उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम किस कहते है?
जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग बात करने वाला व्यक्ति स्वयं के लिए करता है उन सर्वनाम शब्दों को उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम कहते है।
इसमें मै, हम, मुझे, मेरा, हमें, हमारा आदि शब्द उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम शब्द है।
उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम | Uttam Purush Vachak Sarvanam –
जिन सर्वनामों का प्रयोग वक्ता ( बोलने वाला ) या लेखक ( लिखने वाला ) खुद के लिए करता है, उन्हें उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम कहते है।
मैं, मेरी, मेरा, मुझे, मुझ, हम, हमारा, हमारी, हमको आदि उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम है।
वाक्यों में इन सर्वनामों का प्रयोग निम्न प्रकार से होता है –
जैसे –
✦ हम फिल्म देखने जायेंगे।
✦ मैं स्कूल जा रहा हूँ।
✦ मेरा शहर जयपुर है।
✦ मुझे आम बहुत पसंद है।
✦ मेरा घर यहीं पास में है।
✦ इस विषय में हमारा बोलना ठीक नहीं।
✦ यह मेरी पुस्तक है।
✦ मुझे गाना गाना पसंद है।
✦ संगीत सुनना मेरी आदत है।
✦ इस जगह हमारी फैक्ट्री है।
✦ हमको मेला देखने जाना है।
उपर्युक्त वाक्यों में ‘ मैं, मेरा, मेरी, हमारा, हमारी आदि शब्द खुद के बारे में ही बता रहे है, अतः ये उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम की श्रेणी में आते है।
उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम के कुछ और उदाहरण –
✦ मुझे आजकल नींद बहुत आती है।
✦ मुझे नमकीन बहुत पसंद है।
✦ हम आज क्रिकेट मैच देखने जा रहे है।