अलंकार की परिभाषा (Alankar ki paribhasha)
अलंकार की परिभाषा (Alankar ki paribhasha) – जिस प्रकार एक नारी अपनी शोभा को बढ़ाने के लिए आभूषणों को प्रयोग में लाती है, उसी प्रकार भाषा की शोभा बढ़ाने के लिए अलंकारों का प्रयोग किया जाता है।
अथवा
अलंकार का शाब्दिक अर्थ आभूषण, जिस प्रकार स्त्री की शोभा आभूषण से होती है उसी प्रकार काव्य की शोभा अलंकार से होती है अर्थात जो किसी वस्तु को अलंकृत करे उसे अलंकार कहते है।
अलंकार का अर्थ- आभूषण
‘ अलंकार शब्द की रचना ’ अलम् + कार के योग से हुई है।
अलम् का अर्थ होता है – ‘ शोभा ’
कार का अर्थ होता है – ‘ बढ़ाने वाला ’