Apadan Karak in Hindi – इस आर्टिकल में हम अपादान कारक किसे कहते हैं, अपादान कारक के भेद/प्रकार और उनके प्रकारों को उदाहरण के माध्यम से पढ़ेंगे। इस टॉपिक से सभी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते है। हम यहां पर Apadan Karak के सभी भेदों/प्रकार के बारे में सम्पूर्ण जानकारी लेके आए है। Hindi में Apadan Karak से संबंधित बहुत सारे प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं और राज्य एवं केंद्र स्तरीय बोर्ड की सभी परीक्षाओं में यहां से questions पूछे जाते है। अपादान कारक इन हिंदी के बारे में उदाहरणों सहित इस पोस्ट में सम्पूर्ण जानकारी दी गई है। तो चलिए शुरू करते है –
अपादान कारक किसे कहते हैं | Apadan Karak Kise Kahate Hain
अपादान कारक – अपादान का अर्थ है – अलग होना ।
जब संज्ञा या सर्वनाम के किसी रूप से एक वस्तु का दूसरी वस्तु से अलग होने का या तुलना करने का बोध होता है , उसे अपादान कारक कहते हैं ।
अपादान कारक का भी विभक्ति चिन्ह ‘से’ होता है। और ‘से’ चिन्ह करण कारक का भी होता है पर वहां इसका मतलब साधन से होता है।
यहां पर ‘से’ का मतलब किसी चीज से अलग होना दिखाने के लिए प्रयुक्त होता है।
अपादान कारक की परिभाषा | Apadan karak ki paribhasha
अपादान कारक की परिभाषा | Apadan karak ki paribhasha
संज्ञा के जिस रूप से किसी वस्तु के अलग होने का बोध होता है, उसे अपादान कारक कहा जाता है।
अपादान कारक का भी विभक्ति चिन्ह ‘से’ होता है। और ‘से’ चिन्ह करण कारक का भी होता है पर वहां इसका मतलब साधन से होता है।
यहां पर ‘से’ का मतलब किसी चीज से अलग होना दिखाने के लिए प्रयुक्त होता है।
अपादान कारक के उदाहरण | Apadan Karak Ke Udaharan
✦ श्याम बिल्डिंग से नीचे गिर गया।
✦ सीता के हाथ से रोटी गिर गई।
✦ चंद्रमा सूर्य से काफी दूर है।
✦ दुकानदार ने बोरी से चावल निकाला ।
✦ निशा पूनम से अच्छा गाती है ।
apadan karak examples in hindi
✦ मुझे सेर से दर लगता है।
✦ महेश छत से गिर गया।
✦ मानवी गाड़ी से गिर गई।
✦ मेरे हाथ से कल पेन गिर गया।
✦ चूहा बिल से बाहर निकला।
✦ पृथ्वी चन्द्रमा से बहुत दूर है।
✦ पेड़ से पत्ता टूटकर नीचे गिर गया।
✦ उसके हाथ से फ़ोन गिर गयी।
अपादान कारक के 20 उदाहरण | Apadan Karak Ke 20 Udaharan
✦ हिमालय से गंगा निकलती है।
✦ दूल्हा घोड़े से गिर पड़ा
✦ गंगा हिमालय से निकलती है।
✦ लड़का छत से गिरा है।
✦ पेड़ से पत्ते गिरे।
✦ आसमान से बूँदें गिरी।
✦ वह साँप से डरता है।
✦ राजा घोड़े से गिर पड़ा।
✦ चूहा बिल से बाहर निकला।
✦ महेश ने घड़े से पानी ढाला।
✦ कुत्ता छत से कूद पड़ा ।
✦ चूहा बिल से बाहर निकला।