Karan Karak in Hindi – इस आर्टिकल में हम करण कारक किसे कहते हैं, के भेद/प्रकार और उनके प्रकारों को उदाहरण के माध्यम से पढ़ेंगे। इस टॉपिक से सभी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते है। हम यहां पर Karan Karak के सभी भेदों/प्रकार के बारे में सम्पूर्ण जानकारी लेके आए है। Hindi में Karan Karak से संबंधित बहुत सारे प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं और राज्य एवं केंद्र स्तरीय बोर्ड की सभी परीक्षाओं में यहां से questions पूछे जाते है। करण कारक इन हिंदी के बारे में उदाहरणों सहित इस पोस्ट में सम्पूर्ण जानकारी दी गई है। तो चलिए शुरू करते है –
करण कारक की परिभाषा | Karan Karak Ki Paribhasha
जिस साधन से अथवा जिस संज्ञा के द्वारा क्रिया पूर्ण की जाती है, उस संज्ञा को ‘करण कारक’ कहते है। अर्थात जिसकी सहायता से कार्य पूर्ण होता है, वह ‘करण कारक’ कहलाता है। करण कारक के दो विभक्ति चिन्ह होते हैं- से और के द्वारा
करण कारक किसे कहते हैं | Karan Karak Kise Kahate Hain
करण कारक – करण का अर्थ साधन या माध्यम होता है ।
जिस रूप से क्रिया के करने के साधन का बोध हो उसे करण कारक कहते हैं।
करण कारक के दो विभक्ति चिन्ह होते हैं- से और के द्वारा
करण कारक के चिन्ह
करण कारक के चिन्ह – करण कारक के दो विभक्ति चिन्ह होते हैं- से और के द्वारा
करण कारक के उदाहरण | Karan Karak Ke Udaharan
✦ कल्पना ने पेन से लिखा ।
✦ नेहा ने घी से सब्जी बनाई ।
✦ रमेश सारी जानकारी पुस्तकों से लेता है I
✦ राम ने रावण को बाण से मारा
✦ निशा ने कलम से पत्र लिखा
✦ रमेश ने अपनी पत्नी के द्वारा खाना बनवाया।
करण कारक के अपवाद –
अगर किसी वाक्य में निम्नलिखित शब्दों का प्रयोग होता है तो वहां पर करण कारक होता है ।
✦ साथ की बात होने पर
✦ अंग भंग होने पर
✦ समय पूछने तथा बताने पर
करण कारक के 10 उदाहरण | Karan Karak Ke 10 Udaharan
✦ नविन गेंद से खेलता है।
✦ आदमी चोर को लाठी द्वारा मारता है।
✦ राहुल गाड़ी चलाता है।
✦ बच्चे गाड़ियों से खेल रहे हैं।
✦ हम कानों से सुनते है।
✦ पत्र को कलम से लिखा गया है।
✦ राम ने रावण को बाण से मारा।
✦ पवन सारी जानकारी पुस्तकों से लेता है।
✦ अजय कुल्हाड़ी से पेड़ काटता है।
✦ मुझसे यह खाना न सधेगा।