कर्मवाच्य ( Passive voice )
परिभाषा –
जिस वाक्य में कहने का बिंदु कर्ता न होकर कर्म होता है , वहाँ कर्मवाच्य होता है ।
अर्थात जिस वाक्य में कर्म की प्रधानता का बोध होता , वहाँ ” कर्मवाच्य ” होता है ।
जैसे –
✦ खाना राम द्वारा खाया जाता है । ( कर्म ( खाना ) को प्रधान रखकर कथन किया गया है । )
✦ पुस्तक राम द्वारा पढ़ी जाती है ।
✦ आम राम द्वारा खाया गया है ।
✦ गाना सीता द्वारा गाया गया है ।
कर्मवाच्य वाले वाक्य की पहचान –
1. क्रिया कर्म के अनुसार आती है ।
जैसे –
✦ राम द्वारा गाना गाया गया है । ( गाना – पुल्लिंग , गया – पुल्लिंग )
✦ सीता द्वारा पत्र पढ़ा जाता है ।
✦ श्याम द्वारा पुस्तक पढ़ी गयी । ( पुस्तक – स्त्रीलिंग , पढ़ी गयी – स्त्रीलिंग )
उपर्युक्त वाक्यों में क्रिया कर्ता के लिंग – वचन के अनुसार न आकर कर्म के लिंग – वचन के अनुसार आ रही है , इसे ” कर्मवाच्य कर्मणि प्रयोग ” कहा जाता है ।
2. कर्मवाच्य में कर्ता ,कर्ताकारक में न रहकर ‘ करण कारक ‘ बन जाता है और कर्ता के आगे करण कारक का कारक चिन्ह ” से या के द्वारा ” लग जाता है ।
जैसे –
✦ आम राम के द्वारा खाया गया ।
✦ समोसा श्याम के द्वारा खाया गया ।
3. कर्मवाच्य में क्रिया सकर्मक होती है, अकर्मक क्रिया कर्मवाच्य में नहीं होती है । ( अकर्मक क्रिया कर्तृवाच्य या भाववाच्य में होती है )
जैसे –
✦ राम द्वारा खाना खाया गया ।
✦ सीता द्वारा गाना गाया गया ।
✦ राम द्वारा दुध पिया गया ।
कर्मवाच्य में क्रिया रूप / कर्मवाच्य और प्रयोग
कर्मवाच्य में क्रिया दो रूप में होती है –
1. कर्मवाच्य कर्मणि प्रयोग –
वे वाक्य जिनमें क्रिया कर्म के अनुसार होती है , उसे ” कर्मवाच्य- कर्मणि प्रयोग ” कहा जाता है ।
जैसे –
✦ पुस्तक राम द्वारा पढ़ी जाती जाती है ।
✦ खाना सीता द्वारा पकाया जाता है ।
2. कर्मवाच्य भावे प्रयोग –
वे वाक्य जिनमें क्रिया भावे रूप अर्थात एकवचन पुल्लिंग होती है , उसे ” कर्मवाच्य -भावे प्रयोग ” कहा जाता है ।
जैसे –
✦ राम द्वारा पुस्तक को पढ़ा गया है ।
✦ सीता के द्वारा गाना गाया गया है ।
कर्मवाच्य का प्रयोग –
1. जब कर्ता ज्ञात न हो ।
जैसे –
✦ गाना गाया गया ।
✦ पुस्तक पढ़ी गयी ।
2. जहाँ कर्ता को प्रकट नहीं करना हो ।
जैसे –
✦ चोर को पकड़ा जा रहा है ।
✦ दुकान को साफ किया जा रहा है ।
3. जब कोई आम अचानक से होता है ।
जैसे –
✦ राम का एक्सीडेंट हो गया ।
✦ राम फिसल कर गिर गया ।
4. जब कर्ता निश्चित ना हो ।
जैसे –
✦ कोर्ट में अपराधी को पेश किया जाएगा ।
✦ चोर को पकड़ा जा रहा है ।
5. वाक्य में आवश्यकता की सूचना देने के लिए ।
जैसे –
✦ अब दुध नहीं पिया जाता ।
✦ अब पैदल नहीं चला जाता ।
कर्मवाच्य का परिवर्तन –
कर्मवाच्य से कर्तृवाच्य में परिवर्तन –
कर्मवाच्य | कर्तृवाच्य |
राम के द्वारा दुध पिया गया । | राम ने दुध पिया । |
अध्यापक द्वारा बच्चों को पढ़ाया गया । | अध्यापक ने बच्चों को पढ़ाया । |
पुलिस द्वारा चोर को पकड़ा गया । | पुलिस ने चोर को पकड़ा । |
आज सीमा द्वारा खाना पकाया गया । | आज सीमा ने खाना पकाया । |
मजदूरों द्वारा भवन बनाया गया । | मजदूरों ने भवन बनाया । |
बच्चों द्वारा क्रिकेट खेला गया । | बच्चों ने क्रिकेट खेला । |