Prashn Vachak Sarvanam | प्रश्नवाचक सर्वनाम क्या है? इसकी परिभाषा और उदाहरण
प्रश्नवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं?
प्रश्नवाचक सर्वनाम की परिभाषा – वाक्य में प्रयुक्त वह शब्द जिससे किसी व्यक्ति, वस्तु अथवा स्थान के विषय में प्रश्न उत्पन्न हो, उसे प्रश्नवाचक सर्वनाम ( prashn vachak sarvanam कहते हैं।
प्रश्नवाचक सर्वनाम ( Prashn Vachak Sarvanam ) –
वे सर्वनाम शब्द जिनसे किसी वस्तु , व्यक्ति , घटना या व्यापार के विषय में प्रश्न का बोध होता है, प्रश्नवाचक सर्वनाम कहलाते है।
अथवा
जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग किसी व्यक्ति, वस्तु , घटना या व्यापार आदि के सम्बन्ध में कोई सवाल पूछने या उसके बारे में जानने के लिए किया जाता है ,उन शब्दों को प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते है।
कौन, किसे , किसने , क्या आदि शब्द प्रश्नवाचक सर्वनाम है।
इन शब्दों में भी कौन का प्रयोग सजीव प्राणियों के लिए किया जाता है तथा ‘क्या’ का प्रयोग निर्जीव वस्तुओं के लिए प्रयोग होता है।
सम्बन्धवाचक सर्वनाम के उदहारण –
✦ छत पर कौन खड़ा है ?
✦ तुम्हारे घर कौन आया है ?
✦ राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन है ?
( उपर्युक्त वाक्यों में ‘कौन; शब्द किसी व्यक्ति की ओर संकेत कर रहा है परन्तु कौन व्यक्ति है यह हमें पता नहीं है ,अतः इस बारे में हम सवाल कर रहे है ,इसलिए यह प्रश्नवाचक सर्वनाम है। )
✦ आप खाने ले क्या लेंगे ?
✦ आप क्या पीना पसंद करेंगे ?
(उपर्युक्त वाक्यों में ‘क्या ‘ शब्द वस्तु की ओर संकेत कर रही है इसमें व्यक्ति से सवाल पूछा जा रहा है ,अतः यह प्रश्नवाचक सर्वनाम है। )
✦ तुम कहाँ रहते हो ?
✦ आप कहाँ जा रहे ?
(उपर्युक्त वाक्यों में ‘कहाँ ‘ शब्द किसी स्थानके लिए प्रयुक्त हुए है अर्थात किसी स्थान के बारे में सवाल पूछा जा रहा है , अतः यह प्रश्नवाचक सर्वनाम है। )
प्रश्नवाचक सर्वनाम के अन्य उदहारण –
✦ तुम किससे बात कर रहे हो ?
✦ आप चाय के साथ की लेंगे ?
✦ तुम स्कूल किससे जाते हो ?
✦ हवामहल कहाँ स्थित है ?
✦ तुमने पार्टी में किसे आमंत्रित किया है ?
✦ मोबाईल का अविष्कार किसने किया ?
✦ क्या तुम समझदार हो ?
✦ तुमने किसका हाथ पकड़ा है ?
✦ किसने तुम्हारा साथ दिया है ?
(उपर्युक्त वाक्यों में ‘कौन , किसे , कहाँ , किससे , किसने तथा क्या शब्दों के द्वारा प्रश्न किये जा रहे है अतः ये प्रश्नवाचक सर्वनाम है। )
✦ बाहर के कौन आया है ?
✦ मेरे साथ कौन चलेगा ?
✦ तुम कौन हो ?
✦ तुम्हारे साथ कौन आया है ?
✦ तुम्हें स्कूल कौन ले के आया है?
( उपर्युक्त वाक्यों में ‘ कौन ‘ शब्द संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त हुआ है तथा इस शब्द से किसी के बारे में पूछा जा रहा है अतः यह प्रश्नवाचक सर्वनाम के उदहारण है। )