Skip to content

कर्मवाच्य की परिभाषा, प्रकार, प्रयोग एवं इसके उदाहरण

कर्मवाच्य  ( Passive voice ) 

परिभाषा – 
जिस  वाक्य  में  कहने  का  बिंदु  कर्ता  न  होकर कर्म  होता  है ,  वहाँ  कर्मवाच्य  होता  है । 
अर्थात  जिस  वाक्य  में  कर्म  की  प्रधानता  का  बोध  होता , वहाँ ” कर्मवाच्य ” होता है । 

जैसे 
✦ खाना  राम  द्वारा खाया जाता है । (   कर्म (  खाना  )  को  प्रधान  रखकर  कथन  किया  गया  है । ) 
✦ पुस्तक  राम द्वारा  पढ़ी  जाती है । 
✦ आम  राम द्वारा  खाया  गया है । 
✦ गाना सीता  द्वारा गाया गया है । 

 कर्मवाच्य वाले  वाक्य की पहचान –

1.  क्रिया  कर्म  के  अनुसार  आती है । 

जैसे –
✦ राम द्वारा  गाना गाया गया है । ( गाना –  पुल्लिंग    ,  गया –  पुल्लिंग ) 
✦ सीता द्वारा पत्र  पढ़ा  जाता  है । 
✦ श्याम द्वारा  पुस्तक पढ़ी गयी । ( पुस्तक  –  स्त्रीलिंग   ,  पढ़ी गयी  –  स्त्रीलिंग )

उपर्युक्त वाक्यों में क्रिया  कर्ता के  लिंग – वचन के अनुसार न आकर  कर्म के लिंग – वचन  के  अनुसार आ रही है , इसे ” कर्मवाच्य  कर्मणि प्रयोग ” कहा जाता है । 

2. कर्मवाच्य में  कर्ता  ,कर्ताकारक  में  न रहकर ‘ करण कारक ‘ बन  जाता है और  कर्ता के  आगे  करण कारक का  कारक चिन्ह ” से या के द्वारा ” लग  जाता है । 

 जैसे – 
✦ आम राम के द्वारा खाया गया ।
✦ समोसा श्याम के द्वारा खाया गया ।

3.   कर्मवाच्य में क्रिया सकर्मक होती है, अकर्मक क्रिया कर्मवाच्य में नहीं होती है । (  अकर्मक क्रिया कर्तृवाच्य या भाववाच्य में  होती है ) 

 जैसे – 
✦ राम द्वारा खाना खाया गया ।
✦ सीता द्वारा गाना गाया गया ।
✦ राम द्वारा दुध पिया गया । 

कर्मवाच्य में क्रिया रूप  / कर्मवाच्य और प्रयोग 

कर्मवाच्य में क्रिया दो रूप में होती है – 

1. कर्मवाच्य कर्मणि प्रयोग  – 
वे वाक्य जिनमें क्रिया कर्म के अनुसार होती है , उसे ” कर्मवाच्य- कर्मणि प्रयोग ” कहा जाता है । 

जैसे – 
✦ पुस्तक राम द्वारा पढ़ी जाती जाती है । 
✦ खाना सीता द्वारा पकाया जाता है । 

2. कर्मवाच्य भावे प्रयोग –
वे वाक्य जिनमें क्रिया भावे रूप अर्थात एकवचन पुल्लिंग होती है , उसे ” कर्मवाच्य -भावे प्रयोग ”  कहा जाता है । 

जैसे – 
✦ राम द्वारा पुस्तक को पढ़ा गया है ।
✦ सीता के द्वारा गाना गाया गया है । 

कर्मवाच्य का  प्रयोग  –  

1. जब कर्ता ज्ञात न हो ।

जैसे  – 
✦ गाना गाया गया ।
✦ पुस्तक पढ़ी गयी । 

2.  जहाँ कर्ता को प्रकट नहीं करना हो ।

जैसे –
✦ चोर को पकड़ा जा रहा है ।
✦ दुकान को साफ किया जा रहा है । 

3.  जब कोई आम अचानक से होता है ।

जैसे  – 
✦ राम का एक्सीडेंट हो गया ।
✦ राम फिसल कर गिर गया । 

4. जब कर्ता निश्चित ना हो ।

जैसे  – 
✦ कोर्ट में अपराधी को पेश किया जाएगा ।
✦ चोर को पकड़ा जा रहा है । 

5.  वाक्य  में आवश्यकता की सूचना देने के लिए ।

जैसे  – 
✦ अब दुध नहीं पिया जाता ।
✦ अब पैदल नहीं चला जाता । 

कर्मवाच्य का परिवर्तन –  

कर्मवाच्य से कर्तृवाच्य में परिवर्तन  –  

कर्मवाच्यकर्तृवाच्य
राम के द्वारा दुध पिया गया । राम ने दुध पिया । 
अध्यापक द्वारा बच्चों को पढ़ाया गया ।    अध्यापक ने बच्चों को पढ़ाया । 
पुलिस द्वारा चोर को पकड़ा गया ।  पुलिस ने चोर को पकड़ा ।
आज सीमा द्वारा खाना पकाया गया ।  आज सीमा ने खाना पकाया । 
मजदूरों द्वारा भवन बनाया गया ।  मजदूरों ने भवन बनाया । 
बच्चों द्वारा क्रिकेट खेला गया ।बच्चों ने क्रिकेट खेला । 

” Dear Aspirants ” Rednotes आपकी तैयारी को आसान बनाने के लिए हर संभव कोशिश करने का पूरा प्रयास करती है। यहाँ पर आप भिन्न भिन्न प्रकार के टेस्ट दे सकते है जो सभी नए परीक्षा पैटर्न पर आधारित होते है। और यह टेस्ट आपकी तैयारी को और सुदृढ़ करने का काम करेगी। हमारे सभी टेस्ट निशुल्क है। अगर आपको हमारे द्वारा बनाये हुए टेस्ट अच्छे लगते है तो PLEASE इन्हे अपने दोस्तों, भाई, बहनो को जरूर share करे। आपको बहुत बहुत धन्यवाद।

  • NOTE :- अगर Mock Tests में किसी प्रकार की समस्या या कोई त्रुटि हो, तो आप हमे Comment करके जरूर बताइयेगा और हम आपके लिए टेस्ट सीरीज को और बेहतर कैसे बना सकते है इसलिए भी जरूर अपनी राय दे।

Share With Your Mates:-

Hindi

Maths

Reasoning

India GK

Computer

English

Rajasthan GK

NCERT

Recent Post