Skip to content

वर्तमान काल

परिभाषा – क्रिया के जिस रूप से कार्य के वर्तमान समय में होने का ज्ञान हो , उसे वर्तमान काल कहते है। ( जो समय अभी चल रहा है , उसे वर्तमान काल कहते है । )

पहचान – जिन वाक्यों के अंत में है , हैंं , हूँ , हो आदि शब्द आते है , वे वाक्य वर्तमान काल के होते है ।

वर्तमान काल के उदाहरण –

  • राम बाजार जाता है ।
  • सीता गाना गाती है ।
  • राम पढ़ रहा है ।
  • मैंं खाना खा रही हूँ ।
  • राधा खेल रही हैंं।

( उपर्युक्त वाक्यों में , वाक्य के अंत में है , हूँ , हैं आदि है , अतः ये वर्तमान काल के उदाहरण है । )

वर्तमान काल के भेद –

वर्तमान काल के मुख्यतः पाँच भेद होते है –

  1. सामान्य वर्तमान काल
  2. अपूर्ण वर्तमान काल / तत्कालिक वर्तमान काल
  3. पूर्ण वर्तमान काल
  4. संदिग्ध वर्तमान काल
  5. संभाव्य वर्तमान काल
  1. सामान्य वर्तमान काल –क्रिया के जिस रूप से वर्तमान समय में किसी कार्य के सामान्य रूप से होने का बोध हो , उसे सामान्य वर्तमान काल कहते है ।

पहचान – जिन वाक्यों के अंत में ता है , ती है , ते है आदि शब्द आते है , वे सामान्य वर्तमान काल के वाक्य होते है ।

उदाहरण –

  • मैंं पढ़ती हूँ ।
  • राम खाना खाता है ।
  • सीता खाना पकाती है ।
  • वह जल्दी उठती है ।
  • रोहन विद्यालय जाता है ।
  • सीता गाना गाती है ।
  • हम सब खेलते है ।

( उपर्युक्त वाक्यों के अंत में ता है , ती हूँ , ते है आदि शब्द है , अतः ये सामान्य वर्तमान काल के उदाहरण है। )

2. अपूर्ण वर्तमान काल – क्रिया के जिस रूप से यह पता चले की कार्य वर्तमान काल में शुरु हो गया है , लेकिन अभी तक पूरा नहीं हुआ अर्थात अभी भी जारी है । उसे अपूर्ण वर्तमान काल कहते है ।

अर्थात , क्रिया के जिस रूप से कार्य के लगातार होने का पता चलता है , अपूर्ण वर्तमान काल कहलाता है

पहचान – जिन वाक्यों के अंत में रहा है , रही है , रहे है आदि शब्द आते है वह अपूर्ण वर्तमान काल कहलाता है ।

उदाहरण

  • राम खेल रहा है ।
  • राहुल स्कूल जा रहा है ।
  • सीता खाना पका रही है ।
  • बच्चे खेल रहे है ।
  • रीता गाना गा रही है ।
  • राधा नाच रही है ।
  • बगीचे बाहर खेल रहे है ।
  • हम सब खाना खा रहे है ।

( उपर्युक्त वाक्यों में वाक्य के अंत में रहा है , रही है , रहे है आदि शब्द है , अतः ये अपूर्ण वर्तमान काल के उदाहरण है । )

3. पूर्ण वर्तमान काल – क्रिया के जिस रूप से कार्य के अभी ‌‌‌‌- अभी पूर्ण होने का पता लगता है , उसे पूर्ण वर्तमान काल कहते है ।

अर्थात , क्रिया के जिस रूप से कार्य के अभी अभी समाप्त होने का ज्ञान होता है , पूर्ण वर्तमान काल कहलाता है ।

पहचान – जिन वाक्यों के अंत में चुका है , चुकी है , चुके है , या है , ये है , आ है आदि शब्द आते है , वे पूर्ण वर्तमान काल कहलाते है ।

उदाहरण

  • राम खाना खा चुका है ।
  • मैं खाना खा चुका हूँ ।
  • राम ने खाना खाया है ।
  • मैंने राम को खाना भेजा है ।
  • पुलिस जा चुकी है ।
  • ममता अभी गई है ।
  • वह अभी खेल के गया है।
  • मैं अभी कॉलेज गया है।
  • राम सो चुका है ।

( उपर्युक्त वाक्यों के अंत में चुका है , चुकी है , या है , ई है , जा है आदि शब्द है , अतः ये पूर्ण वर्तमान काल के उदाहरण है । )

4. संदिग्ध वर्तमान काल – क्रिया के जिस रूप से वर्तमान में कार्य के होने में संदेह पाया जाए , उसे संदिग्ध वर्तमान काल कहते है ।

अर्थात , क्रिया के जिस रूप के द्वारा कार्य के वर्तमान काल में होने या करने में अनिश्चय का बोध हो , उसे संदिग्ध वर्तमान काल कहते है ।

उदाहरण

  • राम खाना खाता होगा ।
  • बच्चा रोता होगा ।
  • राम पढ़ता होगा ।
  • राम बाहर काम कर करता होगा ।
  • राम मैदान में खेलता होगा ।
  • बच्चे क्रिकेट खेलते होंगे ।

( उपर्युक्त वाक्यों के अंत में ता होगा , ती होगी , ते होंगे आदि शब्द है , अतः ये संदिग्ध वर्तमान काल के उदाहरण है । )

5. संभाव्य वर्तमान काल – जिन वाक्यों में वर्तमान काल में कार्य के पूरे होने की संभावना होती है , उसे संभाव्य वर्तमान काल कहते है ।

  • क्रिया के जिस रूप से वर्तमान में कार्य होने की संभावना रहती है , उसे संभाव्य वर्तमान काल कहते है ।

पहचान – जिन वाक्यों के अंत में ता हो , ती हो , या हो , ई हो आदि शब्द आते है , संभाव्य वर्तमान काल कहते है ।

उदाहरण – राम खाना खाता होगा ।

  • श्याम आया हो ।
  • नौकर आया हो ।
  • शायद राम गाना गाता हो ।
  • वह चलता हो ।
  • कोई हमारी बात न सुनता हो ।
  • सीता बाहर गई हो ।
  • सीता गाना सुनती हो ।

( उपर्युक्त वाक्यों के अंत में या हो , ता हो , ती हो , ई हो आदि शब्द है , अतः यह संभाव्य वर्तमान काल के उदाहरण है । )

” Dear Aspirants ” Rednotes आपकी तैयारी को आसान बनाने के लिए हर संभव कोशिश करने का पूरा प्रयास करती है। यहाँ पर आप भिन्न भिन्न प्रकार के टेस्ट दे सकते है जो सभी नए परीक्षा पैटर्न पर आधारित होते है। और यह टेस्ट आपकी तैयारी को और सुदृढ़ करने का काम करेगी। हमारे सभी टेस्ट निशुल्क है। अगर आपको हमारे द्वारा बनाये हुए टेस्ट अच्छे लगते है तो PLEASE इन्हे अपने दोस्तों, भाई, बहनो को जरूर share करे। आपको बहुत बहुत धन्यवाद।

  • NOTE :- अगर Mock Tests में किसी प्रकार की समस्या या कोई त्रुटि हो, तो आप हमे Comment करके जरूर बताइयेगा और हम आपके लिए टेस्ट सीरीज को और बेहतर कैसे बना सकते है इसलिए भी जरूर अपनी राय दे।

Share With Your Mates:-

Hindi

Maths

Reasoning

India GK

Computer

English

Rajasthan GK

NCERT

Recent Post