Adhikaran Karak in Hindi – इस आर्टिकल में हम अधिकरण कारक किसे कहते हैं, अधिकरण कारक के भेद/प्रकार और उनके प्रकारों को उदाहरण के माध्यम से पढ़ेंगे। इस टॉपिक से सभी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते है। हम यहां पर Adhikaran Karak के सभी भेदों/प्रकार के बारे में सम्पूर्ण जानकारी लेके आए है। Hindi में Adhikaran Karak से संबंधित बहुत सारे प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं और राज्य एवं केंद्र स्तरीय बोर्ड की सभी परीक्षाओं में यहां से questions पूछे जाते है। अधिकरण कारक इन हिंदी के बारे में उदाहरणों सहित इस पोस्ट में सम्पूर्ण जानकारी दी गई है। तो चलिए शुरू करते है –
अधिकरण कारक किसे कहते हैं | Adhikaran Karak Kise Kahate Hain
अधिकरण कारक – अधिकरण का अर्थ है – क्रिया का आधार या आश्रय ।
संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से क्रिया के आधार , स्थान या समय का पता चले , उसे अधिकरण कारक कहते हैं ।
अधिकरण कारक का विभक्ति चिन्ह में, पै, पर / ऊपर आदि।
अधिकरण कारक की पहचान ‘किस पर, किस पे, किसमें’ आदि प्रश्नवाचक शब्द लगाकर भी की जा सकती है।
अधिकरण कारक की परिभाषा | Adhikaran Karak Ki Paribhasha
अधिकरण कारक की परिभाषा | Adhikaran Karak Ki Paribhasha
क्रिया जिस स्थान पर हो, उसे अधिकरण कारक कहते हैं।
अधिकरण कारक का विभक्ति चिन्ह में, पे, पर / ऊपर आदि।
में का अर्थ अन्दर या भीतर होता है तथा पर का अर्थ ऊपर होता है।
अधिकरण कारक के चिन्ह
अधिकरण कारक का विभक्ति चिन्ह में, पै, पर / ऊपर आदि।
में का अर्थ अन्दर या भीतर होता है तथा पर का अर्थ ऊपर होता है।
अधिकरण कारक के उदाहरण | Adhikaran Karak Ke Udaharan
✦ मीरा कुर्सी पर बैठी है ।
✦ राघव कक्षा में आ गया ।
✦ बस में भीड़ है ।
✦ बच्चा चारपाई पर बैठा है।
✦ हम छत पर जाते हैं।
अधिकरण कारक के 20 उदाहरण | Adhikaran Karak Ke 20 Udaharan
✦ कविता मैदान में खेल रही है।
✦ श्याम घर में है।
✦ घर पर माँ है।
✦ घर में दीपक जल रहा है ।
✦ गाड़ी में भीड़ है ।
✦ तुम्हारे घर पर चार मेहमान आये है।
✦ पानी में मछली रहती है।
✦ मैदान के मध्य बच्चे खेल रहे है।
✦ रीमा कुर्सी पर बैठी है ।
✦ मुकेश सुबह गंगा किनारे जाता है।
✦ सड़क पर गाड़ी खड़ी है।
✦ जब मैं घर में गया तो कोई भी नहीं था।
✦ पक्षी आकाश में उड़ रहे है ।
✦ मेज पर पेन रखा हैं।