Skip to content

Vyanjan Sandhi : व्यंजन संधि – परिभाषा, नियम और उदाहरण

व्यंजन संधि की परिभाषा – व्यंजन में किसी व्यंजन या स्वर के मिलने से जो परिवर्तन होता है, उसे व्यंजन संधि ‘ कहते हैं ;

व्यंजन संधि के उदाहरण | Vyanjan Sandhi Ke Udaharan
  • जगदीश – जगत् + ईश
  • दिगम्बर – दिक् + अम्बर
  • वागीश – वाक् + ईश
  • दिग्बाज – दिक् + गज –
  • दिग्भ्रम – दिक + भ्रम
  • श्रीम‌द्भागवत् – श्रीमत् + भागव
  • उद्घाटन – उत् + धाटन
  • सदाचार – सत् + आचार

( क ) अनुस्वार का म हो जाता है।

उदाहरण

  • संचय – सम्+चय
  • भयंकर – भयम् + कर
  • शुभंकर – शुभम् + कर
  • संचार – सम् + चार
  • दीपंकर – दीपम् + कर
  • हिमंकर – हिमम् + कर
  • स्वयंवर – स्वयम् + वर
  • संक्षेप – सम् + क्षेप
  • संत्रास – सम् + तास
  • संरक्षण – सम् + रक्षण
  • संलाप – सम् + लाप
  • संतोष – सम् + तोष
  • संदिग्ध – सम् + दिग्ध
  • संपादक – सम् + पादक
  • संबंध – सम् + पंध
  • तीर्थकर – तीर्थम् + कर
  • संवेग – सम् + वेग
  • संहार – सम् + हार
  • संवाद – सम् + वाद
  • संसोधन सम् + सोधन
  • संसार- सम् + सार

( ख ) यदि विभिन्न वर्गों के पहले व्यंजन के बाद किसी वर्ग का तीसरा , चौथा या कोई अंत : स्थ व्यंजन आया हो तो वह अपने वर्ग के तीसरे या पाँचवें व्यंजन में बदल जाता है ;

उदाहरण

  • जगत्+नाथ= जगन्नाथ  (त्+ना=न्ना)
  • उत्+नति=उन्नति  (त्+न=न)
  • सत्+भावना=सद् भावना   (त्+भा=द् भा
  • उत्+घाटन=उद् घाटन  (त्+घा= दर घा)

( ग ) यदि किसी शब्द के अंत में त् आया हो और उसके बाद च या छ हो , तो त् बदलकर च् हो जाता है ;

उदाहरण

  • सत्+चरित्र=सच्चरित्र
  • जगत्+छवि=जगच्छवि
  • उत्+चारण=उच्चारण

( घ ) यदि पहले शब्द के अंत में त् और दूसरे शब्द के आरंभ में स हो तो त् ज्यों – का – त्यों रहता है ;

उदाहरण

  • सत्+साहस=सत्साहस
  • उत्+सर्ग=उत्सर्ग
  • सत्+सकल्प=सत्संकल्प
  • सत्+संगति=सत्संगति

( ङ ) यदि त् के बाद ज और ल आए हों तो त् बदलकर क्रमश : ज् और ल् हो जाता है ;

उदाहरण

  • सत्+जन=सज्जन
  • उत्+ज्वल=उज्जवल
  • उत्+लास=उल्लास
  • तत्+लीन=तल्लीन

व्यंजन संधि के उदाहरण :

  • सत् + धर्म = सद्धर्म
  • जगत् + नाथ = जगन्नाथ
  • अभी + सेक = अभिषेक
  • आ + छादन = आच्छादन
  • दिक् + गज = दिग्गज
  • सत् + जन = सज्जन
  • जगत + ईश = जगदीश
  • उत् + हार = उद्धार

” Dear Aspirants ” Rednotes आपकी तैयारी को आसान बनाने के लिए हर संभव कोशिश करने का पूरा प्रयास करती है। यहाँ पर आप भिन्न भिन्न प्रकार के टेस्ट दे सकते है जो सभी नए परीक्षा पैटर्न पर आधारित होते है। और यह टेस्ट आपकी तैयारी को और सुदृढ़ करने का काम करेगी। हमारे सभी टेस्ट निशुल्क है। अगर आपको हमारे द्वारा बनाये हुए टेस्ट अच्छे लगते है तो PLEASE इन्हे अपने दोस्तों, भाई, बहनो को जरूर share करे। आपको बहुत बहुत धन्यवाद।

  • NOTE :- अगर Mock Tests में किसी प्रकार की समस्या या कोई त्रुटि हो, तो आप हमे Comment करके जरूर बताइयेगा और हम आपके लिए टेस्ट सीरीज को और बेहतर कैसे बना सकते है इसलिए भी जरूर अपनी राय दे।

Share With Your Mates:-

Hindi

Maths

Reasoning

India GK

Computer

English

Rajasthan GK

NCERT

Recent Post