Purush Vachak Sarvanam | पुरुषवाचक सर्वनाम भेद व उदाहरण
पुरुषवाचक सर्वनाम किसे कहते है?
जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग वक्त द्वारा दूसरों के लिए या खुद के लिए किया जाता है, उसे पुरुषवाचक सर्वनाम कहते है।
उदाहरण – तुम कहा गए थे ?
पुरुषवाचक सर्वनाम –
वे सर्वनाम जो वक्त ( बोलने वाले ), श्रोता ( सुनने वाले ) या किसी अन्य के लिए किए जाने वाले कथन के लिए पर्यक्त होते है, पुरुषवाचक सर्वनाम कहलाते है
अर्थात
जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग वक्त द्वारा दूसरों के लिए या खुद के लिए किया जाता है, उसे पुरुषवाचक सर्वनाम कहते है।
जैसे –
✦ मैं, हम ( वक्ता द्वारा खुद के लिए )
✦ तुम और आप ( श्रोता अर्थात सुनने वाले के लिए )
✦ यह, वह, ये, वे ( किसी और के बारे में बात करने के लिए )
पुरुषवाचक सर्वनाम को निम्न उदाहरणों द्वारा समझा जा सकता है –
✦ वह होशियार बालक है।
✦ आप मुझे बहुत अच्छे लगते हो।
✦ मैं खाना खाना चाहती हूँ।
✦ तुम कहा गए थे ?
✦ आपका नाम क्या है ?
✦ वह क्या काम करता है।
✦ मैं पढ़ना चाहती हूँ।
✦ वह बहुत परिश्रमी है।
✦ वे सब अच्छे लोग है।
✦ वह गाना गाती है।
✦ आप जहां भी रहते है वहां खुशियाँ रहती है।
✦ यह मेरा विधालय है।
✦ मैं अपने घर जा रहा हूँ।
पुरुषवाचक सर्वनाम के भेद –
पुरुषवाचक सर्वनाम के भी तीन भेद होते है –
( क ) उत्तम पुरुष
( ख ) मध्यम पुरुष
( ग ) अन्य पुरुष