Skip to content

Viram Chinh (विराम चिन्ह) in Hindi - परिभाषा, प्रकार, उदाहरण और उनका प्रयोग

विराम किसे कहते हैं ? 

विराम का अर्थ है – रुकना या ठहरना । 

किसी भी भाषा को बोलते समय बीच – बीच में या अंत में भी हम कुछ क्षणों के लिए रुकते हैं ; अर्थात् एक भाव की अभिव्यक्ति के बाद कुछ देर के लिए रुकते हैं । यह रुकना ही ‘ विराम ‘ कहलाता है । 

इस विराम को प्रकट करने के लिए कुछ चिहनों का प्रयोग किया जाता है जो ‘ विराम – चिह्न ‘ कहलाते हैं ।

हिंदी में प्रचलित प्रमुख विराम - चिह्न निम्नलिखित हैं :-
  • पूर्ण विराम / Full Stop ( । ) 
  • अल्प विराम / Comma ( , )  
  • अर्ध – विराम / Semi – colon ( ; )
  • प्रश्नवाचक चिह्न / Question Mark ( ? )
  • विस्मयसूचक चिह्न / Sign of Exclamation ( ! )
  • निर्देशक चिह्न / Dash  ( – )
  • उद्धरण चिह्न / Inverted Commas ( ‘ ‘ ), ( ” ” )
  • योजक चिह्न /Hyphen ( – )
  • कोष्ठक चिह्न / Brackets ( ( ) ) 
  • लाघव चिह्न / Sign of Abbreviation  (
  • हंसपद  (^

( 1 ) पूर्ण विराम ( । ) ( Full Stop ) — प्रश्नसूचक वाक्यों को छोड़कर सभी प्रकार के वाक्यों के समाप्त होने पर पूर्ण विराम का प्रयोग किया जाता है । इनका चिह्न है : ( ) ; जैसे-

  • ( क ) डॉ ० राजेंद्र प्रसाद भारत के प्रथम राष्ट्रपति थे
  • ( ख ) ताजमहल आगरा में स्थित है  

( 2 ) अल्प विराम ( , ) ( Comma ) – अल्प विराम का प्रयोग क्षण मात्र रुकने के लिए वाक्यों के बीच में किया जाता है । का चिह्न है : ( , ) ; जैसे-

  • ( क ) दिल्ली , मुंबई , कोलकाता और चेन्नई भारत में चार प्रमुख महानगर हैं ।
  • ( ख ) 15 अगस्त , 1947 को भारत आजाद हुआ । 

( 3 ) अर्थ – विराम ( ; ) ( Semi – colon ) — पूर्ण विराम से आधे समय रुकने के लिए अर्ध – विराम का प्रयोग किया जाता है । सका चिह्न है : ( ; ) ; जैसे

  • ( क ) मुझे बाजार से दाल और चावल ; फल और सब्जियाँ ; किताबें और कॉपियाँ खरीदनी हैं ।
  • ( ख ) शिक्षा मनुष्य को साक्षर बनाती है ; चरित्र का निर्माण करती है ; नैतिकता का विकास करती है । 

( 4 ) प्रश्नवाचक चिह्न ( ? ) ( Question Mark ) – इस चिह्न का प्रयोग प्रश्नवाचक वाक्यों के अंत में किया जाता है . जैसे –

  • ( क ) तुम्हारे स्कूल का क्या नाम है ?
  • ( ख ) तुम्हारा घर कहाँ है ? 

( 5 ) विस्मयसूचक चिह्न ( ! ) ( Sign of Exclamation ) – विस्मय , शोक , घृणा , हर्ष या आश्चर्य आदि का भाव प्रकट कर के लिए या किसी को संबोधित करने के लिए विस्मयदसूचक चिह्न ( ! ) का प्रयोग किया जाता है ; जैसे –

  • ( क ) हे ईश्वर ! हमारी सहायता करो ।
  • ( ख ) विशाल ! इधर आओ ।। 

( 6 ) निर्देशक चिह्न ( – ) ( Dash ) – किसी के बोले हुए वाक्यों को लिखने के पूर्व कहना , बोलना , बताना आदि क्रियाओं के बाद तथा निर्देश देने वाले वाक्यों के बाद निर्देशक चिह्न ( – ) का प्रयोग किया जाता है ; जैसे –

  • ( क ) विशाल “ तमन्ना , तुम क्यों रो रही हो ? ”
  • ( ख ) विशाल ने कहा ” मैं आज विद्यालय नहीं जाऊँगा । ” 

( 7 ) उद्धरण चिह्न ” ( Inverted Commas ) – इसे ‘ अवतरण चिह्न ‘ भी कहा जाता है । 

उद्धरण चिह्न दो प्रकार के होते हैं 

( अ ) इकहरा अवतरण चिह्न ( ‘ ‘ )

( ब ) दोहरा अततरण चिह्न ( ” ” )

( अ ) इकहरा अवतरण चिहन ( ‘ ) –इस चिह्न का प्रयोग कवि या लेखक के उपनाम में , पुस्तकों , समाचार पत्रों , पत्रिकाओं के नामों में और सूक्तियों या कहावतों में किया जाता है ; जैसे

  •  ( क ) वाल्मीकि ने रामायण की रचना की । 
  • ( ख ) सत्य की विजय देरी में होती है ।  

( ब ) दोहरा अवतरण चिहन ( ” ” ) –इस चिह्न का प्रयोग किसी के कहे हुए कथनों को ज्यों – का – त्यों रखने के लिए किया जाता है । जैसे 

  • ( क ) सुभाषचंद्र बोस ने कहा- तुम मुझे खून दो , मैं तुम्हें आजादी दूंगा ।  
  • ( ख ) गांधी जी ने कहा— सत्य ही ईश्वर है । ” 

( 8 ) योजक चिह्न ( – ) ( Hyphen ) – इसका प्रयोग दो शब्दों में संबंध प्रकट करने के लिए और युग्म शब्दों के मध्य किया जाता है ; जैसे – 

  • सुख दु : ख ,
  • भूखा प्यासा ,
  • स्त्री पुरुष ,
  • माता पिता ,
  • तन मन ,
  • देश विदेश आदि । 

( 9 ) कोष्ठक चिह्न ( ( ) ) ( Brackets ) – कोष्ठक का प्रयोग अनेक स्थितियों मे किया जाता है ; जैसे — 

क्रमसूचक अंकों व अक्षरों के साथ : ( ) , () , () , ( 1 ) , ( 2 ) , ( 3 ) , ( 4 ) अर्थ स्पष्ट करने के लिए ; जैसे 

  • ( क ) निरंतर ( लगातार ) अध्ययन करो । 
  • ( ख ) बराष्ट्रपिता ( गांधी जी ) का सभी सम्मान करते हैं । 

( 10 ) लाघव चिह्न ( 0 ) ( Sign of Abbreviation ) – शब्दों को संक्षिप्त रूप में लिखने के लिए लाघव चिह्न ( ० ) का प्रयोग किया जाता है ; जैसे:-  डॉक्टर डॉ पंडित मास्टर मा कृपया पृष्ठ उलटिए कृ पृ

( 11 ) हंसपद (^ ) ( Sign of Left Out ) — लिखते समय जब कोई शब्द या शब्दांश छूट जाता है तो यह चिह्न ( ^ ) लगाकर लिख दिया जाता है ; जैसे –


Share With Your Mates:-

” Dear Aspirants ” Rednotes आपकी तैयारी को आसान बनाने के लिए हर संभव कोशिश करने का पूरा प्रयास करती है। यहाँ पर आप भिन्न भिन्न प्रकार के टेस्ट दे सकते है जो सभी नए परीक्षा पैटर्न पर आधारित होते है। और यह टेस्ट आपकी तैयारी को और सुदृढ़ करने का काम करेगी। हमारे सभी टेस्ट निशुल्क है। अगर आपको हमारे द्वारा बनाये हुए टेस्ट अच्छे लगते है तो PLEASE इन्हे अपने दोस्तों, भाई, बहनो को जरूर share करे। आपको बहुत बहुत धन्यवाद।

  • NOTE :- अगर Mock Tests में किसी प्रकार की समस्या या कोई त्रुटि हो, तो आप हमे Comment करके जरूर बताइयेगा और हम आपके लिए टेस्ट सीरीज को और बेहतर कैसे बना सकते है इसलिए भी जरूर अपनी राय दे।

Share With Your Mates:-

Hindi

Maths

Reasoning

India GK

Computer

English

Rajasthan GK

NCERT

Rajasthan GK Test

India GK

Recent Test