Anishchay Vachak Sarvanam –
अनिश्चयवाचक सर्वनाम (Anishchay Vachak Sarvanam) : परिभाषा, भेद और उदाहरण | Anishchay Vachak Sarvanam in Hindi – इस आर्टिकल में हम अनिश्चयवाचक सर्वनाम (Anishchay Vachak Sarvanam), अनिश्चयवाचक सर्वनाम किसे कहते कहते हैं, अनिश्चयवाचक सर्वनाम की परिभाषा, अनिश्चयवाचक सर्वनाम के भेद/प्रकार और उनके प्रकारों को उदाहरण के माध्यम से पढ़ेंगे। इस टॉपिक से सभी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते है। हम यहां पर अनिश्चयवाचक सर्वनाम ( Anishchay Vachak Sarvanam) के सभी भेदों/प्रकार के बारे में सम्पूर्ण जानकारी लेके आए है। Hindi में अनिश्चयवाचक सर्वनाम (Anishchay Vachak Sarvanam) से संबंधित बहुत सारे प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं और राज्य एवं केंद्र स्तरीय बोर्ड की सभी परीक्षाओं में यहां से questions पूछे जाते है। अनिश्चयवाचक सर्वनाम इन हिंदी के बारे में उदाहरणों सहित इस पोस्ट में सम्पूर्ण जानकारी दी गई है। तो चलिए शुरू करते है –
अनिश्चयवाचक सर्वनाम की परिभाषा | Anishchay Vachak Sarvanam ki paribhasha –
वे शब्द जिनसे किसी वस्तु, व्यक्ति, घटना या व्यापार आदि के बारे में निश्चितता का बोध न हो, अनिश्चयवाचक सर्वनाम ( Anishchay Vachak Sarvanam ) कहलाते है।
अर्थात
किसी अनिश्चित व्यक्ति, वस्तु, घटना या व्यापार के लिए प्रयोग में आनेवाले सर्वनाम अनिश्चयवाचक सर्वनाम ( Anishchay Vachak Sarvanam ) कहलाते है।
जैसे – कोई, कुछ, किसी आदि।
उपर्युक्त शब्दों से कोई सा भी शब्द निश्चितता का बोध नहीं करवा रहा है अर्थात सभी शब्द अनिश्चित है, अतः ये अनिश्चयवाचक सर्वनाम ( Anishchay Vachak Sarvanam ) के अंतर्गत आते है।
अनिश्चयवाचक सर्वनाम के उदहारण | Anishchay Vachak Sarvanam ke Example
✦ हमारे घर कोई आया है।
✦ बाहर से कोई आया है।
✦ कोई तुमसे मिलना चाहता है।
✦ तुम्हारे लिए कोई रिश्ता आया है।
( उपर्युक्त वाक्यों में ‘किसी के आने’ का बोध हो रहा है लेकिन यह नहीं पता है कि कौन आ रहा है अर्थात हमें यह निश्चित नहीं है कि कौन आ रहा है )
अनिश्चयवाचक सर्वनाम किसे कहते है?
किसी अनिश्चित व्यक्ति, वस्तु, घटना या व्यापार के लिए प्रयोग में आनेवाले सर्वनाम अनिश्चयवाचक सर्वनाम Anishchay Vachak Sarvanam कहलाते है।
जैसे – कोई, कुछ, किसी आदि।
अनिश्चयवाचक सर्वनाम के उदाहरण | Anishchay Vachak Sarvanam Ke Udaharan
✦ वह कुछ बोलना चाहती है।
✦ हमें कुछ तो खाना पड़ेगा।
✦ दाल में कुछ गिर गया है।
( उपर्युक्त वाक्यों में ‘ कुछ ‘ शब्द संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त हुए है लेकिन इनसे अनिश्चितता का बोधा हो रहा है , अतः ये अनिश्चितवाचक सर्वनाम के उदहारण है। )
अनिश्चयवाचक सर्वनाम ( Anishchay Vachak Sarvanam ) के कुछ अन्य उदहारण –
✦ किसी से कुछ मत लेना।
✦ किसी से भी रिश्वत मत लेना।
✦ तुम्हें कोई लेने आया है।
✦ मैं तुम्हें कुछ देना चाहता हूँ।
✦ मुझे कुछ पैसे उधर दे दो।
✦ कभी किसी से झूठ मत बोलना।
✦ कोई तुहारा इंतजार कर रहा है।
✦ कोई तुम्हें बहुत पसंद करता है।
अतः अनिश्चयवाचक सर्वनाम से हमें किसी वस्तु या व्यक्ति कि अनिश्चितता का बोध होता है।
Frequently Asked Questions (FAQ)
Q. 1 अनिश्चयवाचक सर्वनाम की परिभाषा, उदाहरण सहित-
Ans किसी अनिश्चित व्यक्ति, वस्तु, घटना या व्यापार के लिए प्रयोग में आनेवाले सर्वनाम अनिश्चयवाचक सर्वनाम ( Anishchay Vachak Sarvanam ) कहलाते है।
जैसे – कोई, कुछ, किसी आदि।
✦हमारे घर कोई आया है।
✦ बाहर से कोई आया है।
✦ कोई तुमसे मिलना चाहता है।
✦ तुम्हारे लिए कोई रिश्ता आया है।
Q. 2 अनिश्चयवाचक भेद किसका होता है?
Ans अनिश्चयवाचक – यह सर्वनाम का भेद है।
Q.3 अनिश्चयवाचक सर्वनाम किसे कहते है ?
Ans वे शब्द जिनसे किसी वस्तु, व्यक्ति, घटना या व्यापार आदि के बारे में निश्चितता का बोध न हो, अनिश्चयवाचक सर्वनाम ( Anishchay Vachak Sarvanam ) कहलाते है।
Q. 4 अनिश्चयवाचक सर्वनाम में कौन-कौन से शब्द आते है ?
Ans कोई, कुछ, कई, हर, सभी।
दोस्तो हमने इस आर्टिकल में Anishchay Vachak Sarvanam in Hindi के साथ – साथ Anishchay Vachak Sarvanam kise kahate hain, Anishchay Vachak Sarvanam ki Paribhasha, Anishchay Vachak Sarvanam ke bhed के बारे में पढ़ा। हमे उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। आपको यहां Hindi Grammar के सभी टॉपिक उपलब्ध करवाए गए। जिनको पढ़कर आप हिंदी में अच्छी पकड़ बना सकते है।