Sambodhan Karak : सम्बोधन कारक की परिभाषा, नियम और उदाहरण सहित – सम्बोधन कारक

Sambodhan Karak in hindi

सम्बोधन कारक ( Sambodhan Karak ) : परिभाषा, भेद और उदाहरण | Sambodhan Karak in Hindi – इस आर्टिकल में हम सम्बोधन कारक , सम्बोधन कारक किसे कहते हैं, सम्बोधन कारक की परिभाषा, सम्बोधन कारक के भेद/प्रकार और उनके प्रकारों को उदाहरण के माध्यम से पढ़ेंगे। इस टॉपिक से सभी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते है। हम यहां पर Sambodhan Karak ( सम्बोधन कारक ) के सभी भेदों/प्रकार के बारे में सम्पूर्ण जानकारी लेके आए है। Hindi में Sambodhan Karak ( सम्बोधन कारक ) से संबंधित बहुत सारे प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं और राज्य एवं केंद्र स्तरीय बोर्ड की सभी परीक्षाओं में यहां से questions पूछे जाते है। सम्बोधन कारक इन हिंदी के बारे में उदाहरणों सहित इस पोस्ट में सम्पूर्ण जानकारी दी गई है।  तो चलिए शुरू करते है –

सम्बोधन कारक किसे कहते हैं | Sambodhan Karak Kise Kahate Hain

संबोधन कारक – संज्ञा के जिस रूप से पुकारने और संकेत करने का ज्ञान होता है , उसे संबोधन कारक कहते हैं । जैसे – हे राम ! यह क्या हो गया ।
संबोधन कारक की पहचान करने के लिए ! इस चिन्ह का प्रयोग किया जाता है ।
संबोधन कारक का विभक्ति चिन्ह वाह, हाय, अरे आदि।

सम्बोधन कारक की परिभाषा | ambodhan Karak Ki Paribhasha

सम्बोधन कारक की परिभाषा | ambodhan Karak Ki Paribhasha
संज्ञा या सर्वनाम का वह रूप जिससे किसी को बुलाने, पुकारने या बोलने का बोध होता है, सम्बोधन कारक कहा जाता है ।
संबोधन कारक का विभक्ति चिन्ह वाह, हाय, अरे आदि।

सम्बोधन कारक के उदाहरण | Sambodhan Karak Ke Udaharan

✦ हे ! तुम क्या कर रहे हो
✦ अरे ! तुम अभी सो रहे हो।
✦ हे ! छात्रों अपना पाठ याद करो।
✦ वाह भाई ! तुमने तो कमाल कर दिया। 
✦ हाय अल्लाह ! कैसी मुसीबत आ गई ? 
✦ अरे ! यह चित्र तुमने बनाया है ? 

इन वाक्यों में वाह, हाय, अरे शब्द संबोधन के लिए प्रयुक्त हुए हैं । इसलिए ये संबोधन कारक हैं।

संबोधन कारक के 10 उदाहरण | Sambodhan Karak Ke 10 Udaharan

✦ हे राम ! बहुत बुरा हुआ।
✦ अरे राकेश ! तुम कब आये।
✦ हे राम ! यह क्या हो गया ।
✦ अजी ! सुनिए।
✦ हे इश्वर ! मेरे साथ ही ऐसा क्यों होता है।
✦ अरे भाई ! तुम तो बहुत दिनो बाद दिखे हो।
✦ हे ! छात्रों अपना पाठ याद करो।
✦ अरे ! यह चित्र तुमने बनाया है ? 
✦ हे भगवान ! अब क्या होगा।
✦ बच्चो ! पढ़ाई कर लो।
✦ अरे रोहन ! पानी तो पीला दे।
✦ भाईयों और बहनों ! ध्यान से सुनिए।
✦ हे भगवान ! हमे बचाओ।
✦ हे भगवान! उसके साथ ऐसा क्यों हुआ?

sambodhan karak ka example

✦ अरे मनोज ! तुम यहाँ कैसे?
✦ अजी ! सुनते हो क्या।
✦ अरे ! तुमने इतनी जल्दी इतना कार्य कैसे कर लिया?
✦ अरे राम ! जरा इधर आना।
✦ हे ईश्वर ! रक्षा करो।
✦ हे ईश्वर ! इन सभी नादानों की रक्षा करना।
✦ अरे ! आप आ गए।
✦ अरे राहुल ! तुम तो बहुत दिनों में आये।

ये भी पढ़ें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *