समास किसे कहते हैं | Samas Kise Kahate Hain

समास (Samas) : समास की परिभाषा (Samas Ki Paribhasha) – इस आर्टिकल में हम समास (Samas) , समास किसे कहते हैं, (Samas Kise Kahate Hain) समास की परिभाषा पढ़ेंगे। इस टॉपिक से सभी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते है।  हम यहां पर समास ( Samas) के सभी भेदों/प्रकार के बारे में सम्पूर्ण जानकारी लेके आए है। hindi में समास ( Samas) से संबंधित बहुत सारे प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं और राज्य एवं केंद्र स्तरीय बोर्ड की सभी परीक्षाओं में यहां से questions पूछे जाते है।  Samas in Hindi के बारे में उदाहरणों सहित इस पोस्ट में सम्पूर्ण जानकारी दी गई है।  तो चलिए शुरू करते है –

समास किसे कहते हैं | Samas Kise Kahate Hain

हिंदी भाषा के दो या दो से अधिक परस्पर संबंध रखने वाले शब्दों के मेल से बने नए शब्द को समास कहते है। सरल भाषा में समास का अर्थ होता है शब्दों का संक्षिप्तीकरण करना। 
अथवा
समास का अर्थ है – संक्षिप्त करना ‘ दही में डूबा हुआ बड़ा ‘ । इसको हम ‘ दहीबड़ा ‘ भी कह सकते हैं ।ऐसा कहने पर अर्थ में किसी तरह का परिवर्तन नहीं हुआ और शब्द संक्षिप्त भी हो गया ।
अथवा
दो या दो से अधिक शब्दों के योग से एक नए शब्द को बनाने की प्रक्रिया को समास कहते हैं ।
समास शब्द ‘सम्’ और ‘आस’ के संयोग से बना है, जहां ‘सम्’ का अर्थ समीप एवं ‘आस’ का अर्थ बैठाना होता है। अत: दो या दो से अधिक पदों के साथ प्रयुक्त विभक्ति चिह्नों या योजक पदों या अव्यय पदों का लोप कर नए पद की निर्माण प्रक्रिया को समास कहते हैं।

समास की परिभाषा | Samas Ki Paribhasha

समास की परिभाषा – दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए एक नवीन एवं सार्थक शब्द को समास कहते हैं। जैसे – माल को ढोने वाली गाड़ी – मालगाड़ी
अथवा
इसका शाब्दिक अर्थ होता है – छोटा रूप। अथार्त जब दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर जो नया और छोटा शब्द बनता है उस शब्द को समास कहते हैं।

समास के उदाहरण | Samas ke Udaharan

  • राजपुत्र – राजा का पुत्र ।
  • मूर्तिकार – मूर्ति बनाने वाला।
  • चरणकमल – कमल के समान चरण।
  • घुड़सवार – घोड़े पर सवार।
  • चित्रकार – चित्र बनाने वाला।
  • देशभक्त – देश का भक्त।
  • नीलकमल – नीला है जो कमल
  • दशानन -दस है आनन जिसके वह है – रावण
  • दही बड़ा -दही मे डूबा हुआ बड़ा
  • राजपुत्र – राजा का पुत्र
  • यथाक्रम -क्रम के अनुसार
  • आमरण -मरण तक
  • राहख़र्च – राह के लिये ख़र्च
  • जनप्रिय -जन क़ो प्रिय

दोस्तो हमने इस आर्टिकल में Samas in Hindi के साथ – साथ Samas kise kahate hain, Samas ki Paribhasha, Samas ke bhed के बारे में पढ़ा। हमे उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। आपको यहां Hindi Grammar के सभी टॉपिक उपलब्ध करवाए गए। जिनको पढ़कर आप हिंदी में अच्छी पकड़ बना सकते है।

यह भी पढ़े समास

अव्ययी भाव समास 
तत्पुरुष समास
कर्मधारय समास 
द्विगु समास 
द्वंद्व समास 
बहुब्रीहि समास

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *