Sambandh Karak : संबंध कारक की पर भाषा उदाहरण सहित – संबंध कारक

संबंध कारक ( Sambandh Karak ) : परिभाषा, भेद और उदाहरण | Sambandh Karak in Hindi – इस आर्टिकल में हम संबंध कारकसंबंध कारक किसे कहते हैं, संबंध कारक की परिभाषा, संबंध कारक के भेद/प्रकार और उनके प्रकारों को उदाहरण के माध्यम से पढ़ेंगे। इस टॉपिक से सभी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते है।  हम यहां पर Sambandh Karak ( संबंध कारक ) के सभी भेदों/प्रकार के बारे में सम्पूर्ण जानकारी लेके आए है। Hindi में Sambandh Karak ( संबंध कारक ) से संबंधित बहुत सारे प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं और राज्य एवं केंद्र स्तरीय बोर्ड की सभी परीक्षाओं में यहां से questions पूछे जाते है। संबंध कारक इन हिंदी के बारे में उदाहरणों सहित इस पोस्ट में सम्पूर्ण जानकारी दी गई है।  तो चलिए शुरू करते है –

संबंध कारक किसे कहते हैं | Sambandh Karak Kise Kahate Hain

संबंध कारक – संज्ञा या सर्वनाम का वह रूप जो हमें किन्हीं दो वस्तुओं के बीच संबंध का बोध कराता है,उसे संबंध कारक कहते हैं।
संबंध कारक की विभक्ति चिन्ह का, के, की, ना, ने, नो, रा, रे, री आदि हैं।

संबंध कारक की परिभाषा | Sambandh karak ki paribhasha

संबंध कारक की परिभाषा | sampradan karak ki paribhasha
संज्ञा अथवा सर्वनाम के जिस रूप से एक वस्तु का सम्बन्ध दूसरी वस्तु से जाना जाये, उसे सम्बन्ध कारक कहते हैं। 
संबंध कारक की विभक्ति चिन्ह का, के, की, ना, ने, नो, रा, रे, री आदि हैं।

संबंध कारक के उदाहरण | Sambandh Karak Ke Udaharan

✦ यह बालिकाओं का विद्यालय है।
✦ राजा दशरथ के चार पुत्र थे।
✦ रीना की बड़ी बहन स्कूल गई है।

संबंध कारक के अपवाद-

जहां पर कोई वस्तु किसी को सदा के लिए न दी जाए वहां पर संबंध कारक होता है।

जैसे-

✦ मैं धोबी को कपड़े देता हूं।
✦ रामअपने मित्र को पुस्तक देता है।

sambandh karak example

✦ मोहित की किताब मेज पर है।
✦ वह मुकेश का खिलौना है।
✦ अनीता का घर दूर है।
✦ वहश्याम की बेटी है।
✦ हर्ष का घर गांव में है।

संबंध कारक के उदाहरण | Sambandh Karak Ke Udaharan

✦ वहश्याम की बेटी है।
✦ अंशु की बहन आशु है।
✦ सीता ने मोबाइल फेंक दिया।
✦ यह बालिकाओं का विद्यालय है।
✦ राजा दशरथ के चार पुत्र थे।
✦ रीना की बड़ी बहन स्कूल गई है।
✦ सीता का भाई आया है।
✦ रहीम का मकान छोटा है।  
✦ माँ का सिर दर्द कर रहा है।
✦ वह अजय की गाड़ी है।
✦ महेश का घर गांव में है।

ये भी पढ़ें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *