधारों पर किया गया है

  1. उत्पत्ति के आधार पर ( Based on Origin )
  2. रचना के आधार पर ( Based on Construction )
  3. अर्थ के आधार पर ( Based on Meaning )
  4. प्रयोग के आधार पर ( Based on Function )
1. उत्पत्ति के आधार पर शब्दों के भेद ( Words Based on Origin )

उत्पत्ति के आधार पर शब्दों के चार भेद हैं

( क ) तत्सम शब्द ( ख ) तद्भव शब्द 

( ग ) देशज शब्द ( घ ) विदेशज शब्द

( क ) तत्सम शब्द ( Words borrowed from Sanskrit without alteration ) – भारत की बहुत – सी भाषाओं का जन्म संस्कृत भाषा से हुआ है । हिंदी भाषा का जन्म भी संस्कृत से हुआ है ; अत : हिंदी भाषा में संस्कृत के अनेक शब्द हैं और इन्हीं शब्दों को ही ‘ तत्सम शब्द ‘ कहते हैं ।

संस्कृत के वे शब्द जो बिना परिवर्तन के हिंदी में प्रयुक्त होते हैं , ‘ तत्सम शब्द ‘ कहलाते हैं ; जैसे — बालक , सूर्य , मयूर , पुष्प , रात्रि आदि ।

( ख ) तद्भव शब्द ( Words borrowed from Sanskrit with alteration ) – संस्कृत के बहुत – से शब्द अपने परिवर्तित रूप के साथ हिंदी भाषा में प्रयोग किए जाते हैं , उन्हें ‘ तद्भव शब्द ‘ कहते हैं ; जैसे — मोर , दूध , आग आदि ।

तत्सम-तद्भव शब्द

यहाँ तत्सम और तद्भव शब्दों की सूची दी जा रही है , इन्हें ध्यान से पढ़िए और समझिए

( ग ) देशज शब्द ( Native Words ) – वे शब्द जो हिंदी भाषा के अपने हैं , ‘ देशज शब्द ‘ कहलाते हैं ; जैसे – पैसा जूता , पगड़ी , पेट , लोटा आदि ।

( घ ) विदेशज शब्द ( Foreign Words ) – भारत में विभिन्न विदेशियों के आगमन के कारण उनकी भाषा के अनेक शब्द हिंदी भाषा में आ गए हैं ।

विदेशी भाषाओं के वे शब्द जिनका प्रयोग हिंदी भाषा में होता है , वे ‘ विदेशज शब्द ‘ कहलाते हैं ; जैसे

2. रचना के आधार पर शब्दों के भेद ( Words Based on Construction )

रचना के आधार पर शब्द तीन प्रकार के हैं

( क ) रूढ़ शब्द ( ख ) यौगिक शब्द ( ग ) योगरूढ़ शब्द 

( क ) रूड़ शब्द ( Traditional Words ) – वे शब्द जो परंपरा से किसी वस्तु , व्यक्ति , स्थान , प्राणी , भाव आदि के लिए प्रयोग में लाए जाते हैं , उन्हें रूढ़ शब्द ‘ कहते हैं ; जैसे – छत , दीवार , कुत्ता , पहाड़ , पुस्तक , सेवा , गाड़ी , बल आदि ।

( ख ) यौगिक शब्द ( Combined Words ) – दो अथवा दो से अधिक शब्दों से बने शब्द ‘ यौगिक शब्द ‘ कहलाते हैं ; जैसे

यौगिक शब्दों के टुकड़े किए जाने पर प्रत्येक शब्द का अपना अर्थ होता है ।

( ग ) योगरूढ़ शब्द ( Compound Words ) – जिन शब्दों का प्रयोग परंपरा के किसी विशेष अर्थ में किया जाता है , वे ‘ योगरूढ़ शब्द ‘ कहलाते हैं ;

जैसे नीलकंठ , दशमुख , जलज , पीतांबर आदि ।

3. अर्थ के आधार पर शब्दों के भेद ( Words Based on Meaning )

अर्थ के आधार पर शब्दों के भेद निम्नलिखित होते हैं

( 1 ) विलोम शब्द ( 2 ) पर्यायवाची शब्द ( 3 ) एकार्थी शब्द ( 4 ) सूक्ष्म अर्थ भेद वाले शब्द ( 4 ) अनेकार्थक शब्द ( 5 ) समश्रुति भिन्नार्थक ( 6 ) शब्द समूह के लिए एक शब्द

” Dear Aspirants ” Rednotes आपकी तैयारी को आसान बनाने के लिए हर संभव कोशिश करने का पूरा प्रयास करती है। यहाँ पर आप भिन्न भिन्न प्रकार के टेस्ट दे सकते है जो सभी नए परीक्षा पैटर्न पर आधारित होते है। और यह टेस्ट आपकी तैयारी को और सुदृढ़ करने का काम करेगी। हमारे सभी टेस्ट निशुल्क है। अगर आपको हमारे द्वारा बनाये हुए टेस्ट अच्छे लगते है तो PLEASE इन्हे अपने दोस्तों, भाई, बहनो को जरूर share करे। आपको बहुत बहुत धन्यवाद।

  • NOTE :- अगर Mock Tests में किसी प्रकार की समस्या या कोई त्रुटि हो, तो आप हमे Comment करके जरूर बताइयेगा और हम आपके लिए टेस्ट सीरीज को और बेहतर कैसे बना सकते है इसलिए भी जरूर अपनी राय दे।

Share With Your Mates:-

Hindi

Maths

Reasoning

India GK

Computer

English

Rajasthan GK

NCERT

Recent Post