Skip to content

वाक्यांश के लिए एक शब्द PDF

वाक्यांश या शब्द-समूह – शब्द

  • हाथी हाँकने का छोटा भाला – अंकुश
  • जो कहा न जा सके – अकथनीय
  • जिसे क्षमा न किया जा सके – अक्षम्य
  • जिस स्थान पर कोई न जा सके – अगम्य
  • जो कभी बूढ़ा न हो – अजर
  • जिसका कोई शत्रु न हो- अजातशत्रु
  • जो जीता न जा सके – अजेय
  • जो दिखाई न पड़े – अदृश्य
  • जिसके समान कोई न हो – अद्वितीय
  • हृदय की बातें जानने वाला – अन्तर्यामी
  • पृथ्वी, ग्रहों और तारों आदि का स्थान – अन्तरिक्ष
  • दोपहर बाद का समय – अपराह्न
  • जिस पर मुकदमा चल रहा हो / अपराध करने का आरोप हो/ अभियोग लगाया गया हो – अभियुक्त
  • जो सामान्य नियम के विरुद्ध हो – अपवाद
  • जो पहले कभी नहीँ हुआ – अभूतपूर्व
  • फेंक कर चलाया जाने वाला हथियार – अस्त्र
  • जिसकी गिनती न हो सके – अगणित/अगणनीय
  • जो पहले पढ़ा हुआ न हो – अपठित
  • जिसके आने की तिथि निश्चित न हो – अतिथि
  • कमर के नीचे पहने जाने वाला वस्त्र – अधोवस्त्र
  • जिसके बारे में कोई निश्चय न हो – अनिश्चित
  • जिसका भाषा द्वारा वर्णन असंभव हो – अनिर्वचनीय
  • अत्यधिक बढ़ा-चढ़ा कर कही गई बात – अतिशयोक्ति
  • सबसे आगे रहने वाला – अग्रणी
  • जो पहले जन्मा हो – अग्रज
  • जो बाद में जन्मा हो – अनुज
  • जो इंद्रियों द्वारा न जाना जा सके – अगोचर
  • जिसका पता न हो – अज्ञात
  • आगे आने वाला – आगामी
  • अण्डे से जन्म लेने वाला – अण्डज
  • जो छूने योग्य न हो – अछूत
  • जो छुआ न गया हो – अछूता
  • जो अपने स्थान या स्थिति से अलग न किया जा सके – अच्युत
  • जो अपनी बात से टले नहीं – अटल
  • जिस पुस्तक में आठ अध्याय हों – अष्टाध्यायी
  • आवश्यकता से अधिक बरसात – अतिवृष्टि
  • बरसात बिल्कुल न होना – अनावृष्टि
  • बहुत कम बरसात होना – अल्पवृष्टि
  • इंद्रियों की पहुँच से बाहर – अतीन्द्रिय/इंद्रयातीत
  • सीमा का अनुचित उल्लंघन – अतिक्रमण
  • जो बीत गया हो – अतीत
  • जिसकी गहराई का पता न लग सके – अथाह
  • आगे का विचार न कर सकने वाला – अदूरदर्शी
  • जो आज तक से सम्बन्ध रखता है – अद्यतन
  • आदेश जो निश्चित अवधि तक लागू हो – अध्यादेश
  • जिस पर किसी ने अधिकार कर लिया हो – अधिकृत
  • वह सूचना जो सरकार की ओर से जारी हो- अधिसूचना
  • विधायिका द्वारा स्वीकृत नियम – अधिनियम
  • अविवाहित महिला – अनूढ़ा
  • वह स्त्री जिसके पति ने दूसरी शादी कर ली हो – अध्यूढ़ा
  • दूसरे की विवाहित स्त्री – अन्योढ़ा
  • गुरु के पास रहकर पढ़ने वाला – अन्तेवासी
  • पहाड़ के ऊपर की समतल जमीन – अधित्यका
  • जिसके हस्ताक्षर नीचे अंकित हैं – अधोहस्ताक्षरकर्त्ता
  • एक भाषा के विचारों को दूसरी भाषा में व्यक्त करना – अनुवाद
  • किसी सम्प्रदाय का समर्थन करने वाला – अनुयायी
  • किसी प्रस्ताव का समर्थन करने की क्रिया – अनुमोदन
  • जिसके माता-पिता न होँ – अनाथ
  • जिसका जन्म निम्न वर्ण मेँ हुआ हो – अंत्यज
  • परम्परा से चली आई कथा – अनुश्रुि
  • जिसका कोई दूसरा उपाय न हो – अनन्योपाय
  • वह भाई जो अन्य माता से उत्पन्न हुआ हो – अन्योदर
  • पलक को बिना झपकाए— अनिमेष / निर्निमेष
  • जो बुलाया न गया हो — अनाहूत
  • जो ढका हुआ न हो – अनावृ
  • जो दोहराया न गया हो – अनावर्त
  • पहले लिखे गए पत्र का स्मरण – अनुस्मारक
  • पीछे-पीछे चलने वाला/अनुसरण करने वाला – अनुगामी
  • महल का वह भाग जहाँ रानियाँ निवास करती हैं— अंतःपुर/रनिवास
  • जिसे किसी बात का पता न हो – अनभिज्ञ / अज्ञ
  • जिसका आदर न किया गया हो – अनादृत
  • जिसका मन कहीँ अन्यत्र लगा हो – अन्यमनस्क
  • जो धन को व्यर्थ ही खर्च करता हो – अपव्ययी
  • आवश्यकता से अधिक धन का संचय न करना – अपरिग्रह
  • जो किसी पर अभियोग लगाए – अभियोगी
  • जो भोजन रोगी के लिए निषिद्ध है – अपथ्य
  • जिस वस्त्र को पहना न गया हो – अप्रहत
  • न जोता गया खेत – अप्रहत
  • जो बिन माँगे मिल जाए – अयाचित
  • जो कम बोलता हो – अल्पभाषी / मितभाषी
  • आदेश की अवहेलना – अवज्ञा
  • जो बिना वेतन के कार्य करता हो – अवैतनिक
  • जो व्यक्ति विदेश में रहता हो – अप्रवासी
  • जो सहनशील न हो – असहिष्णु
  • जिसका कभी अन्त न हो – अनन्त
  • जिसका दमन न किया जा सके – अदम्य
  • जिसका स्पर्श करना वर्जित हो – अस्पृश्य
  • जिसका विश्वास न किया जा सके – अविश्वस्त
  • जो कभी नष्ट न होने वाला हो – अनश्वर
  • जो रचना अन्य भाषा की अनुवाद हो – अनूदित
  • जिसके पास कुछ न हो अर्थात् दरिद्र – अकिंचन
  • जो कभी मरता न हो- अमर
  • जो सुना हुआ न हो- अश्रव्य
  • जिसको भेदा न जा सके- अभेद्य
  • जो साधा न जा सके- असाध्य
  • जो चीज इस संसार मेँ न हो – अलौकिक
  • जो बाह्य संसार के ज्ञान से अनभिज्ञ हो – अलोकज्ञ
  • जिसे लाँघा न जा सके- अलंघनीय
  • जिसकी तुलना न हो सके – अतुलनीय
  • जिसके आदि (प्रारम्भ) का पता न हो – अनादि
  • जिसकी सबसे पहले गणना की जाये – अग्रगण
  • सभी जातियों से सम्बन्ध रखने वाला – अन्तर्जातीय
  • जिसकी कोई उपमा न हो – अनुपम
  • जिसका वर्णन न हो सके – अवर्णनीय
  • जिसका खंडन न किया जा सके- अखंडनीय
  • जिसे जाना न जा सके- अज्ञेय
  • जो बिना अन्तर के घटित हो – अनन्तर
  • जो बहुत गहरा हो- अगाध
  • जिसका चिंतन न किया जा सके- अचिंत्य
  • जिसको काटा न जा सके – अकाट्य
  • जिसको त्यागा न जा सके- अत्याज्य
  • वास्तविक मूल्य से अधिक लिया जाने वाला मूल्य – अधिमूल्य
  • अन्य से संबंध न रखने वाला/किसी एक में ही आस्था रखने वाला— अनन्य
  • जिसका कोई घर (निकेत) न हो— अनिकेत
  • कनिष्ठा (सबसे छोटी) और मध्यमा के बीच की उँगली — अनामिका
  • मूलकथा में आने वाला प्रसंग, लघु कथा— अंतःकथा
  • जिसका निवारण न किया जा सके/जिसे करना आवश्यक हो— अनिवार्य
  • जिसका विरोध न हुआ हो या न हो सके – अनिरुद्ध/अविरोधी
  • जिसका किसी में लगाव या प्रेम हो– अनुरक्त
  • जो अनुग्रह (कृपा) से युक्त हो— अनुगृहीत
  • जिस पर आक्रमण न किया गया हो— अनाक्रांत
  • जिसका उत्तर न दिया गया हो — अनुत्तरित
  • अनुकरण करने योग्य — अनुकरणीय
  • जो कभी न आया हो (भविष्य ) — अनागत
  • जो श्रेष्ठ गुणों से युक्त न हो— अनार्य
  • जिसकी अपेक्षा हो— अपेक्षित
  • जो मापा न जा सके- अपरिमेय
  • नीचे की ओर लाना या खींचना — अपकर्ष
  • जो सामने न हो— अप्रत्यक्ष/परोक्ष
  • जिसकी आशा न की गई हो – अप्रत्याशित
  • जो प्रमाण से सिद्ध न हो सके – अप्रमेय
  • किसी काम के बार-बार करने के अनुभव वाला – अभ्यस्त
  • किसी वस्तु को प्राप्त करने की तीव्र इच्छा – अभीप्सा
  • जो साहित्य कला आदि में रस न ले- अरसिक
  • जिसको प्राप्त न किया जा सके जो कम जानता हो— अल्पज्ञ
  • जो वध करने योग्य न हो – अवध्य
  • जो विधि या कानून के विरुद्ध हो – अवैध
  • जो भला-बुरा न समझता हो अथवा सोच-समझकर काम न करता हो— अविवेकी
  • जिसका विभाजन न किया जा सके – अविभाज्य / अभाज्य
  • जिसका विभाजन न किया गया हो – अविभक्त
  • जिस पर विचार न किया गया हो – अविचारित
  • जो कार्य अवश्य होने वाला हो – अवश्यंभावी
  • जिसको व्यवहार में न लाया गया हो – अव्यवहृत
  • जो स्त्री सूर्य भी नहीं देख पाती – असूर्यपश्या
  • न हो सकने वाला कार्य आदि – अशक्य
  • जो शोक करने योग्य नहीं हो – अशोक्य
  • जो कहने, सुनने, देखने में लज्जापूर्ण, घिनौना हो – अश्लील
  • जिस रोग का इलाज न किया जा सके- असाध्य रोग/लाइलाज
  • जिससे पार न पाई जा सके – अपार
  • बूढ़ा-सा दिखने वाला व्यक्ति – अधेड़ जिसका कोई
  • मूल्य न हो – अमूल्य
  • जो मृत्यु के समीप हो – आसन्नमृत्यु
  • किसी बात पर बार-बार जोर देना- आग्रह
  • वह स्त्री जिसका पति परदेश से लौटा हो – आगतपतिका
  • जिसकी भुजाएँ घुटनों तक लम्बी हों- आजानुबाहु
  • मृत्युपर्यन्त – आमरण
  • जो अपने ऊपर निर्भर हो – आत्मनिर्भर / स्वावलंबी
  • व्यर्थ का प्रदर्शन – आडम्बर
  • पूरे जीवन तक – आजीवन
  • अपनी हत्या स्वयं करना – आत्महत्या
  • अपनी प्रशंसा स्वयं करने वाला – आत्मश्लाघी
  • कोई ऐसी वस्तु बनाना जिसको पहले कोई न जानता हो – आविष्कार
  • ईश्वर में विश्वास रखने वाला— आस्तिक
  • शीघ्र प्रसन्न होने वाला – आशतोष
  • – • प्रारम्भ से लेकर अंत तक आद्योपान्त
  • . ‘ जो बहुत क्रूर व्यवहार करता हो – आततायी
  • . जो गुण-दोष का विवेचन करता हो – आलोचक
  • शीघ्र प्रसन्न होने वाला – आशुतोष
  • विदेश से देश में माल मँगाना – आयात
  • सिर से पाँव तक- आपादमस्तक
  • अपनी हत्या स्वयं करने वाला – आत्मघाती
  • जो अतिथि का सत्कार करता है- आतिथेय / मेजबान
  • दूसरे के हित में अपना जीवन त्याग देना – आत्मोत्सर्ग
  • जिसका सम्बन्ध आत्मा से हो – आध्यात्मिक
  • जिस पर हमला किया गया हो- आक्रांत
  • जिसने हमला किया हो- आक्रांता
  • जिसे सूँघा न जा सके- आघ्रेय
  • जिसकी कोई आशा न की गई हो- आशातीत
  • जो कभी निराश होना न जाने आशावादी
  • किसी नई चीज की खोज करने वाला आविष्कारक
  • जो जन्म लेते ही गिर या मर गया हो – आजन्मपात
  • वह कवि जो तत्काल कविता कर सके – आशुकवि
  • लेखक द्वारा स्वयं की लिखी गई जीवनी – आत्मकथा
  • पवित्र आचरण वाला – आचारपूत
  • वह चीज जिसकी चाह हो – इच्छित
  • किन्हीं घटनाओं का कालक्रम से किया गया वर्णन – इतिवृत्त
  • जो इन्द्र पर विजय प्राप्त कर चुका हो – इंद्रजीत
  • माँ-बाप का अकेला लड़का – इकलौता
  • जो इन्द्रियों से परे हो/जो इन्द्रियों के द्वारा ज्ञात न हो – इन्द्रियातीत
  • दूसरे की उन्नति से जलना – ईर्ष्या
  • उत्तर और पूर्व के बीच की दिशा – ईशान / ईशान्य
  • पर्वत की निचली समतल भूमि – उपत्यका
  • दूसरे के खाने से बची वस्तु – उच्छिष्ट
  • किसी भी नियम का पालन नहीं करने वाला – उच्छृंखल
  • वह पर्वत जहाँ से सूर्य और चन्द्रमा उदित होते माने जाते हैं – उदयाचल .
  • जिसके ऊपर किसी का उपकार हो – उपकृत
  • ऐसी जमीन जो अच्छी उत्पादक हो- उर्वरा
  • * जो छाती के बल चलता हो (साँप आदि) – उरग
  • जिसने अपना ऋण पूरा चुका दिया हो – उऋण
  • जिसका मन जगत से उचट गया हो- उदासीन
  • जिसकी दोनों में निष्ठा हो – उभयनिष्ठ
  • ऊपर की ओर जाने वाला – उर्ध्वगामी
  • नदी के निकलने का स्थान – उद्गम
  • किसी वस्तु के निर्माण में सहायक साधन- उपकरण
  • जो उपासना के योग्य हो – उपास्य
  • मरने के बाद सम्पत्ति का मालिक- उत्तराधिकारी/वारिस
  • सूर्योदय की लालिमा – उषा
  • . छोटी-बड़ी वस्तुओं को उठा ले जाने वाला – उठाईगिरा
  • जिसका ऊपर कथन किया गया हो – उपर्युक्त
  • • कुँए के पास का वह जल कुंड जिसमें पशु पानी पीते हैं – उबारा
  • जिस भूमि में कुछ भी पैदा न होता हो – ऊसर
  • सूर्यास्त के समय दिखने वाली लालिमा – ऊषा
  • विचारों का ऐसा प्रवाह जिससे कोई निष्कर्ष न निकले – ऊहापोह
  • कई जगह से मिलाकर इकट्ठा किया हुआ – एकीकृत
  • सांसारिक वस्तुओं को प्राप्त करने की इच्छा- एषणा
  • वह स्थिति जो अंतिक निर्णायक हो, निश्चित – एकांतिक
  • इंद्रियों को भ्रमित करने वाला – ऐंद्रजालिक

” Dear Aspirants ” Rednotes आपकी तैयारी को आसान बनाने के लिए हर संभव कोशिश करने का पूरा प्रयास करती है। यहाँ पर आप भिन्न भिन्न प्रकार के टेस्ट दे सकते है जो सभी नए परीक्षा पैटर्न पर आधारित होते है। और यह टेस्ट आपकी तैयारी को और सुदृढ़ करने का काम करेगी। हमारे सभी टेस्ट निशुल्क है। अगर आपको हमारे द्वारा बनाये हुए टेस्ट अच्छे लगते है तो PLEASE इन्हे अपने दोस्तों, भाई, बहनो को जरूर share करे। आपको बहुत बहुत धन्यवाद।

  • NOTE :- अगर Mock Tests में किसी प्रकार की समस्या या कोई त्रुटि हो, तो आप हमे Comment करके जरूर बताइयेगा और हम आपके लिए टेस्ट सीरीज को और बेहतर कैसे बना सकते है इसलिए भी जरूर अपनी राय दे।

Share With Your Mates:-

Hindi

Maths

Reasoning

India GK

Computer

English

Rajasthan GK

NCERT

Recent Post